Google Adsense Alternatives: Hello Friend’s आज के इस Article में हम बात करने वाले हैं Google Adsense Alternatives के बारे में कि ऐसे कौन से Advertising Platforms हैं जिनका इस्तिमाल करके आप अपने Blog को Monetize कर सकते हैं और Google Adsense की तरह ही पैसे कमा सकते हैं।
Google Adsense Alternatives
दोस्तों, Blog Create करना और उस Blog से Online Earning करने के बारे में सभी Bloggers सोचते हैं लेकिन अगर आप New हैं और आपने अभी Blogging Start की है तब आपके लिए Google Adsense का Approval लेना थोड़ा मुश्किल हो सकता है।
क्योंकि Google Adsense Approval की Term & Condition थोड़ी Tough होती है जिसे पूरी तरह से Follow कर पाना नए Blogger के लिए थोड़ा मुश्किल होता है। अब वहीँ दूसरी तरफ अगर आपका Google Adsense Account Disapprove हो गया है तब आपको जरुरत है किसी ऐसे Advertising Platform की जो की Google Adsense की तरह ही Pay करता है।
जिसे Google Adsense Alternatives कहा जाता है, अब Internet पर ऐसे बहुत सारे Advertising Networks हैं जो की आपको Monetization की Facility Provide करते हैं लेकिन उनमें से कुछ ही आपको सही Earning करने का मौका देते हैं।
हमने बहुत Research और दुसरे Bloggers से बात करने के बाद एक List Create की जिसमें सिर्फ उन Ad Networks को शामिल किया है जो की Real में आपको Pay करते हैं।
Google Adsense Alternatives for Blog or Website
01. Media.net
Media.net Bing और Yahoo का Advertisement Network है जिस प्रकार Google Adsense Google का Ad Network है। अब अगर आप English Content Creator हैं और आपके Blog पर US और UK से ज्यादा Traffic आता है तब आपके लिए Media.net एक बेहतर विकल्प हो सकता है।
बहुत सारे Users आज Media.net का इस्तिमाल कर रहे हैं और अच्छी Earning भी कर रहे हैं। अब अगर Approval की बात करें तो Media.net पर Approval लेना बहुत ही आसान है लेकिन सिर्फ उन लोगों के लिए जिनका Blog English में है। क्योंकि Bing और Yahoo Hindi Content को Support नहीं करते हैं इसलिए वह ऐसे Blogs को Approval भी नहीं देते हैं।
Media.net की सबसे खास बात यह कि वह आपके Content / Topic के According ही आपके Blog पर Ads को Show करता है जिससे आपको Clicks मिलने के Chances भी थोड़े बढ़ जाते हैं। इसलिए Media.net आपके लिए एक अच्छा Google Adsense Alternatives बन सकता है।
Approval Criteria
- First आपका Blog English Language में होना चाहिए
- आपका Blog Responsive होना चाहिए और कम से कम आपके Blog पर 30 से 40 Quality Post होने चाहिए।
- Adult Content / Hacking इत्यादि प्रकार के Illegal Content आपके Blog पर नहीं होने चाहिए।
- आपके Blog पर सभी Important Pages जैसे About Us, Contact Us, Privacy Policy Pages होने चाहिए।
- आपके Blog पर US और UK का कम से कम 10,000 / Month का Traffic होना चाहिए।
- WordPress Blog होना चाहिए, Blogger Blog Approve नहीं हो सकते क्योंकि Blogger Google का Product है।
02. Chitika
Chitika Ad Network सभी Beginners Bloggers के लिए काफी अच्छा है क्योंकि इस Ad Network की Requirement बहुत ही आसान है और यह सभी प्रकार के Content अर्थात Hindi या English को Support करता है।
अब अगर इस Ad Network के Approval की बात करें तो यह बहुत ही जल्दी आपके Blog को Approve कर देता है और साथ ही Chitika के Ads भी बहुत अच्छे होते हैं। जैसे की Chitika आपको Text Ad, In-Line और Display Ads Provide जिन्हे आप अपने Blog पर जहाँ भी लगाना चाहते हैं वहां लगा सकते हैं।
इसके साथ ही Chitika के Ads को आप Customize भी कर सकते हैं जैसे की उसका Size Set करना इत्यादि यह Facility बहुत ही कम Ad Network Provide करते हैं। साथ ही Chitika का Payment System भी बहुत अच्छा है यह आपको $10 Complete हो जाने पर ही Payment Send कर देता है।
