Headlines

WORDPRESS INSTALL करने के बाद जरुरी SETTING क्या करें- पूरी जानकारी

जब हम एक बार wordpress install करते हैं, तो काफी सारे new Bloggers सीधे पोस्ट लिखना शुरू कर देते हैं जबकि हमे WordPress install करने के बाद जरुरी setting करनी चाहिए |

wordpress install Setting क्या होती हैं? और आपको कैसे करनी हैं इसकी बात हम आज के इस पोस्ट में करने वाले हैं|

ये Setting करना बहुत ही जरुरी है दोस्तों क्योंकि इससे आपके ब्लॉग के SEO में काफी हेल्प मिलती है और आपका ब्लॉग इन Setting को करने के बाद पूरी तरीके से प्रोफेशनल भी लगने लगता है |

wordpress Install करने के बाद जरुरी setting क्या करें – पूरी जानकारी

#1. Default Theme, posts और pages को delete करें

सबसे पहले आपको wordpress install करने के बाद जो Default Theme, posts और pages होते हैं उन्हें remove करना है |

#2. Site title ,tagline और timezone को set करें

आपको अपने wordpress के Dashboard > Setting >General में जाना है और वहां पर अपने Site Title ,Tagline और timezone को set करना है |

1 – Site Title : यहाँ पर आपको अपने Site का Title डालना है जैसे की आपने देखा होगा की जब भी आप कोई blog या वेबसाइट open करते हो तो सबसे ऊपर उसका कुछ नाम आता है वो होता है Site Title

यहाँ आपको ध्यान देना है की आपको यहाँ पर सीधे अपना Site का नाम नहीं लिखना जैसे deepakbhandari.in मैंने ये नहीं लिखा है बल्कि मैंने लिखा है डिजिटल मार्केटिंग की जानकारी हिंदी में मैंन यहाँ पर प्रयोग किया है कीवर्ड तो यही आपको भी करना है |

2 – Tagline : ये ऑप्शनल है आप चाहे तो अपने साइट का कुछ tagline लिख भी सकते हैं और नहीं भी |

3 – wordpress Address (URL) और Site Address (URL) : इन दोनों जगह पर आपको अपने Site का Url Address ही डालना है जैसा आप यहाँ पर url डालोगे वही आपको show होगा |

4 – Administration Email Address: यहाँ पर आपको अपने ब्लॉग के लिए जो आप mail id प्रयोग करने वाले हो उसको डालें |

5 – Membership: अगर आप अकेले अपने ब्लॉग पर काम करते हो तो इसे untick ही रहने दे और अगर कुछ लोग मिलकर टीम में काम करते हो तो उन्हें add करने के लिए इस पर tick कर दें |

6 – New User Default Role: यहाँ पर आपको decide करना है की जो यूजर आपके ब्लॉग पर आएंगे उनका क्या रोल होगा वो subscriber,contributor,Author,Aditor या  Administrator क्या होंगे उसको select करें |

7 – Timezone: यहाँ पर आपको अपने Blog के timezone सेलेक्ट करना है अगर आप इंडिया से हो तो kolkata को select करें |

#3. अपनी Profile को complete set करें

काफी सारे लोग अपनी profile को set नहीं करते जो की बहुत बड़ी गलती है,अपने प्रोफाइल को बहुत अच्छे से fill करें |

अपनी प्रोफाइल को सेट करने के लिए आपको dashboard>users >Your Profile पर जाना है

इसमें आपको कुछ ज्यादा नहीं करना है बस अपना Name,Email Address और अपनी website का यूआरएल उसके अलावा अपने सभी सोशल मीडिया जैसे facebook,instagram,twitter आदि का पेज का url और अपनी profile pic जिसे आप avtar से भी लगा सकते हैं |

#4. Permalinks को set करें

दोस्तों ये एक बहुत ही इम्पोर्टेन्ट Setting है जो आपकी जरुरी करनी है| आपको अपना permalinks set करना है इसके लिए आपको setting >permalinks पर जाना है | और Post Name पर tick कर देना है |

#5. सभी जरुरी plugin को install करें

आपको तो पता ही है की wordpress पर plugin की सुविधा होती है जिससे आप अपने ब्लॉग को और भी बढ़िया बना सकते हो wordpress को install करने के बाद आपको कुछ बहुत जरुरी plugin install करने होते हैं जिन्हे मै आपको step -by -step नीचे बताने वाला हूँ –

plugin को install करने के लिए आपको dashboard >plugin >Add New पर जाना है |

1 . Yoast SEO

सबसे पहले आपको Yoast SEO plugin को install करना है |ये plugin आपकी on -page SEO में बहुत ज्यादा मदद करता है और ये सबसे पॉपुलर plugin है ,mostly ब्लॉगर इसका use करते हैं |

yoast SEO की मदद से ही आप अपने Blog को Google search console और Google analytics में submit कर सकते हो और blog का Sitemap भी बना सकते हो |

2. Google analytics

wordpress पर आप अपने blog का traffic का पता लगा सको इसके लिए wordpress Best Free plugin Google Analytics (monsterinsights) को install करे | इससे आपको अपने wordpress के dashboard पर ही पूरा traffic data मिलता रहेगा |

3. Catching plugins install करे

Blog की loading speed एक बहुत बड़ा factor है आपकी Google में ranking के लिए,

इसके लिए caching plugin आपकी बहुत मदद करते हैं वो आपके blog डाटा को ब्राउज़र में स्टोर कर देते हैं और जब कोई यूजर दुबारा आपके ब्लॉग पर आता है तो ये plugin उस डाटा को ब्राउज़र से ही लोड करके उसे show कर देते हैं| इससे आपके ब्लॉग की loading speed काफी फॉस्ट हो जाती है |

इसलिए wordpress पर कुछ Best Caching plugin जैसे – w3 total cache,WP super cache,WP faster etc. best हैं |

4. Backup

आपको अपने data की backup की कई बार जरुरत पड़ती है कोई पोस्ट या डाटा गलती से delete हो जाये उसे वापस लाना हो या फिर hosting replace करना हो तो data backup चाहिए |

इसके लिए भी आपको wordpress पर best free plugin Updraft plus को install करें |

5. wordpress security

आपको अपने blog की security ध्यान रखना है, क्योंकि ऑनलाइन काफी सारे ब्लॉग कंटेंट न सिर्फ कॉपी होते हैं बल्कि काफी सारे ब्लॉग हर रोज hack हो जाते हैं आपका कोई डाटा की चोरी भी हॉट जाती है ये सब रोकने के लिए wordpress पर best free plugin है – Sucuri इसे install करें |

6. spam protection

आपने देखा ही होगा की काफी सारे spam comments भी होते हैं जो सिर्फ अपने वेबसाइट का लिंक कमेंट में देते रहते हैं इससे भी रोकने के लिए आप Akismet plugin को install करें |

7. Smush

Smush plugin को भी install कर ले, ये आपके image की size को कम करता है जिसे आपके blog की loading speed fast होती है |

अंतिम शब्द

दोस्तों मुझे पूरी आशा है की मेरे इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आपको पूरी जानकारी मिल गयी होगी की आपको WordPress install करने के बाद क्या जरुरी सेटिंग करें|

अगर आपका कोई भी सुझाव या सवाल हमारे पोस्ट या फिर ब्लॉग के बारे में है तो आप हमे Comment करके बता सकते हैं