Headlines

GOOGLE ADS क्या है और क्या काम करता है – पूरी जानकारी

Google पैसे कैसे कमाता है? ये आपको तभी पता चल सकता है जब आपको पता चल जाये की Google Ads क्या है |

क्योंकि Google सबसे ज्यादा पैसा Google Ads से ही कमाता है | कैसे ये आपको आज के इस पोस्ट में आगे पता चलेगा |

हर बिज़नेस करने वाले लोग अब इंटरनेट पर जाकर अपने प्रोडक्ट का ऑनलाइन प्रमोशन कर रहे हैं और करे भी क्यों न जब उनके ग्राहक आज इंटरनेट पर हैं तो |

और इंटरनेट पर Google का राज चलता है जी हाँ आज चाहे आपको कुछ जानना है तो आप इंटरनेट पर google के सर्च इंजन का ही इस्तेमाल करते हो कोई वीडियो ऑनलाइन देखनी है तो आप Youtube का इस्तेमाल करते हो यहाँ तक की अगर आपको किसी को mail करना है तब भी ज्यादतर लोग gmail जो की google का प्रोडक्ट है उसका इस्तेमाल करते हो |

इसी प्रकार अगर किसी बिज़नेस करने वालों को इंटरनेट पर अपने प्रोडक्ट प्रमोशन करना है तो 90% से ज्यादा लोग Google Ads का ही इस्तेमाल करते हैं | अब ये Google Ads भी है तो Google का ही एक प्लेटफार्म लेकिन चलो इसके बारे कुछ और जानते हैं –

Google Ads क्या है

Google Ads को पहले Google Adwords के नाम से जाना जाता था लेकिन बाद में google ने इसका नाम बदलकर Google Ads रख दिया | Google Ads, Google का ही एक ऑनलाइन एडवरटाइजिंग प्लेटफार्म है जहाँ बिज़नेस करने वाले लोग अपने प्रोडक्ट या सर्विस से रिलेटेड text ad ,banner ad ,video ad आदि बनाकर उसे ऑनलाइन प्रमोट कर सकते हैं लेकिन इसके लिए उन्हें Google को कुछ पैसे देने पड़ते हैं |

और आपको सबसे अहम बात में बताऊ Google का सबसे ज्यादा revenue Google Ads के जरिये ही आता है | क्योंकि google के पास आज के दौर में सबसे ज्यादा लोगो का डाटा है मतलब जो भी लोग हम इंटनरेट का प्रयोग करते हैं वो सब किसी न किसी तरीके से गूगल से जुड़े हैं|

अब जब पूरी दुनिया के लोग गूगल पर आते हैं तो जो लोग बिज़नेस करते हैं उनके लिए सबसे सुनहरा अवसर हो जाता है की वो गूगल पर अपने प्रोडक्ट का प्रमोशन करें जहाँ से उन्हें कस्टमर मिले इसी को देखते हुए गूगल ने बनाया Google Ads साथ ही उसने यहाँ पर उन लोगों से पैसे कमाने का माध्यम बनाया जो अपने बिज़नेस को गूगल के जरिये प्रमोट करना चाहते हैं |

अब जब दुनिया भर की कंपनी google पर अपने बिज़नेस के प्रमोशन करेगी और पैसा भी देगी तो, लाज़मी से बात है google का रेविनुए Google Ads से ही सबसे ज्यादा आएगा |

ऑनलाइन मार्केटिंग के लिए Google Ads क्यों जरुरी है

Google Ads क्या है ये तो आपको पता चल गया लेकिन आपके मन ये सवाल भी जरूर आ रहा होगा की ऑनलाइन अपने बिज़नेस प्रमोट करने के लिए तो हम SEO से भी कर सकते हैं या फिर सोशल मीडिया से भी बिज़नेस को प्रमोट कर सकते हैं तो Google Ads क्यों इम्पोर्टेन्ट है?

सबसे पहले मै आपको बताता हूँ की SEO करने के वाबजूद भी किसी भी बिज़नेस को ऑनलाइन अपने वेबसाइट पर ट्रैफिक लाने के लिए या फिर अपने प्रोडक्ट को sell करने के लिए Google Ads के जरिये पैसे देकर एडवरटाइजिंग करने की जरुरत क्यों पड़ती है ?

