Headlines

11 Best Tips Post Kaise Banate Hain Post Kaise Likhe

Post Kaise Banate Hain, Post Kaise Likhe आज के इस आर्टिकल में हम जानेंगे कि एक SEO Friendly Post Kaise Likhe अपने ब्लॉग के लिये । आज आप जानेंगे कि Blog के लिए Post Kaise Banate Hain ? ब्लॉग बनाने के बाद आगर आपको नही पता कि Blog Me Kya Likhe, Article Kaise Likhe तो ये पोस्ट आपकी मदद करेगा ।

दोस्तो Blogging करने के लिए ब्लॉग बनाने के बाद हम उसकी Design करते हैं । हम उसका अच्छा सा SEO भी करते हैं । लेकिन अगर हमें यही नही पता कि एक SEO Friendly Post Kaise Likhe और Post Kaise Banate Hain तो फिर हमारे ब्लॉग का रैंक करना मुश्किल है ।

आज मैं आपको Blog Ke Liye Post Kaise Likhe और Post Kaise Banate Hain के बारे में बताने वाला हूँ । यहाँ मैं आपको कुछ Points बता देता हूँ जिनका ध्यान आपको Blog Ke Liye Post Kaise Likhe या Post Kaise Banate Hain मेंं रखना है । तो आइए बिना समय बर्बाद किये जानते हैं –

Post Kaise Likhe ( पोस्ट कैसे लिखे ) :-

1. Make A Title
2. Choose A Keyword
3. Choose Some Releted Keywords
4. Write A Unique Content
5. Place Keywords
6. Use KeyWords In Tital Tag & H2, H3
7. Create A Meta Description For Header
8. Use Thumbnail For Post
9. Use Images Between Post
10. Check Grammar
11. Use Paragraphs

Post Kaise Banate Hain ( पोस्ट कैसे बनाते हैं ?):-

Post Kaise Banate Hain या Post Kaise Likhe इसके बारे में जानने के लिए नीचे दिए Steps आपकी मदद करेंगे । तो आइए जानते हैं कि Post Kaise Banate Hain या Post Kaise Likhe –

1. Make A Title :-

Post Kaise Likhe ये Post Kaise Banate Hain तो Blog Post Likhne Ke Liye ब्लॉग पोस्ट के लिए एक अच्छा सा Title चुनना बहुत आवश्यक है । पोस्ट का Title SEO Friendly होना जरूरी है । इसलिए आप अपने Title में अपना कीवर्ड इस्तेमाल करें । औऱ जहां तक हो सके आप अपने कीवर्ड को अपने टाइटल के शुरुआत में रखें । ब्लॉग पोस्ट के टाइटल की लेंथ 55 से 65 Charector के बीच मे ही रखें । जैसे https://todayreport.co.in/url-rewrite-kaise-kare/

अगर आप कोई ज्यादा लेंथ का टाइटल चुनते हैं तो वो खोज रिजल्ट में अच्छे से दिखेगा नही । और आपके पोस्ट को रैंक करने में दिक्कत होगी । जैसे https://yourblog.com/aap-itni-length-ka-topic-kabhi-bhi-na-likhe-ye-seo-friendly-nahi-hai/
तो जैसा कि आप समझ ही गए होंगे कि Title अच्छा सा आकर्षक होना चाहिये और लेंथ भी छोटी होनी चाहिए । तो Post Kaise Likhe या Post Kaise Banate Hain में सबसे पहला Point उसका Title है

2. एक Keyword चुनें :-

SEO Fiendly Post Kaise Likhe Ya Post Kaise Banate Hain, आप जिस Topic पर अपना Content लिखते है वो किसी एक वजह से लिखा जाता है और वो है कीवर्ड । अपने कंटेंट को लिखने से पहले आप उस से संबंधित कीवर्ड को खोज ले । क्योंकि बिना कीवर्ड के कंटेंट लिखना बेकार है । वो कभी भी रैंक नहीं कर सकता । अगर आपको नहीं पता कि Keywords Kya Hai ? Keyword Research Kaise Kare ? तो इसके लिए आप हमारे आर्टिकल को पढ़ सकते हैं जो हमने कीवर्ड्स के ऊपर लिखा है ।

3. Choose Some Releted Keywords :-

आप जो कीवर्ड लेकर आर्टिकल् लिखते हैं उसी कीवर्ड से सम्बंधित आपको 3 से 4 कीवर्ड्स और भी अपने पोस्ट में इस्तेमाल करने हैं । जिनको हम Synonyms कहते हैं । कई बार होता क्या है कि जैसे ब्लॉग का Tag रैंक कर जाता है उसी प्रकार हो सकता है आपका मुख्य कीवर्ड रैंक की बजाय आपका दूसरा कोई कीवर्ड रैंक हो जाये । इसलिए आप अपने मुख्य कीवर्ड के साथ कुछ और कीवर्ड्स का भी इस्तेमाल अपने Blog Post Likhte Samay करें ।

4. Write A Unique Content :-

SEO Friendly Post Kaise Likhe, जो लेख आप लिख रहे हैं उसका कंटेंट एकदम नया होना चाहिए मतलब कि कहीं से कॉपी किया हुआ ना हो । क्योंकि अगर आप कहीं दूसरी वेबसाइट या ब्लॉग से कोई भी कंटेंट को कॉपी करके इस्तेमाल करेंगे तो गूगल का Plugrism टूल उसको ढूंढ लेगा की जो कंटेंट आपने डाला है वो कॉपी किया गया है । ऐसे में गूगल आपकी वेबसाइट को ब्लॉक कर देगा । इसलिए कभी भी ऐसी गलती ना करें । Post Kaise Banate Hain.

