Headlines

Google search console में वेबसाइट Ownership Verify केसे करें

 नासस्ते दोस्तों क्या आप अपने डोमेन नेम को  Google search console में वेरीफाई करना चाहते हे ? लेकिन आपको पता नहीं केसे करना हे !!

इस आर्टिकल को पढने के बाद आप आसानी से ‘Google search console में अपना DOMAIN NAME को DNS RECORD, TXT फाइल्स में वेरीफाई आसानी से कर सकते हैं  |

आगर आप नहीं किये हैं तो बोहुत जरुरी हे क्यूंकि अगर नहीं किये हे तो आपकी वेबसाइट गूगल सर्च में RANK ही नहीं करेगी |जिसके कारन आपका समय और मेहनत दोनों बेकार जायेगा |

क्यूंकि गूगल सर्च  पेज में आपकी वेबसाइट RANK ही नहीं करेगी आगे के यानि 1,2 या 10 पेज  के अन्दर नहीं दिखेगी तो ट्रैफिक कहा से मिलेगी आगर ट्रैफिक नहीं तो कमाई(MONEY) भी नहीं |

तो चलिए पॉइंट में आतें हैं इसको करने के लिए हमे क्या क्या करना हैं इसको जारा  समझते हैं |

डोमेन वेरीफाई इन Google search console केसे करते हैं ?

गूगल सर्च कंसोल में डोमेन नेम को DNS RECORD, TXT फाइल में वेरीफाई करना बोहुत ही आसान हे | बास आपको ध्यान से समझना  हे कि ‘कहाँ जाना हे और  क्या करना हे ‘   |

गूगल सर्च कंसोल में अपना डोमेन नेम DNS RECORD TXT फाइल में वेरीफाई करने की स्टेप फॉलो करें :-

  1. ‘ गूगल सर्च कंसोल ‘ गूगल में सर्च करें
  2.  फिर उसके बाद गूगल सर्च कंसोल का पेज में START बटन को क्लिक करें |उसके बाद निचे दिए गये स्क्रीनशॉट जेसे एक पेज ओपन होगा अगर नहीं हुआ तो लेफ्ट साइड में सर्च प्रोपोर्टी में ऐड प्रेपोर्टी ADD PROPERTY में क्लीक करें |

3. इसके बाद डोमेन वाला पेज में अपना सिर्फ डोमेन नेम ऐड करें | थोडा ध्यान दीजियेगा कि अपने डोमेन इंटर करें तो सिर्फ डोमेन यानि sikhnaasanhe.com जेसे अपना डोमेन इंटर करें | और http, https या www. की उपयोग ना करें | नहीं तो आपका डोमेन वेरीफाई नहीं कर पायेगा

अपना डोमेन ऐड करने के बाद continue में क्लीक करें |

4 . फिर आपको निचे दीगयी स्क्रीनशॉट जेसे पेज आयेगा | आब जारा ध्यान दे आगर आप डोमेन नेम इन छोटे बॉक्स में दीगयी वेबसाइट में से हे तो आप सिफ्र उसी वेबसाइट को क्लिक करें |

और आपको कुछ करना नहीं हे वो ऑटोमेटिकली डोमेन DNS RECORD TXT. फाइल में ऐड  करदेगा |

आगर नहीं हुआ या आपका डोमेन नहीं हे बॉक्स में तो TXT फाइल को कॉपी करें और उसके बाद अपना वेबसाइट में जायें जहा से डोमेन ख़रीदे(BUY) थे |
वोहान LOG IN होने के बाद मई प्रोडक्ट(MY PRODUCT) में जाके DNS MANEGER में क्लिक करें |

उसके बाद या आपका जेसा भी प्रोसेस हो DNS में क्लिक करके अपना डोमेन HOST में ऐड करें , TXT फाइल सेलेक्ट करके

