Headlines

जिंदगी और मौत से लड़ रहे राजू श्रीवास्तव की किसी फिल्म से कम नहीं हैं लव स्टोरी

मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव को बुधवार को दिल का दौरा पड़ा, उन्हे तुरंत ही दिल्ली के एम्स अस्पताल मे भर्ती करा दिया गया. मीडिया की मानें तो उन्हे ट्रेडमिल पर वर्कआउट करते समय दिल का दौरा पड़ा था, जिसके बाद से ही राजू को वेंटिलेटर पर रखा गया है. अब तक राजू को होश नहीं आया है. डॉक्टरों की एक टीम लगातार उनकी देखभाल में लगी हुई है. उनके फैंस सलामती की दुआ कर रहे हैं.

राजू कानपुर के बाबूपुरावा के रहने वाले हैं वह अपनी बेहद अच्छी कॉमेडी के साथ-साथ अपनी पर्सनल लाइफ के लिए भी काफी मशहूर रहे हैं. उनकी लव स्टोरी एक फिल्मी दुनिया की लव स्टोरी से कम नही रही है। उन्होंने अपनी निजी जिंदगीके बारे मे एक इंटरव्यू मे बताया था, कि उनके बड़े भाई की शादी में उनकी नजरे पहली बार शिखा से मिली और वहीं उन्हे शिखा से पहली नजर मे प्यार हो गया। उसी दिन उन्होंने यह तय कर लिया कि वह शादी करेंगे तो शिखा से. शिखा को पाने के लिए राजू ने काफी पापड़ बेले.

राजू ने शिखा के बारे मे पता किया तो पता चला कि शिखा उनकी भाभी की चाची बेटी है फिर तो उन्होंने सोचा कि आगे तो कुछ करना है, उन्होंने उनके भाइयो से दोस्ती बढ़ाई और उनके घर जाना शुरू किया, लेकिन कभी शिखा से अपने दिल की बात नही कह सके. धीरे धीरे आना जाना लगता रहा.

राजू का मानना था कि प्यार तो ठीक है लेकिन शादी के लिए तो कुछ करना जरूरी है उसी सोच के साथ राजू 1982 मे मुंबई आ गए और मुंबई मे उन्होंने पूरी लगन और मेहनत से काम किया. जैसे ही उनकी लाइफ थोड़ी सी ट्रैक पर आयी तो उन्होंने फैसला कर लिया कि अब शादी कर लेनी चाहिए. उन्होंने पता किया कि कहीं शिखा की शादी तो नही हो गयी वहीँ राजू ने अपने घरवालो के जरिये शिखा के घर रिश्ता भेजा,उसके बाद शिखा के भाई राजू के मुंबई वाले घर आये और पूरी तसल्ली ले बाद उनका रिश्ता तय किया और फिर वे दोनो शादी के पवित्र बंधन मे बंध गए. अपने प्यार को पाने के लिए राजू ने जो मेहनत की उसका कोई जवाब नहीं है. आज हर कोई उनकी सलामती की दुआ कर रहा है.