बीजेपी नेता और मशहूर टिक-टॉक स्टार सोनाली फोगाट की 23 अगस्त को गोवा मे कुछ संदिग्ध परिस्थिति मे मौत हो गयी, मौत की बजह हार्ट अटैक बतायी जा रही थी।पर उनके परिवारजनो ने इस मौत को सामान्य नही समझा और साथ ही बॉडी की पोस्टमार्टम रिपोर्ट मे कुछ ऐसी चीजे सामने आई,जिसे जानकर लोग और भी हैरान हो गए और ये मौत एक हार्ट अटैक नही बल्कि मर्डर समझ मे आने लगी।आपको बता दे कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट मे फोगाट के शरीर पर कुछ निशान नजर आये जिसे देखकर ही मामले को आगे बढ़ाया गया।

इस हत्या मामले ने एक नया मोड ले लिया है, गोवा पुलिस की पूछताछ के बाद पता चला है कि सोनाली फोगाट को मारने की साजिश बहुत पहले से ही बनाई जा रही थी।यहाँ तक कि उनका गोवा जाना उस साजिश का ही एक हिस्सा था। गोवा मे उन्हे फिल्म के शूट के लिए लेकर जाया गया था पर ऐसा कुछ नही था ये सिर्फ उनके हत्या की साजिश थी।
सूत्रों से पता चला है कि हत्याकांड के मुख्य आरोपी सुधीर सांगवान जो सोनाली फोगाट के PA है,उन्होंने सोनाली फोगाट मौत के मामले में अपना गुनाह कबूल करते हुए बताया कि सोनाली फोगट को गुड़गांव से गोवा लेकर जाना एक साजिश थी वहां किसी फिल्म की शूटिंग नहीं होने होने वाली था केवल हत्या कि लिए उसे गोवा लाने का प्लान बनाया गया था।

हम आपको बता दे कि पुलिस ने सोनाली के घर की तलाशी ली थी जहाँ से पुलिस ने काफी सबूत हासिल किए जिसमे मुख्य रूप से तीन डायरी मिली है जो इस केस का मुख्य सबूत बन सकती है। साथ ही अब पुलिस सुधीर के घर की भी तलाशी ले सकती है और उसके परिवारजनो से मामले के बारे मे सवाल कर सकती है।जानकारी के अनुसार गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने निर्देश दिए है कि पुलिस जल्द ही चार्जशीट दाखिल करे।