कॉपी किया हुआ TXT. फाइल को पेस्ट करके सेव करदिये |

5. इसके बाद  फिर गूगल सर्च कंसोल में आने के बाद वेरीफाई में क्लिक करें |

प्रोस्सेसिंग के बाद इसतरह के पेज पॉपअप होगा |

लकिन घाब्रयिएगा मत गूगल वेरीफाई करने के लिए 24 HOUR समय लेता हे लेकिन कभी कभी 15 या 20 min. वेट करने से होजाता  हे 

Steps:-

  1. Google Search Console search
  2. START click
  3. Left side ’ ADD PROPERTY ‘
  4. Click to INSTRUCTION FOR BOX AND SELECT YOUR WEBSITE Or click 2nd no. txt file copy
  5. Go to your (domain buy)website
  6. My product then DNS management
  7. Put your website name on HOST ,SELECT- TXT AND PEST and save
  8. Google search console click verify
  9. And wait automatically हो जायेगा Google Search Console search
  10. START click
  11. Left side ’ ADD PROPERTY ‘
  12. Click to INSTRUCTION FOR BOX AND SELECT YOUR WEBSITE Or click 2nd no. txt file copy

डोमेन पेज में दिए गये 3 बुलेट्स पॉइंट का मतलब :-

लेफ्ट साइड के डोमेन पेज में 3 बुलेट्स पॉइंट दिये गये हैं जिसका मतलब जानने से ओर आसानी होगी इसको सेटिंग करने में |

1 बुलेट्स पॉइंट का मत्लाद यह हे की आप कोई भी www. या m. कुछ भी ऐड ना करें क्यूंकि कोई वेरीफाई करने में कोई प्रॉब्लम ना हो वो वेरीफाई करके पता लगाएगा की क्या लगना हे

2 बुलेट्स पॉइंट का मतलब यहाँ साफ साफ लिखा हे की कोई भी http या https का उपयोग ना करें यह खुद वेरीफाई करके ऐड कर्र्गा |

3 बुलेट्स पॉइंट का मतलब अपने डोमेन नेम को DNS RECORD में वेरीफाई करना हे |

दूसरा तरीका यह भी आसान हे :-

इस स्क्रीनशॉट के लेफ्ट साइड में url prefix वाला बॉक्स हे इसके जरिये भी कर सकते हे

इसके लिए जेसा मैंने कहा था अपने डोमेन का पूरा लिंक जेसे की https://todayreportcom/ यह लिंक

कॉपी करके ऐड करें और continue में क्लिक उसके बाद निचे स्क्रोल करके Html फाइल में क्लिक करें

दिए गए कॉपी बटन में क्लिक करके

अपने वेबसाइट के दस्बोर्ड आयें

फिर appearance में एके theme editor को ओपन करें

ओपन करने के बाद theme के head php में क्लिक करें

<head> जस्ट राईट में इंटर क्लिक करके

html फाइल को पेस्ट करके सेव करें

फिर google search console में एके verify में क्लिक करें

रेड कलर का बॉक्स आयेगा लकिन घबराना मत

आधे घंटे बाद verify succesful हो जायेगा

Steps :-

  • add link
  • Continue
  • Click Html and copy
  • Then goto your website dashboard
  • Appearance then theme editor
  • Click <head>php
  • Enter and pest html file
  • Save
  • Come to google search console and verify
  • Show red box not verify then don’t panic after half and hour youn get verify successful

उसके बाद पारी आयेगा xlm sitemap की यह एक लिस्ट हे आपके post,page , केटेगरी  इत्यादि की इसे भी करना जरुरी हे

agar आप xlm sitemap क्या हे और यह जरुरी क्यूँ हे जनन के लिए इस लिंक  में क्लिक करें

आसा करता हूँ आपको यह setting/verify करना आसान से समझ आगया होगा फिरभी आपको कोई सवाल या जवाब या कुछ कहना हो तो कमेंट बॉक्स में लिख कर मुझे बताएं |

इसके बाद sitemap केसे create और कहाँ ऐड करना हे ताकि आपका वेबसाइट ओर अची तरह रैंक होने पाए इसके लिए अप्प sitemap क्लिक करें ‘’धन्यवाद’’ |