यह भी पढ़े :

Digital marketing क्या है और इसके क्या फायदे हैं – जानिए

Blog क्या है और Blogging से आपको क्या फायदे होगा – जानिए

PPC क्या है और ये ऑनलाइन बिज़नेस में जरुरी क्यों है – जानिए

क्योंकि हम सब जानते ही हैं की SEO एक long term प्रोसेस है हमे बहुत hard work करना पड़ता है और उसके बाद भी काफी समय लग जाता है हमारे pages को google पर टॉप पोजीशन पर लाने में और उसके बाद भी वो स्टेबल रहेगा या नहीं फिर हमको ट्रैफिक मिलते रहेगा या नहीं उसकी ज्यादा गारंटी नहीं होती |

जबकि अगर हम थोड़ा पैसे देकर अगर Google Ads पर जाकर ads कैंपेन बनाये और उसे प्रमोट करे तो हमे बहुत कम समय में अच्छा ट्रैफिक तो मिलता ही है बल्कि वो ट्रैफिक टार्गेटेड ट्रैफिक भी होता है जिससे हमे अपने बिज़नेस के लिए conversion भी काफी अच्छा मिलता है |

अब अगर हम बात करें सोशल मीडिया की तो हाँ आपको जरूर थोड़ा बहुत ट्रैफिक लगभग 400 या 500 मिल सकता है लेकिन वो ट्रैफिक टार्गेटेड है| क्या वो जो लोग आपके वेबसाइट पर आएंगे वो आपके प्रोडक्ट को buy करेंगे बहुत कम लोग करते हैं और हो सकता हो वो सिर्फ डिटेल ले रहे हों |

लेकिन google ads के जरिये जब आप अपने प्रोडक्ट का ad चलाते हो तब आप उन्ही लोगों को टारगेट करते हो जिन्हे आपके प्रोडक्ट की असल जरुरत है इसलिए Ad बनाते समय आप location,ऑडियंस यहाँ तक की कीवर्ड का भी सेलक्शन करते हो |

तो clear है की google ads बहुत ज्यादा इम्पोर्टेन्ट है किसी भी बिज़नेस को अगर ऑनलाइन प्रमोट करना है, ट्रैफिक लेके आना है और खासकर अगर प्रोडक्ट sell करना हो तो |

Google Ads के प्रकार

अभी तक चलो google ads क्या है और और उसकी importance क्या है? हमे पता लगा लेकिन google ads पर कितने types से ads campaign चला सकते हैं अब उसे समझते हैं |

Google Ads पर आपको पांच टाइप के कैंपेन देखने को मिलेंगे जिनके जरिये आप अपने ads चला सकते हो वो हैं –

1 – Search Ads

2 – Display Ads

3 – Shopping Ads

4 – Video Ads

5 – Discovery

1 – Search Ads

Search Ads जो google के search engine में चलते हैं आपने कई बार देखा होगा जब आप कोई ऑनलाइन शॉपिंग के लिए google पर search करते हो या फिर कोई Online course के लिए सर्च करते हो तो टॉप रिजल्ट में आपको कुछ लिंक ऐसे दिखाई देते होंगे जिनके आगे AD लिखा होता है वो सभी Search Ads होते हैं|

मतलब की उन वेबसाइट ने google Ads के जरिये Search Ads कैंपेन चलाया हुआ है और अगर आप उस पर क्लिक करोगे तो उस वेबसाइट ओनर के अकाउंट से पैसे कट कर google के पास के पास चला जायेगा |

2 – Display Ads

display ads होते हैं जो आप किसी न्यूज़ या ब्लॉग के वेबसाइट पर देखते होंगे | अपने प्रोडक्ट को प्रमोट करने वाले लोग जब Google Ads के जरिये ये Display Ads बनाते हैं तो google इन ads को उन वेबसाइट पर प्लेस कर देता है जो Google Adsense से जुड़े होते हैं अब आप ये तो जानते ही होंगे की google Adsense के जरिये news वेबसाइट या blog पैसे भी कमाते हैं |

होता क्या है की एक बिज़नेस वाला बंदा है जो Google Ads पर जाकर Display Ads कैंपेन बनाता है जिसके लिए वो अपना बजट भी वहां पर fix कर देता है की अगर कोई यूजर इस ad पर क्लिक करेगा तो वो बंदा इतना pay करेगा। अब google कहाँ उस Ads दिखायेगा लाजमी है जहाँ ट्रैफिक होगा उसके पास Google Adsense का भी एक प्लेटफार्म है जहाँ ब्लॉगर जैसे की मै और न्यूज़ साइट्स वाले लोग अपनी वेबसाइट को सबमिट करते हैं |