अगर आपके पास ज्यादा जानकारी नही है तो आप दूसरे ब्लॉग पर जाकर पढ़े और फिर वहां से जो भी आप समझते हैं। मतलब जैसे आप एक टॉपिक को अगर 5-6 वेबसाइट पर जाकर पड़ते हैं और फिर उस पर आर्टिकल लिखते हैं तो आपके पास उसकी जानकारी अच्छे से हो जाती है । ऐसे में आप अपनी भाषा, अपने विचारों में वो सब लिख सकते हैं और वो कॉपीराइट भी नही माना जाता ।

5. Keyword Place करें (Post kaise Banate Hain) :-

आपको अपने Blog Post Me Keyword Kaha Paste करें इसके बारे में जानना भी बहुत आवश्यक है ।
कीवर्ड को उसकी Density के अनुसार रखना पड़ता है । एक Ideal कीवर्ड की Density 1% से 3℅ तक Best Article On Google Search Console Kya Hai ? होती है । अपने कीवर्ड को First Paragraph में Middle में और आखिर पोस्ट के अंत मे रखना होता है । कीवर्ड को Headings H1, H2, H3 और H4 में भी डालना जरूरी है । ज्यादा जानकारी के लिए आप Keyword Research कर सकते हैं ।

6. कीवर्ड का इस्तेमाल Headings में करें (Post Kaise Banate Hain) :-

जैसा कि हम आपको बता चुके हैं कि अपने Focus Keyword को H1, H2, H3 और H4 में रखना जरूरी है । कीवर्ड पोस्ट की Body में भी Implement होना चाहिए । हैडिंग्स में कीवर्ड SEO के लिए बहुत फायदेमंद होता है ।

7. Post के लिए Meta Description :-

Post Kaise Likhe या आप जो पोस्ट लिख रहे हैं Post Kaise Banate Hain उसके लिए एक Meta Description तैयार करना होता है । ये आपकी SEO की सेटिंग्स पर निर्भर करता है । अगर आपने SEO की सेटिंग By Default Meta Description कर रखी है तो आपका SEO Plugin अपने आप आपके First Paragraph से मेटा डिस्क्रिप्शन Creat कर देता है । लेकिन अगर आप अलग पोस्ट के लिए मेटा डिस्क्रिप्शन बनाते हैं तो अच्छी बात है । आप अपने हिसाब से 160 words में मेटा तैयार कर सकते हैं । इसकी लिमिट 160 Words से ज्यादा कभी ना रखें ।

8. पोस्ट के लिए Thumbnail बनाएं :-

अपने पोस्ट के लिए एक Thumbnail तैयार करें । Thumbnail से पता चलना चाहिए कि पोस्ट में किस तरह का कंटेंट है । Thumbnail आकर्षक होना चाहिये । Thumbnail बनाने के लिए PicsArt जैसे Apps का इस्तेमाल करके बना सकते हैं ।
सभी पोस्ट के लिए Thumbnail का Hight और Width एकसमान होना जरूरी है । और साथ ही पोस्ट के Thumbnail को Alt Attributes करना भी जरूरी है ।

9. पोस्ट में Images का इस्तेमाल :-

एक एसईओ SEO Friendly पोस्ट के लिए जरूरी है कि आप अपने पोस्ट में Images का उपयोग करें । मतलब की आप जिस Topic पर कंटेंट लिख रहे हैं उसको अपने पाठक को समझाने के लिए Images बहुत जरूरी हैं । जैसे अगर आप कोई Plugin Setup पर पोस्ट लिख रहे हो तो Images का होना बहुत जरूरी होता है । क्योंकि जो Settings आप करके दिखाओगे वो Images के जरिये सबसे आसान रहता है । आपके Visitors को आर्टिकल समझने में आसानी हो जाएगी ।
अपने सभी पोस्ट्स के Alt सेक्शन में अपना Focus Keyword जरूर डाले ।

10. Check Grammer ( पोस्ट कैसे बनाते हैं ) :-

कई बार पोस्ट लिखते समय हम Grammer की गलती कर देते हैं । इसका Google Search Engine Optimization पर अच्छा Effect नही पड़ता । और सबसे Bad Impact अगर आपने अपने Tital Tag में गलती किया है तो उसका पड़ता है । क्योंकि Google Confuse हो जाता है कि आप क्या कहना चाह रहे हैं । इसलिए अपने आर्टिकल को Publish करने से पहले अपने Words की Spellings जरूर चेक करलें ।

11. Paragraph और Linking :-

Post Kaise Banate Hain को समझने के लिए Content अगर ज्यादा बड़ा है जैसे 1000+ Words का तो उसको Paragraph में लिखें । छोटे – छोटे Paragraph पढ़ने में आसान हो जाते हैं । अगर आपने 1 या 2 Paragraph में पूरा Content लिख दिया तो फिर उसको आपका Visitors कभी पूरा नही पढ़ पाएगा । ये एक Psychological Effect है । इसलिए Paragraph का इस्तेमाल करें ।
और साथ ही अपने पोस्ट में External Link और Outbound Link का इस्तेमाल करें । External Link वो होते हैं जो आपके बाकी के पोस्ट पर आपके User को ले जाएंगे । औऱ Outbound लिंक एक नए पेज में कोई दूसरी वेबसाइट का लिंक होता है । इनका इस्तेमाल भी पोस्ट लिखते समय करें ।

आपने जाना कि Blog Ke Liye Post Kaise Banate Hain, अब आप समझ गये होंगे कि Post Kaise Likhe, Blog Post Kaise Likhe, SEO Friendly Post Kaise Likhe, Article Kaise Likhe. हम उम्मीद करते हैं जानकारी जो हम देते हैं आपको अच्छी लगी । हमे Comments करके अपने सुझाव हमे बताये ।