Headlines

ब्रह्मास्त्र की दूसरे दिन की कमाई ने पहले दिन का रिकॉर्ड तोड़कर की बंपर कमाई

अयान मुखर्जी की सबसे बड़ी फिल्म ब्रह्मास्त्र के रिलीज का आज दूसरा दिन पूरा हो चुका है। इस फिल्म को लेकर लोगो का उत्साह बड़ता ही चला जा रहा है। इस फिल्म की स्टोरी को लेकर कहा जा रहा है कि इस बार बॉलीवुड मे कुछ नया बनाया गया है।इस फिल्म की ओपिनिंग डे कलेक्शन ने ही बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है। अब आगे जानते है कि इस फिल्म ने दूसरे दिन यानी शनिवार को कितनी कमाई की है-

इस फिल्म को हर जगह से पॉजिटिव रेस्पोंस मिल रहा है। आपको बता दे कि इस फिल्म को साउथ सिनेमा मे भी रिलीज किया गया था। जहाँ रणवीर और आलिया की कलाकारी को काफी सरहाया जा रहा है।दरसल इस फिल्म मे टेक्नोलॉजी का काफी प्रयोग हुआ है साथ ही इसमे बीएफएक्स द्वारा काफी सीन बनाये गए है।आइए जानते है कि दूसरे दिन ये फिल्म कितने करोड़ कमा पाई है-

इस फिल्म के दूसरे दिन के कलेक्शन की बात करें तो इस फिल्म ने शनिवार को 41.50 करोड़ की कमाई की है।आजकल बॉलीवुड मे चल रहे बॉयकॉट के ट्रेंड को देखकर ये कोई मामूली आंकडा नही है।इस आंकड़े को जानकर ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि ये फिल्म आगे भी खूब कमाल करने वाली है।हालाँकि इस फिल्म का पहले दिन का कलेक्शन भी कुछ कम नही रहा है। इस फिल्म ने बिना वीकेंड रिलीज के ही पहले दिन मे ही 36 करोड़ रुपए कमा लिए है।

जैसा कि आजकल बॉलीवुड मे रिलीज होने वाली सभी फिल्मो को बॉयकॉट किया जा रहा है।उस हिसाब से ये फिल्म बॉलीवुड के लिए एक मसीहा साबित हो रही है।इस फिल्म की स्टोरी शिवा नाम के एक ऐसे शक्स की है जिसका आग से एक अलग रिश्ता है।जो किरदार बताया जा रहा है कि रणवीर कपूर ने बखूबी निभाया है। इस फिल्म मे आलिया भट्ट ने ईशा की भूमिका निभाई है जो शिवा की प्रेमिका है।