Smart Phone Data Ko Hack Hone Se Kaise Bachaye: Hello Friend’s आज के इस Article में हम आपको बताने जा रहे हैं कि आप अपने Smart Phone Data Ko Hack Hone Se Kaise Bachaye जिससे आप Safe और Secure हो सकते हैं।
Smart Phone Data Ko Hack Hone Se Kaise Bachaye
दोस्तों जैसा की आप सभी जानते हैं कि Smart Phone का इस्तिमाल आज लगभग सभी लोग करते हैं। जिसमें हम सभी अपने बहुत सारे Personal Information जैसे (Login Id, Social Media Accounts, Emails) इत्यादि को हमेशा ही Login करके रखते हैं जिससे हमें बार – बार उन्हें Enter ना करना पड़े।
इसी कारण कई बार हमारे Smart Phone से Data चोरी हो जाता है। इसलिए आज हम आपको 6 ऐसे Tips दे रहे हैं जिससे आप Smart Phone Data Ko Hack Hone से बचा सकते हैं। (Smart Phone Data Ko Hack Hone Se Kaise Bachaye)
01- Secure Your Account with Password
Social Media Sites और Android Apps दोनों को Secure करने का सबसे अच्छा तरीका है कि आप उसको Password Protected करें। क्योंकि Password से किसी भी Account या App को Secure करने पर कोई भी आपके Account को तब तक Login नहीं कर सकता जब तक उसके पास आपका Password ना हो।
अब ऐसे में सबसे पहले सवाल आता है कि हम सभी अपने Accounts पर Password को Enter करते हैं फिर भी लोग हमारे Password को Guess कर लेते हैं और Account को Login कर लेते हैं।
इसलिए आपको हमेशा ऐसे Words को अपने Passwords में Enter करना चाहिए जिसे कोई भी आसानी से Guess ना कर सकें।
For Example: P4$$w0rd, H8t@R$, $e(c)uR!t^ etc
इस तरह के Password को Guess करना हमेशा ही मुश्किल होता है और कोई भी आसानी से आपके Password को देखने के बाद भी सही अंदाजा नहीं लगा सकता है।
इसके साथ ही हमने आपको जो Examples दिए वह सिर्फ आपको समझाने के लिए थे आप इसी प्रकार से Password को रखें लेकिन कोशिश करें कि आपका Password थोड़ा लम्बा हो जिससे वह ज्यादा Secure Password बन सके।
02- Lock your Device
Smart Phone की सबसे अच्छी बात यह होती है कि आप उसे Lock होने के Time Set कर सकते हैं और उसके साथ ही आप Lock को Open करने के लिए Different चीजों का इस्तिमाल कर सकते हैं। इसलिए आप हमेशा ही इस Feature को Use करें जिससे आपके Smart Phone को कोई Other Person Open ना कर सकें।
Note: Pattern Lock का Use ना करें क्योंकि जब आप अपने Phone पर Pattern Lock का Use करते हैं तो बार- बार Pattern के Through Lock Open करने पर आपके Screen पर हलके Scratches आ जाते हैं जिससे कोई भी उसी Pattern को आसानी से समझ कर आपके Phone को Unlock कर सकता है।
03- Dont Use Uncomfortable Apps
जब आप Play Store से किसी App को Download करते हैं तब आप पहले यह जरूर Check कर लें की वह App आपके Phone की कौन-कौन से जानकारी को Access करने की Permission मांग रहा है। क्योंकि कई बार कुछ Apps आपके Contacts, Messages, Images & Videos जैसे Features को Access कर सकते हैं और वह Creator के द्वारा Access किये जा सकते हैं।
इसलिए अगर आपको किसी App की कोई शर्त (Condition) पसंद नहीं आ रही है या आपको उस App में थोड़ा भी संदेह (Dought) होता है तो आप उस App को बिलकुल भी अपने Smart Phones में Install ना करें।
अब अगर आपके Smart Phone में पहले से ऐसा कोई App मौजूद है तो आप उन्हें अभी Uninstall कर दें।
Note: कई बार Social Media Sites पर आपको कुछ Offers भी मिलते हैं जैसे Paytm Cash जितने का मौका और वहां आपको किसी App पर जाकर Account Create करना होता है जिसके लिए आपको अपने Bank Information को Share करना होता है।
ऐसे में आप कुछ पैसों के लिए अपने Bank Information को Fill कर देते हैं, हो सकता है आपको कुछ पैसे मिल जाएं लेकिन बाद में वह Apps आपके Bank Information के Through आपको अधिक नुकसान भी पंहुचा सकते हैं।
04- Use Public Wifi very Securely
Wifi Connection आज आपको लगभग सभी जगहों पर मिल जाता हैं, जिनमे से कई जगहों पर लगे Wifi को आप आसानी से इस्तिमाल भी कर सकते हैं। लेकिन क्या आपको मालूम हैं कि जब आप किसी के Wifi से अपने Smart Phone को Connect करते हैं उस Wifi का Owner आपके द्वारा Search की जाने वाली चीजों को आसानी से देख सकता हैं
ऐसे में अगर आप किसी Public Wifi के Through Online Payment जैसे काम को करते हैं तो इस बात के Chances बहुत ही ज्यादा बढ़ जाते हैं कि आपके द्वारा Enter की जाने वाली Information Hack हो जाए इसलिए Public Wifi पर Payment जैसे सुविधाओं का इस्तिमाल करने से बचें।
05- Update your Apps / Phone
Hackers से बचने के लिए सबसे जरुरी चीज हैं कि आप अपने Phone और Apps को हमेशा Update रखें क्योंकि Apps में ज्यादातर Updates आपकी सुरक्षा, प्राइवेसी और Features को लेकर किये जाते हैं। इसलिए जब आप अपने Phone / Apps को Update कर देते हैं तो उनकी Coding Change हो जाती हैं जिससे Hackers आपके Android Phones या Apps को Hack नहीं कर पाते हैं।
अगर आप पुराने Apps का इस्तिमाल करते हैं तो Hackers के लिए उन्हें Hack करना थोड़ा आसान हो जाता हैं और आपके Data को वह आसानी से Hack कर लेते हैं।
06- Check Your Phone Settings
Settings आपके Smart Phone को अधिक Safe & Secure बना सकती हैं और साथ ही आप Settings से अपने Smart Phone, Online Accounts और Apps की Settings को भी आसानी से कर सकते हैं।
इसलिए आप अपने Smart Phone की Settings को जरूर Check करें और अगर आपको कहीं भी कोई परेशानी होती हैं तो उसे तुरंत ठीक / सही करें।
In Conclusion: (Smart Phone Data Ko Hack Hone Se Kaise Bachaye)
Smart Phone को Secure करके ही आप अपने Data को Hack होने से बचा सकते हैं, इसलिए ऊपर हमने जिन 6 Tips के बारे में आपको बताया है आप उन्हें जरूर Follow करें और हमेशा Safe & Secure रहें।
अब अगर ऊपर दी गयी जानकारी आपको सही लगी हो तो आप इस Post को अपने Friends के साथ जरूर Share करें जिससे की वह भी इस जानकारी को हासिल कर सकें और अपने Date और Phone को Secure कर सकें धन्यवाद। “Smart Phone Data Ko Hack Hone Se Kaise Bachaye”