Smart Phone Ke Battery Backup: Hello Friend’s आज के इस Article में हम आपको बताने वाले हैं कि आप अपने Smart Phone or Android Phone के Battery Backup को किस प्रकार बढ़ा सकते हैं। जिससे आपका Phone अधिक समय तक आपका साथ दे सके।
Smart Phone Ke Battery Backup
आज के समय में लगभग सभी लोग Smart Phone Use करते हैं और लगभग सभी लोग Smart Phone Ke Battery Backup को लेकर परेशान भी होते हैं, क्योंकि Smart Phones की Battery बहुत ही जल्दी Discharge हो जाती है। जिस कारण कई बार जरुरत के समय हमारा Smart Phone हमारा साथ छोड़ देता है और हमें उसे Use करने के लिए पहले Charge करना होता है।
लेकिन क्या आपको पता है कि आखिर Smart Phone Ke Battery Backup इतने कम क्यों होते हैं ?
नहीं, तो हम आपको बता देते हैं, Actually Smart Phone के Advance होने के साथ-साथ इनके बहुत सारे Features भी Advance होते हैं जिस कारण आपका Smart Phone ज्यादा Power लेता है और जैसा की Smart Phone को Power उसकी Battery से ही मिलती है जिससे आपके Smart Phone Ke Battery Backup कम हो जाता है और आपका Phone बहुत ही जल्दी-जल्दी Discharge होने लगता है।
Smart Phone Ke Battery Backup को बढ़ाने के लिए इन 10 Tips को Follow कर सकते हैं जिससे आपके Smart Phone की Battery अधिक चलेगी और आपको अच्छा Battery Backup भी मिलने लगता है।
10 Tips Smart Phone Ke Battery Backup Ko Kaise Badhaye
Normally Smart Phone Ke Battery Backup को बढ़ाने के बहुत सारे तरीके हैं लेकिन यह 10 सबसे ज्यादा Important हैं, क्योंकि इन्ही के वजह से सबसे ज्यादा आपके Smart Phone की Battery Use होती है तो अगर आप इन्हे कम कर दें तो आपके Phone का Battery Backup भी बढ़ जाता है।
01- Never Charge your Full Battery
अब यह बात सुनने में थोड़ी सी अजीब है लेकिन Smart Phone के Battery के जल्दी Discharge होने का सबसे बड़ा Reason उसके Full Charge होना ही है।
सभी Smart Phone के अंदर लिथियम आयन बैटरी या लिथियम पॉलिमर बैटरी लगी होती है। अब इस Battery की सबसे ख़ास बात यह है कि अगर आप इस Battery को अधिक Charge करते हैं, अर्थात 100% Charge करते हैं या कम होने पर भी Use करते हैं जैसे आपकी Smart Phone की Battery 20% से भी कम बची है और फिर भी आप अपने Smart Phone को Use करते हैं, तो आपके Smart Phone की Battery ख़राब होने लगती है।
इसलिए आपको Phone Charge करते समय इस बात का ध्यान रखना है कि आपका Phone 100% Charge ना हो और कम से कम 20% Battery बचने पर ही उसे Charge कर लें।
अन्यथा आपके Smart Phone की Battery कमजोर हो जाएगी और जल्दी Discharge होने लगती है।
02- Don’t Use Heavy Android Apps
Android Phones को रखने पर हम सभी बहुत सारे Android Apps को अपने Smart Phone में Install कर देते हैं जिसमे बहुत्त सारे Apps का हम Use करना बंद कर देते हैं या कुछ ऐसे Apps को Install कर देते हैं जो की बहुत ही ज्यादा Heavy होते हैं।
अब Android Apps Run होने के लिए आपके Phone की Battery और Ram का Use करते हैं इसलिए ज्यादा Heavy App की वजह से कई बार आपका Phone Hang होने लगता है और साथ ही आपके Smart Phone की Battery जल्दी Discharge होने लगती है।
Heavy App Se Kaise Bache
