Headlines

10 Most Important WordPress Plugins Jo Aapke Blog Par Hone Chahiye

Important WordPress Plugins: Hello Friend’s आज के इस Article में हम Important WordPress Plugins के बारे में जानेंगे जिनका Use करके आप अपने Blogging को और भी ज्यादा Useful और आसान बना सकते हैं।

Important WordPress Plugins Information

Plugins WordPress के द्वारा Provide की जाने वाली एक ऐसी Facility है जिसका Use करके आप अपने Blog पर किसी भी चीज को आसानी से कर सकते हैं। आज WordPress पर इतने ज्यादा Plugins हैं कि लगभग किसी भी काम के लिए आपको 8-10 Plugins मिल जाते हैं।

क्योंकि ज्यादातर लोग Blogger से ज्यादा Best WordPress पर Blogging करना पसंद करते हैं क्योंकि यह थोड़ा Advance है और साथ ही SEO के Point of View से भी WordPress बहुत है।

अब अगर आप एक New Blogger हैं तो आपको यह पता होगा की आपको अपने Blog पर किन Facilities को Add करने से फायदा हो सकता है। इसलिए हम आपको 10 Important WordPress Plugins के बारे में बता रहे हैं जिनका Use करके आप अपने Blog को Safe कर सकेंगे और साथ ही अपने Blogging को ज्यादा बेहतर भी बना सकेंगे।

10 Most Important WordPress Plugins

01- Contact Form 7 (Important WordPress Plugins)

Contact Us Page Create करना किसी भी Blog के लिए Important होता है। क्योंकि Contact Us Page की Help से  ही लोग आसानी से आपसे Direct Contact कर सकते हैं। इसलिए WordPress Blog पर Contact Us Page का होना भी बहुत ज्यादा जरुरी होता है आप Contact Form 7 की Help से आसानी से अपना Contact Form Create कर सकते हैं और अपनी Requirement के According जरुरी Information भी आप अपने Sender से ले सकते हैं।

02- Google Analytics (Important WordPress Plugins)

Website पर Traffic को Check करना जरुरी होता है लेकिन उससे भी ज्यादा जरुरी होता है यह जानना की आपके Website के किस Article पर सबसे ज्यादा Traffic Increase हो रहा है क्योंकि तभी आप उस Topic पर Multiple Articles को Create करके अपने Blog को अधिक Popular बना सकते हैं।

For Example: जब आप एक Blog Create करते हैं तो उस Blog पर Different Topics पर Articles Publish करते हैं लेकिन उनमे से कुछ Articles पर Traffic अधिक होता है। इससे पता चलता है की आपके Blog पर लोग किस तरह के Content को Read करना ज्यादा पसंद करते हैं और आप उस चीज का फायदा उठा सकते हैं।

इसलिए Google Analytics Tools आपकी Help करता है जिससे आप आसानी से Google Analytics Account के साथ अपने WordPress Blog को Add कर सकते हैं और अपने Blog पर आने वाले Traffic को अच्छी तरह से Analyze कर सकते हैं।

03- One Signal Push Notification

यह Plugin आपको आपके Website पर Traffic को Increase करने में आपकी बहुत ही ज्यादा Help करता है। क्योंकि One Signal Push Notification Plugin आपके Blog पर Popup की तरह Show होता है और Users उस Notification को Allow कर सकते हैं। जिससे जब भी आप अपने Blog पर किसी Article को Publish करते हैं तो आपके Readers के Browser पर Notification Show होती है और वह आपके Blog पर उस Notification पर Click करके Visit कर लेते हैं। जिससे आपके Latest Articles पर बहुत ही ज्यादा Traffic Increase हो जाता है।

04- Wordfence Security (Important WordPress Plugins)

यह Plugin आपकी Website को Secure करने में आपकी Help करता है। क्योंकि बहुत सारे लोग कभी-कभी किन्हीं कारणों से आपकी Website को Hack करने की कोशिश करते हैं या आपकी Website पर Malware Attack होता है तो उस Condition में यह Plugin आपकी Website को Secure करता है। इसलिए आप Wordfence Security Plugin को अपने Blog पर Add करके इस तरह की चीजों से बच सकते हैं।

इसके साथ ही Wordfence Security Plugin आपको कुछ Other Facilities भी Provide करता है जैसे Website का backup download करना इत्यादि।

05- WP Super Cache (Important WordPress Plugins)

