तारक मेहता का उल्टा चश्मा को मिले नए तारक मेहता 

सचिन श्रोफ शो में अब तारक मेहता का किरदार निभाते नजर आयेंगे 

सचिन श्रोफ शो में अब तारक मेहता का किरदार निभाते नजर आयेंगे 

शैलेश लोढ़ा की शो से छुट्टी हो गयी है. काफी समय से उनके रिप्लेस के लिए तलाश चल रही थी 

पॉप्यूलर शो तारक मेहता से अब शैलेष लोढ़ा का पूरी तरह से पत्ता साफ़ हो गया है. 

मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि शैलेश लोढ़ा की जगह अब टीवी एक्टर सचिन श्रोफ नजर आयेंगे 

लंबे समय से शैलेश लोढ़ा ने शो के लिए शूटिंग बंद कर दी थी. 

अब देखना ये है कि सचिन अपना किरदार बखूबी निभा पाते हैं या नहीं