बहुत सारे जरुरी Apps Heavy होते हैं और उनका Lite Version Available नहीं होता है इसलिए आप उन Apps को काम ख़त्म हो जाने के बाद Un-Install कर दें।
Note: जब आपको लगे की आगे चल कर आपको उस App की जरुरत नहीं होगी।
इसके साथ ही जिन Android Apps के Lite Version Available हैं, आप उनके Lite Version को ही Use करें जैसे Facebook, Messenger, Google Chrome इत्यादि। यह सभी ऐसे Android Apps हैं जो की हम अपने Daily Life में Daily Use करते हैं। लेकिन इन सभी Apps के आपको Lite Version भी मिल जाते हैं इसलिए आप उन्हें ही Use करें।
Reason
Lite Version App Run होने के लिए कम Power और Ram का Use करते हैं, जिससे आपके Smart Phone की Battery अधिक देर तक चल जाती है।
03- Don’t Use Your Phone on Charging
कई बार हम अपने Smart Phone को Charge पर लगा कर ही Use करने लगते हैं। जिस कारण आपने देखा होगा की आपका Smart Phone गर्म होने लगता है।
क्योंकि उस वक़्त एक तरफ आपके Phone की Battery Charge होती है और दूसरी तरफ Battery ख़त्म भी होती हैं जिससे Balance करने के लिए आपका Smart Phone अधिक Power का Use करता है।
अब जैसा की हमने आपको पहले भी बताया था की Smart Phone को Power उसके Battery से ही मिलती है जिसकी वजह से सारा Load आपके Smart Phone की Battery पर आ जाता है और आपके Phone की Battery जल्दी ख़राब भी होने लगती हैं।
इसलिए Charge करते वक़्त अपने Smart Phone का इस्तिमाल करने से बचें।
Note: Smart Phone को Charge में लगाकर Use करने से कई बार Phone Battery के फटने के Chances भी अधिक बढ़ जाते हैं जिससे दुर्घटना होने की आशंका भी बढ़ जाता है।
04- Always Update Your Android Apps
Smart Phone में ज्यादा Battery Apps की वजह से ही कम होती हैं जैसे, जब आप किसी App को Use करते हैं तो आपने देखा होगा की आपको कई बार उन्हें Update करने को कहा जाता हैं।
अब Smart Phone के Apps को Update करने के भी दो फायदे होते हैं-
- आपको Latest Features को Use करने में आसानी हो जाती है।
- आपके Smart Phone की Battery भी अधिक चलती हैं।
क्योंकि Old Updated Apps ना सिर्फ आपके Ram को अधिक Use करते हैं बल्कि आपके Battery को भी कम कर देते हैं। इसलिए हमेशा अपने Android Apps को Update कर दें और Un-Necessary (फ़ालतू) Apps को Un-install कर दें।
05- Brightness Settings
Smart Phone की सबसे ख़ास बात यह कि आप उसके Brightness को आसानी से बढ़ा और घटा सकते हैं। लेकिन कई बार हम सभी उसे Auto Select कर देते हैं, जिस कारण हमारा Phone ज्यादातर High Focus Produce करता है, और अधिक Battery को सोख्ता है।
इसलिए आप हमेशा अपने Smart Phone की Brightness को कम रखें और सिर्फ जरुरत पड़ने पर ही उसे बढ़ाएं जिससे आपके Smart Phone की Battery अधिक देर तक चल सकती है।
06- Background Apps
अब Background Apps से हमारा मतलब उन Apps से है जिन्हें हम इस्तिमाल करने के बाद बंद नहीं करते और दूसरे Apps या Features को इस्तिमाल करने लगते हैं। ऐसे में जिन Apps को हमने पहले Open किया था वह अभी भी Run हो रहे होते हैं।
जबकि आप जानते हैं कि Android Apps Run होने के लिए आपके Phone की Ram और Battery का Use करते हैं, तो आपको यह भी पता हैं की इस वजह से भी आपके Phone की Battery बहुत ही जल्दी ख़त्म हो जाती हैं।
