पिछले कई दिनों से मीडिया में छाई एक खबर का आज अंत हो गया है. आज दोपहर भ्रष्टाचार की नींव पर खड़े ट्विन टावर को ध्वस्त कर दिया गया है. कई दिनों से पूरे देश की मीडिया नोएडा के इन ट्विन टावर के आसपास छाई रही थी. ऐसा पहली बार हुआ हुआ है जब अदालत के आदेश का पालन करते हुए इन टावर को गिराया गया है. काफी समय से इन्हें गिराने की तैयारी एक्सपर्ट कर रहे थे.
टावर को गिराने से पहले योगी सरकार ने अखिलेश यादव पर इस भ्रष्टाचार की ईमारत को लेकर जमकर निशाना साधा था. इन टावर को गिराने के लिए लंबी लड़ाई लड़ी गयी और जीत आम आदमी की हुई जिन्होंने बिल्डर की मनमानी के खिलाफ आवाज उठाकर भ्रष्टाचार करने वाले कुछ तंत्रों को घुटनों पर ला दिया. चंद सेकंड में जब ये टावर गिरे तो आसपास के कई किलोमीटर के इलाके में धूल का गुब्बार उठ गया और कुछ दिखाई नहीं दिया.
8 सेकंड में गिरे ट्विन टावर जब गिरे तो आसपास धूल का गुबार उठा और कुछ भी दिखाई नहीं दे रहा था. रोड पहले से ही ब्लाक कर दिए गए थे. यूपी के अपर मुख्य गृह सचिव अवनीश अवस्थी ने कहा कि ट्विन टावरों को गिराने का सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिया था.
गौरतलब है कि अवस्थी ने आगे कहा कि भ्रष्टाचार पर हुई इस कार्रवाई ने ये साबित कर दिया है कि देश में कानून का राज है. इससे लोगों में ये भी सन्देश जाएगा कि सूबे में अवैध काम किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. इन टावर को एक्सपर्ट ने बड़ी ही शानदार योजना से गिराया और इससे किसी के भी हताहत होने की खबर नहीं है पूरा मिशन कामयाब रहा.