Payment Receive करने के लिए आपके पास Pay Pal का Account होना चाहिए। अब अगर आपके पास Pay-Pal का Account नहीं है तो आप हमारा Article PayPal Account Kaise Create Aur Verify Karen को Read कर सकते हैं और Paypal पर Account बनाना सिख सकते हैं।
Approval Criteria
- Chitika Adult Content / Spam Content को बिलकुल भी Support नहीं करता है।
- आपके Blog पर कम से कम 15-20 Post होने चाहिए।
- आपके Blog पर कम से कम 100-150 Page Views होने चाहिए।
03. Infolinks
Infolinks एक CPA और CPM Based Ad Network है जो की Google Adsense की तरह ही आपको Ad Impression पर पैसे Pay करता है। इसकी सबसे ख़ास बात इसके Ads हैं जो की आपके Blog पर बिलकुल भी Space नहीं लेते और Perfectly आपके Blog पर Show होते हैं।
अगर Earning की बात करें तो Infolinks Hindi और English दोनों प्रकार के Blogs के लिए अच्छा है और यह Approval भी आपको बहुत ही जल्दी दे देता है।
तीसरी सबसे अच्छी बात Infolinks की यह है की आपको कई Ad Codes को अपने Blog पर नहीं लगाना होता यह Approval के Time पर आपको Ad Code देता है और Set करने का Proper तरीका भी बताता है जिसे आपको अपने Blog पर Add करना होता है और जब आपका Account Approve हो जाएगा तब Automatic ही आपके Blog पर Ads Show होने लगेंगे और आपकी Earning Start हो जाती है।
अगर आप Infolinks के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो हमने Already Infolinks पर कुछ Articles Publish किये हैं आप उन्हें Read कर सकते हैं Links आपको निचे Available हैं।
Approval Criteria
- आपके Blog पर Adult Content या Illegal Content बिलकुल नहीं होना चाहिए।
- Blog पर कम से कम 30 से 40 Quality Post होने चाहिए।
- Blog के Traffic की बात करें तो आपके Blog पर कम से कम 50 Page views होने चाहिए।
04. RevenueHits
RevenueHits भी एक बहुत बेहतर Ad Network है और आज लगभग 20,000 Bloggers इसका इस्तिमाल करते हैं। Ads के मामले में RevenueHits काफी बेहतर है क्योंकि यह Ad Network CPM पर भी Pay करता है जिसका मतलब है की अगर आपको ज्यादा clicks नहीं मिल रहे तब भी आप Ad Views से पैसे कमा सकेंगे।
यह हर तरह के Blog को Support करता है जिससे आपको इस Ad Network को Join करने में किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं आती है।
आपको सही तरह से RevenueHits पर अपना Account Create करना है और जब आपका Account Approve हो जाएगा तब आप अपने Blog पर Ads को लगाकर पैसे कमा सकते हैं।
इस प्रकार Revenue Hits एक बेहतर Google Adsense Alternatives है जिसका इस्तिमाल आप अपने Blog या Website पर कर सकते हैं।
Approval Criteria
- आपके Blog पर Adult और Illegal Content नहीं होना चाहिए।
- Blog Post की बात करें तो आपके Blog पर कम से कम 30 से 40 Quality Post होने चाहिए।
- अब Page Views की बात करें तो आपके Blog पर कम से कम 100 Page Views Per Day होना चाहिए।
05. Ad Now
Ad Now एक अच्छा Ad Network है जो की आज 114 Country में Work कर रहा है और लगभग 160,000 लोग इस Ad Network का इस्तिमाल कर रहे हैं।
यह Ad Network सभी तरह के Blog पर अच्छी तरह से Work करता है और साथ ही इसके Ads भी काफी Attractive होते हैं जो की आपके Readers को Click करने के लिए बहुत Attract करते हैं क्योंकि Ad Now के Ads Blog Post के Thumbnail की तरह Show होते हैं जिससे ज्यादादर लोग समझ नहीं पाते की वह Ad है या फिर Blog Post दूसरी सबसे खास बात अगर आपका Health Blog या Beauty Blog है तो Adnow आपके लिए थोड़ा ज्यादा बेहतर हो सकता है।
क्योंकि Ad Now के ज्यादातर Ads इन्ही दो Categories के होते हैं जिसका आपको Benefit मिल सकता है। अब अगर Approval की बात करें तो Ad Now का Account Approv होने में सिर्फ 1 दिन ही लगता है और ज्यादातर आपका Account Approve हो जाता है।
जिससे अगर आपके Blog पर कम Traffic है और आप अभी Blogging सिख रहे हैं तब इस Case में Ad Now आपके लिए एक बेहतर विकल्प है।