इसलिए आप उन सभी Apps को अच्छी तरह से Close कर दें, जिन्हे आप फ़िलहाल Use ना कर रहे हों क्योंकि ऐसा करने से आपके Phone की Battery कम खर्च होगी और अधिक देर तक चल जाएगी।
07- Sound Plus Vibration
किसी भी Mobile Phone की Battery के जल्दी ख़राब होने की सबसे ख़ास वजह Vibration होता है, क्योंकि Vibration Mode में आपका Phone बहुत ही अधिक मात्रा में आपकी Battery को Use करता है।
हम सभी ज्यादातर अपने Phone को Sound Plus Vibration Mode में ही रखते हैं, जिस कारण हमारे Phone पर जब भी कोई Call करता है, तो हमारे Phone की Battery अधिक खर्च होती है और जल्दी ख़राब भी हो जाती हैं।
इसलिए जब आपको जरुरत ना हो तो अपने Smart Phone को Sound Mode पर ही रखें जिससे आपके Smart Phone की Battery Life अधिक बढ़ जाती है और आपका Smart Phone अधिक देर तक चलता है।
08- Power Saving Mode
लगभग सभी Smart Phones के अंदर Power Saving Mode का Feature Available होता है, जो की आपके सरे Extra Features, Sound, Light, Apps को बंद कर देता हैं या कम कर देता हैं जिससे आपके Smart Phone की Battery कम खर्च होती है और अधिक देर तक चल जाती है।
इसलिए जरुरत ना होने पर आपको अपने Smart Phone को Power Saving Mode पर रख देना चाहिए, जिससे जरुरत के वक़्त आपके पास पर्याप्त मात्रा में Battery Available हो, और ऐसा करने से आपकी Smart Phone की Battery Life भी अधिक बढ़ जाती है।
09- Close Auto Sync Feature
Auto Sync Features को हमेशा ही बंद करके रखना चाहिए, क्योंकि हमारे Smart Phone में बहुत सारे Android Apps Install होते हैं जो की Auto Sync की वजह से बार-बार Auto Refresh हो जाते हैं, जिस कारण हमारे Smart Phone की Ram और Battery का अधिक इस्तिमाल होता है और Battery जल्दी ख़त्म हो जाती है।
आप Auto Sync Feature को Off करके भी अपने Smart Phone की Battery को अधिक खर्च होने से बचा सकते हैं।
10- Screen Light out Timing
Smart Phone और Normal Phone दोनों में ही आपको Screen Lighout का Option दिया गया होता है। जिससे आप यह एक निश्चित समय तक के लिए आपके Display को On रख सकते हैं।
ऐसे में कई हम उसके Time को अधिक समय तक के लिए Set कर देते हैं जिससे जब हम आपने Phone को रख देते हैं तब भी उतने समय तक हमारे Smart Phone की Screen On ही रहती है। जिस कारण हमारे Smart Phone की Battery अधिक खर्च हो जाती है।
Kaise Bachen
Screen Light Out की Problem से बचने के भी दो तरीके होते हैं-
- जब भी आपके Smart Phone का काम ना हो तो उसे Lock कर दें जिससे Automatic ही आपकी Screen भी Off हो जाती है।
- आप Screen Light Out की Timing को कम कर सकते हैं जिससे कम समय में ही आपके Smart Phone की Screen Automatic ही उतने समय के बाद Off हो जाती है जैसे 10 Sec, 15 Sec इत्यादि।
In Conclusion of Smart Phone Ke Battery Backup
Smart Phone रखना और उसे Use करना हम सभी को पसंद होता है लेकिन इसी वजह से हमारे Smart Phone की Battery भी अधिक खर्च हो जाती है लेकिन हमने ऊपर आपको जिन 10 Tips के बारे में बताया है अगर आप उन्हें Use करते हैं तो जरुरी है कि आप अपने Smart Phone की Battery को ना सिर्फ ज्यादा देर तक Use कर सकेंगे बल्कि आपके Smart Phone की Battery जल्दी ख़राब भी नहीं होती है।