अक्सर लोग अपनी जमा पूंजी को बैंक में जमा कर देते हैं ताकि उनका पैसा सुरक्षित रहे लेकिन आज के समय में बैंक भी अपनी जिम्मेदारी सही से नही निभाती हैं. इसका जीता जागता उदाहरण कानपुर में देखने को मिला है. जी हाँ कानपुर की पंजाब नेशनल बैंक से बेहद ही अजीब मामला सामने आया है जहाँ बैंक की लापरवाही से लाखों रूपये के नोट बक्शे में पड़े पड़े सड़ गए. आइये बताते हैं क्या पूरा माजरा..
जानकारी के लिए बता दें कानपुर शहर के पांडू नगर की पंजाब नेशनल बैंक में बैंक कर्मियों की बड़ी लापरवाही सामने आई है. जनता अपना पैसा बैंक में इसीलिए रखती है ताकि उनका पैसा सुरक्षित रहे लेकिन आपके पैसे को बैंक कर्मी कितनी जिम्मेदारी से रखते होंगे ये आपको पता चलेगा. जी हाँ बैंक में बक्शे में रखे 42 लाख रूपये के नोट बैंक कर्मियों की लापरवाही से सड़ गए. अब इसका कौन जिम्मेदार है और क्या होगा यही आपके मन में चल रहा होगा.
दरअसल तीन महीने पहले इन नोटों को बैंक में बक्शे में भरकर रखा गया था इसी दौरान पता नहीं ऐसा क्या हुआ कि किसी वजह से बक्शे के अंदर पानी चला गया था. बैंक कर्मियों ने ऊपर के नोटों पर तो ध्यान दिया लेकिन उन्होंने कभी नीचे के नोट नहीं देखे उन्हें लगा था कि पानी सूख गया होगा. बताया जा रहा है कि बैंक की तिजोरी में जगह नहीं बची थी जिसके चलते कैश को बक्शे में रखा गया था. अब बक्शे के अंदर पानी जाने से 42 लाख की करेंसी गल गयी और सड़ गयी. जिसके बाद RBI की टीम भी निरिक्षण करने गयी.
गौरतलब है कि टीम ने भी यही सवाल उठाये कि बैंक कर्मियों ने आखिर नोटों की देखरेख क्यों नहीं की थी? इस लापरवाही के चलते कानपूर की पांडू नगर PNB बैंक के 4 अधिकारीयों को सस्पेंड कर दिया गया है. जरा सी लापरवाही की वजह से 42 लाख की करेंसी कूड़ा हो गयी.