यह Plugin आपके Website की Loading Speed को बनाए रखने में आपकी Help करता है जिससे आपकी Website Internet पर तेजी से Open हो सके और आपको अच्छा Traffic मिल सके।  इसके साथ ही WP Super Cache Plugin को Add करने से यह आपकी Image को भी Compress करता है जिससे आपके Images की Size Reduce होती है और आपकी Website तेजी से Load हो जाती है।

06- Yoast SEO (Important WordPress Plugins)

यह Plugin आपको Website पर On Page SEO करने में आपकी बहुत  ही ज्यादा Help करता है। इस Plugin के Through आप अपने Blog पर किसी भी Keyword की Density को आसानी से Analyze कर सकते हैं की By Mistake आपके Article पर Keyword Density बहुत ज्यादा तो नहीं हो गयी है क्योंकि ऐसा होने पर आपका Article Search Engine पर Crawl नहीं कर पाता है।

इसके साथ ही यह आपके Article पर Complete On Page SEO करने में आपकी Help करता है और साथ ही Readability को Increase करने में भी आपकी Help करता है। जिससे आपके Readers आसानी से आपके Article को Read कर सकें और समझ सकें।

07- WP Edit (Important WordPress Plugins)

यह तो सभी कहते हैं कि WordPress Blogger से ज्यादा Best Blogging Platform है क्योंकि यहाँ आपको आपके जरुरत की सभी चीजें आसानी से मिल जाती है। WP Edit आपको लगभग वह सभी चीजें Provide करता है जिनकी जरुरत आपको Article Write करते समय पड़ सकती है।

For Example: Different Fonts, Symbols, Emoji, Table etc.

यह सभी चीजें आपको इस एक Plugin को अपने WordPress Blog पर Install करने पर मिल जाती है जिससे आप अपने Article को और भी ज्यादा Attractive बना सकते हैं।

08- Akismet (Important WordPress Plugins)

Akismet Plugin आपको WordPress Install करने के साथ ही मिल जाता है और यह Plugin आपके Blog पर आने वाले Comments को Check करता है जिससे आप Spam Commenting से बच सकते हैं। Internet पर बहुत सारे लोग अपने Blog के लिए Backlinks Create करना चाहते हैं जिसके लिए वह आपके Blog पर Comments के Through Backlinks Create करने की कोशिश भी करते हैं।

अब ऐसे में कुछ ऐसे भी लोग होते हैं जो कि Spam Comment के Through आपके Blog पर Invalid Comment करके Backlinks Create करते हैं। इसलिए आपको इस Plugin को Un-Install बिलकुल नहीं करना चाहिए और समय-समय पर इस Plugin को Update करते रहना चाहिए जिससे आपका Blog Spam Commenting से बच जाता है।

09- Jetpack (Important WordPress Plugins)

Jetpack Plugin आपके Blog पर Traffic Details Check करने के लिए Use किया जाता है जिससे आप अपने Website पर Traffic Details निकाल सकते हैं और साथ ही इस Plugin का Use करके आप अपने Blog पर Post होने वाले Articles को Direct Social Media Account पर Share  भी कर सकते हैं।

जब आप अपने Website से किसी Article को Social Media पर Share करते हैं तो आपको जो Backlink मिलता है उसकी Quality अधिक होती है और वह ज्यादा Valuable होता है।

10- WP Smush (Important WordPress Plugins)

WP Smush Plugin WordPress Blog पर Upload होने वाली Image को Compress करता है वह भी बिना उस Image की Quality को नुक्सान पहुंचाए जब हम किसी Tool की Help से Image को Compress करते हैं तो हमारे Image की Size Reduce होती है और Image की Quality को कोई फर्क नहीं पड़ता लेकिन जब हम ऐसा अपने सभी Articles के साथ करते हैं तो हमें हमारी Image पर थोड़ा ज्यादा Time Spend करना पड़ता है।

ऐसे में आप सिर्फ WP Smush Plugin को अपने WordPress Blog पर Install करके अपना Time Save कर सकते हैं और अपने Blog पर Upload होने वाली Images को Compress करके अपने Blog की Loading Speed को Maintain रख सकते हैं।

In Conclusion:

हमने इस Article में जितने Plugins के बारे में आपको बताया है वह सभी किसी एक Purpose के लिए Use किये जाते हैं और हमने अपनी Knowledge के According आपको Plugins Suggest किये हैं लेकिन अगर आपको उसी काम के लिए कोई और बेहतर Plugin मिलता है तो आप उसे भी Use कर सकते हैं।