Approval Criteria
- आपके Blog पर Adult या Illegal Content नहीं होना चाहिए।
- आपके Blog पर कम से कम 30 Publish Post होने चाहिए।
- Traffic की बात करें तो कोई खास Rule नहीं है फिर भी अगर आपके पास 50 Page Views Per Day आ जाते हैं तो ज्यादा बेहतर है।
06- Amazon Associates
Amazon एक Shopping Website है जो की आज लगभग सभी तरह के Products को Sell करते हैं इसलिए अगर आप Amazon Associates के Through भी अपने Blog को Monetize करके अच्छे पैसे कमा सकते हैं।
अब अगर आप Amazon Associates के Through पैसे कामना चाहते हैं तब आपके Blog पर Products से Related Blog Post होने चाहिए जिससे आपको ऐसे Viewers मिल सकें जिन्हे Products में Interested हों जो की आज लगभग सभी लोग होते हैं।
ऐसे में आप Amazon के Banner Ads, Sidebar Ads इत्यादि को अपने Blog पर लगाकर Monetize कर सकते हैं। Amazon आपको CPC या CPM पर पैसे नहीं देता है बल्कि वह आपकी Sell के According आपको Pay करता है। जिससे जितना ज्यादा लोग आपके Blog के Through Amazon से Shoping करेंगे उतना ही ज्यादा आपकी Earning होती है।
इस Method का इस्तिमाल आप Links की तरह भी कर सकते हैं जैसे की मान लीजिये आप किसी एक Product या Topic से Related Article Publish करते हैं और उस Topic से Related Products Amazon पर Available हैं तो आप उस Product का Affiliate Link Create कर सकते Article पर लगा सकते हैं जिससे आपके Viewers उस Link पर Click करके Amazon से उस Product को Purchase कर सकते हैं जिसके आपको पैसे मिल जाते हैं।
इस वजह से Amazon Associates एक बेहतर Google Adsense Alternatives है जिसका इस्तिमाल करके आप Amazon के through अच्छे पैसे कमा सकते हैं।
Approval Criteria
- आपके Blog पर कम से कम 10 Quality Blog Post होने चाहिए।
- कम से कम आपके Blog पर 200 Page Views / Day होने चाहिए।
- आपका Blog Health, Food या Gadgets Topic पर है तो आपको Approval मिलने के Chances थोड़े बढ़ जाते हैं।
07- Taboola
Taboola हमारी List में सबसे Last सिर्फ इस लिए है क्योंकि इसका Approval लेना थोड़ा सा मुश्किल होता है क्योंकि Taboola से Blog को Monetize करने के लिए आपके Blog पर कम से कम 1 Million Page Views / Month होने चाहिए जो की किसी भी Beginner के लिए बहुत बड़ी बात होती है।
अब बात करें Taboola Ad Network की तो यह Ad Network Native Ads Provide करता है जो की बहुत ही अच्छी बात है क्योंकि आज ज्यादातर Advertisers Native Ads और Video Ads बनवाना ज्यादा पसंद करते हैं इसलिए आपको Latest और High CPC Ads आसानी से मिल जाते हैं।
Approval Criteria
- आपके Blog पर कम से कम 40 से 50 Quality Blog Post होने चाहिए।
- English Language के Blogs को ही Taboola Approval जल्दी देता है।
- आपके Blog पर कम से कम 1 Million Page Views / Month होने चाहिए।
In Conclusion of Google Adsense Alternatives
ऊपर बताए गए सभी Ad Network आज बहुत Popular हैं और बहुत सारे लोग इन Ad Networks का इस्तिमाल करते हैं। हमने इनमें से Adnow और Infolinks का इस्तिमाल किया है और हमारे According दोनों Ad Network ठीक है बाकी के बारे में हमने Social Media और दुसरे Bloggers से बात करने के बाद ही इस List में Add किया है।
अब अगर आपने इन Ad Networks में किसी को पहले Use किया हो और आपका Experience ख़राब रहा हो तो आप हमें इस बारे में Comment Box में जरूर बताएं जिससे हम उस Ad Network को Replace करके दुसरे Ad Network को वहां Add करें।
क्योंकि हम यह बिलकुल नहीं चाहते की हमारे द्वारा Share की जाने वाली जानकारी से किसी का नुकसान हो क्योंकि हमारा ज्यादातर Experience Adsense के साथ ही रहा है जैसा की आप हमारे Blog पर भी देख सकते हैं।
अब अगर आपको Google Adsense Alternatives जानकारी पसंद आयी हो तो अपने दोस्तों को भी इस Article के बारे में जरूर बताएं जिससे वह भी इस Article का लाभ ले सकें धन्यवाद।