Headlines

Gyanvyapi: ज्ञानवापी केस में फैसला आने के बाद यूपी के डिप्टी CM ब्रजेश पाठक ने जाहिर की ख़ुशी, बोले- खुश हैं यूपी के लोग

ज्ञानवापी मामले को लेकर पूरे देश की निगाहें टिकी हुई थी. आज जब फैसला आया तो हर हिन्दू धर्म में ख़ुशी की लहर दौड़ गयी और लोग हर हर महादेव के नारे लगाने लगे. दरअसल पांच हिन्दू महिलाओं द्वारा काशी की ज्ञानवापी मस्जिद को लेकर याचिका दायर की गयी थी. इस याचिका को चुनौती देते हुए अंजुमन इस्लामिया मस्जिद समिति की तरफ से भी याचिका दायर की गयी जिसको कोर्ट ने खारिज करते हुए बड़ा झटका दे दिया.

हिन्दू पक्ष ने ज्ञानवापी मस्जिद में श्रंगार गौरी समेत अन्य धार्मिक स्थलों की पूजा अर्चना करने की अनुमति मांगी थी. वहीँ मुस्लिम पक्ष ने इस दलील को खारिज करने की मांग की थी लेकिन कोर्ट ने बड़ा झटका देते हुए अपने फैसले में कहा कि सिविल प्रक्रिया संहिता के आदेश 07 नियम 11 के तहत इस मामले में सुनवाई हो सकती है. कोर्ट के इस फैसले के बाद हिन्दू पक्ष के लोगों में ख़ुशी की लहर दौड़ गयी और हर हर महादेव के नारे लगने लगे.

कोर्ट के इस फैसले का हिन्दू पक्ष ने स्वागत किया और अब इसपर सरकार की भी प्रतिक्रिया भी आ रही है. यूपी के डिप्टी CM ने कहा है कि कोर्ट के इस फैसले से जनता खुश है. उन्होंने कहा कि हम सभी अदालत के फैसले का इंतजार कर रहे थे. यूपी में मजबूत शासन लाना हमारी जिम्मेदारी है. इसी के साथ उन्होंने प्रशासन को कानून व्यवस्था संभालने का भी आदेश जारी कर दिया था. कोर्ट के फैसले के बाद यूपी में कुछ जगहों पर हाई अलर्ट जारी कर दिया गया था और प्रशासन ने भी कमर कस ली थी.

गौरतलब है कि हिन्दू पक्ष के लोगों का कहना है कि मंदिर को तोड़कर मस्जिद का निर्माण किया गया था. जिसके बाद मस्जिद का सर्वेक्षण भी हुआ था और वहां मंदिर से जुड़े अवशेष भी मिले थे. बस यहीं से ज्ञानवापी मस्जिद को लेकर क़ानूनी लड़ाई शुरू हुई और आज हिन्दू पक्ष में फैसला आया.