Headlines

उर्वशी रौतेला को लेकर पाकिस्तानी क्रिकेटर नसीम शाह ने दिया बड़ा बयान

बॉलीवुड की मशहूर अदाकार उर्वशी रौतेला काफी चर्चित हस्ती है।वे अक्सर किसी न किसी बात को लेकर चर्चा मे रहती है। ज्यादातर उनके मामले क्रिकेट और क्रिकेटर से ही जुड़े होते है।दरसल हाल ही मे उर्वशी और पाकिस्तान के खिलाडी नसीम शाह का एक वीडियो वाइरल हुआ था जिसे लेकर नसीम शाह ने कुछ ऐसा जवाब दिया है जिसे सुनकर उर्वशी और उनके फैंस का दिल टूट गया है-

आपको बता दे कि कुछ समय पहले उर्वशी और भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाडी ऋषभ पंत के बीच काफी विवाद चल रहा था। सोशल मीडिया पर दोनो के बीच काफी जवाब-तलब हो रहे थे। आपको बता दे कि इसको लेकर ऋषभ पंत के फैंस ने उर्वशी पर काफी नाराजगी भी दिखाई थी।लेकिन कुछ समय से सुर्खियों मे रहने वाले पाकिस्तान के क्रिकेटर नसीम शाह और उर्वशी के रिश्ते की बात करें तो ऐसा कुछ नही है जैसा सोशल मीडिया पर दिखाया जा रहा है।

दरसल कुछ समय पहले 4 सितम्मबर को एशिया कप का भारत का पाकिस्तान के खिलाफ दूसरा मैच था। जिसे उर्वशी रौतेला देखने गयी थी।उसी मैच की एक वीडियो क्लिप उर्वशी ने अपनी स्टोरी पर शेयर कर दी थी। जिसमे नसीम शाह हसते हुए और उर्वशी शर्माती नजर आई थी। इस विडियो को देखते ही सोशल मीडिया पर मीम्स की भरमार शुरू हो गयी थी।हालांकि ये वीडियो उर्वशी के एक फैन पेज द्वारा बनाई गयी थी।इसी वाक्ये को लेकर एक मीडिया इंटरव्यू मे नसीम शाह से सवाल किये गए जिसका जवाब देते हुए नसीम ने कहा कि मैं नहीं जानता कि उर्वशी रौतेला कौन हैं और उन्होंने क्या वीडियो डाली थी। उन्होंने कहा मुझे इसके बारे में कुछ नहीं पता, मैं तो मैदान पर खेलता हूं और इस तरह से वीडियो लोग भेजते रहते हैं। जो भी स्टेडियम में आकर मैच देखते हैं उनकी मेहरबानी। मुझे जो भी पसंद करते हैं चाहे वो कोई भी हो ये मेरे लिए अच्छी बात है। कोई भी अगर मेरे लिए आता है तो मैं कौन सा आसमान से आया हूं और ऐसा कुछ खास नहीं है मेरे अंदर।

नसीम के इस जवाब ने ट्रोलरस को काफी अच्छा कंटेंट दे दिया है। नसीम शाह के जवाब की इस क्लिप को लेकर उर्वशी को काफी ट्रोल किया जा रहा है और साथ मे उर्वशी और उनके फैंस के दिल को काफी ठेस पहुची है।उर्वशी का उनकी स्टोरी पर उस वीडियो क्लिप को शेयर करना उन पर काफी भारी पड़ गया है।