ब्रह्मास्त्र देखने के लिए जो लोग 16 सितंबर का इंतजार कर रहे थे उनकी उम्मीदों पर पानी फिर गया है. दरअसल 16 सितंबर को नेशनल सिनेमा डे मनाने का ऐलान किया गया था साथ ही ये भी कहा जा रहा था कि इस ख़ास मौके पर कई मल्टीप्लेक्स 75 रूपये में थिएटर में फिल्म में दिखायेंगे. अब इसी बीच नेशनल सिनेमा डे को लेकर बड़ा ऐलान किया गया जिसे जानकर फैंस को झटका लग जायेगा.
मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि रणबीर और आलिया की ब्रह्मास्त्र फिल्म को देखते हुए नेशनल सिनेमा डे के लिए पोस्टपोन कर दिया है. तो ये उनके लिए बुरी खबर है जो 75 रूपये में फिल्म देखने का मन बना चुके थे वहीँ कुछ लोग इसे चाल कह रहे हैं. कहा जा रहा है कि इसके पोस्टपोन करने की वजह ये है कि ब्रह्मास्त्र को नुकसान न हो. अब नेशनल सिनेमा डे 23 सितंबर को मनाया जायेगा.

मल्टीप्लेक्स अशोसिएशन ऑफ इंडिया ने एक नोट जारी करते हुए जानकारी दी है कि कई स्टेक होल्डर्स ने आग्रह किया था कि जिसके चलते नेशनल सिनेमा डे पोस्टपोन करने का फैसला लिया गया. ऐसा इसीलिए हुआ है कि ब्रह्मास्त्र के रिलीज होने के बाद लंबे समय बाद थिएटर में भीड़ लौट रही है और सिनेमा जगत को राहत मिल रही है. सिनेमा मालिकों ने आग्रह करते हुए कहा था कि नेशनल सिनेमा डे को 23 सितंबर को मनाया जाये वहीँ ब्रह्मास्त्र की कमाई पर भी असर न पड़े.
गौरतलब है कि कोरोना आने के बाद बॉलीवुड इंडस्ट्री का बहुत बुरा हाल हो गया था लंबे समय तक सिनेमा हॉल बंद रहे और लोगों ने घर से निकलना ही बंद कर दिया. यही वजह रही है कि पिछली कई फ़िल्में अपना कमाल नहीं दिखा पाई. अब ब्रह्मास्त्र के आने के बाद पब्लिक एक बार फिर सिनेमा हॉल पहुँच रही है तो सिनेमा मालिकों को राहत मिलती दिखाई दे रही है. अगर यही हाल रहा तो आने वाले समय में अच्छा रिस्पांस देखने को मिल सकता है.