Headlines

टीना डाबी के पूर्व पति अतहर आमिर एक बार फिर दूल्हा बन गए हैं,देखिये कितनी धूम-धाम से की है शादी.

अतहर आमिर आईएएस ऑफिसर टीना डाबी के पूर्व पति हैं,ये दोनों ही आईएएस टॉपर रहे हैं लेकिन इन दोनों ने कुछ समय पहले एक-दूसरे से तलाक लेने का फैसला कर लिया था,जिसके कुछ समय बाद टीना डाबी ने प्रदीप गावंडे के साथ दूसरी शादी कर ली. वहीं कुछ महीने पहले ही अहतर आमिर की सगाई की बात सामने आयी थी.बताया गया था कि जल्द ही अहतर आमिर कश्मीर की रहने वाली डॉ. मेहरीन काजी के साथ निकाह करेंगे.उसी के साथ इन दोनों की सगाई की कुछ तस्वीरें भी सामने आई थी जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुईं.उसी को लेकर कई लोगो के मन में ये सवाल भी आया था कि आखिर ये मेहरीन काजी हैं कौन,आइए जानते हैं इनके बारे में

हम आपको बता दें की डॉ.मेहरीन काजी सोशल मीडिया पर एक चर्चित हस्ती है इन्हें अक्सर ब्रांड्स का प्रचार करते हुए देखा गया है.दरअसल ये कश्मीर के श्रीनगर से ताल्लुक रखती हैं.ये एक मेडिकल डॉक्टर है.जो राजीव गाँधी कैंसर संसथान रिसर्च सेंटर दिल्ली में एक साईंटिफिक ऑफिसर के पद पर काम कर रहीं हैं.वहीं अतहर ही बात करें तो ये भी कश्मीर से ताल्लुक रखते हैं.इन दोनों की शादी की चर्चा काफी समय से हो रही थी लेकिन अब ये दोनों पूरी तरह से एक दूसरे के हो चुके हैं.

अतहर आमिर और डॉ. मेहरीन काजी अब शादी के बन्धन में बंध चुके हैं. इन दोनों ने अपनी शादी को बड़े ही धूम-धाम के साथ अंजाम दिया है.अतहर और मेहरीन दोनों सोशल मीडिया पर पहले से ही एक चर्चित जोड़ी बन चुके थे,वही अब इनकी शादी की तस्वीरों ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है.दरअसल अहतर ने अपने इन्स्टाग्राम अकाउंट पर अपनी शादी की एक क्लिप पोस्ट की है जिसमे वे बेहद अनोखे अंदाज़ में नजर आ रहें हैं. साथ ही ये दोनों लोगो से खूब तारीफें भी बटोर रहें हैं.

अतहर ने अपनी इस शादी में बेहद खूबसूरत शेरवानी पहनी है और मेहरीन काजी एक बेहतरीन डिज़ाइन के लहंगे में नजर आई है जो उन्हें एक जबदस्त लुक दे रहा है.आपको बता दें कि इन दोनों की शादी की ये तस्वीरें लोगो को काफी पसंद आ रहीं हैं.वहीं मेहरीन ने अतहर का नाम अपने हाथ पर उर्दू में लिखवाया है जो काफी अच्छी तरीके से नजर आ रहा है.हम इन दोनों की केमिस्ट्री को इनकी शादी की तस्वीरों में साफ़ देख पा रहें हैं.एक-दूसरे के साथ इनका बोंड काफी गहरा नजर आ रहा है.लोग इन्हें शादी की बधाई दे रहें हैं.