Google उस Display Ads को अब उन ब्लॉगर और news websites पर show करता है और जब कोई यूजर हमारी वेबसाइट पर आकर उन Ads पर क्लिक करता है तो क्या होता है वो जो बिज़नेस वाला बंदा था उसके अकाउंट से पैसे जाते हैं गूगल के पास और google उस अमाउंट का 60% के आस पास देता है उस ब्लॉगर को जहाँ add लगा था और 40% रखता है अपने पास |

3 – Shopping Ads

Shopping ads कैंपेन ज्यादतर ऑनलाइन eCommerce बिज़नेस वाले चलाते हैं क्योंकि इस ads टाइप में प्रोडक्ट की डिटेल (price,image,name,description) ये सब सर्च दिखाई देता है जैसा की आप ऊपर इमेज में भी देख पा रहे होंगे |

4 – Video Ads

इस तरीके के ads चलते हैं Youtube पर आप देखते होंगे जब आप कोई वीडियो यूट्यूब पर चलाते होंगे तो शुरू में या बिच में ads चलते हैं या फिर राइट साइड में आपको Banner Ads दिखाई देते होंगे वो सभी video ads ही होते हैं|

जो बिज़नेस वाले लोग Google ads द्वारा ही बनाते हैं फिर जिन्हे गूगल फिर youtube पर उन चैनल पर show करता है जो google adsense approved होते हैं| इसका भी same वही प्रोसेस होता है जो display ads का था बस उसमे कोई ब्लॉग होता है इसमें आपका youtube चैनल होता है |

5 – Discovery

Discovery Ads वो होते हैं जो आप अपने स्मार्टफोन में देखते होंगे जब आप कोई app चलाते होंगे जैसे कोई music app या gaming app आदि | तभी कुछ बैनर टाइप के ads चलते होंगे वो सब Discovery ads होते हैं इन्हे भी Google ads द्वारा ही बनाया जाता है |

Google Ads अकाउंट कैसे बनाये

अब जानते हैं की आप Google Ads में अकाउंट कैसे बना सकते हो ? बहुत सिंपल है आप कुछ सिंपल से steps फॉलो करके easily अकाउंट बना सकते हो |

Step 1

सबसे पहले आपको Google में जाकर Google ads टाइप करना है और पहले लिंक पर क्लिक करना है |

google ads kya hai

अब आप Google Ads के होम पेज पर पहुंच जाते हो यहाँ आपको सबसे Get Started पर क्लिक कर देना है

Step 2

Get Started पर क्लिक करने के बाद आपको अपने Gmail id से sign up करना होगा |

google ads kya hai

sign up करने के बाद आपके सामने एक पेज open होगा जहाँ आपको एक sample Ad create करना है जिसमे आपको किसी अपने वेबसाइट से रिलेटेड कोई AD चलना चाहते हो उसका title ,heading detail सब डालना है| आपको ऊपर इमेज में भी दिखाई दे रहा होगा और उसके बाद आपको थोड़ा नीचे scroll करके next पर क्लिक कर देना है |

Step 3

अब एक new page ओपन होगा जहाँ आपको बजट set करना है की अगर आपके इस ad पर कोई क्लिक करेगा तो कितना आप pay करोगे और और आपका overall बजट कितना रहेगा उसके बाद आपको फिर से next पर ही क्लिक कर देना है|

और फिर आपके सामने आपके पुरे Ad कैंपेन की डिटेल आएगी जिसमे आपको review करने को बोला जायेगा की आपने सब कुछ सही से create किया है या नहीं ये सब देखने के बाद आपको फिर नीचे next पर क्लिक करना है |

उसके बाद new पेज में payment का ऑप्शन आएगा जिसमे आप credit /debit किसी से भी पेमेंट कर ढकते हो आपको उसकी डिटेल डालनी है और submit पर क्लिक करना है इसके बाद आपको ad review के लिए चला जायेगा और आपका अकाउंट google ads में ओपन हो जायेगा सफलतापूर्वक |

अंतिम शब्द

मुझे पूरी उम्मीद है की ये पूरा पोस्ट पढ़ने के बाद आपको Google Ads क्या है इसके बारे में पूरी जानकरी मिल गयी होगी|

अगर आपका कोई भी सुझाव या सवाल हमारे इस पोस्ट या फिर हमारे ब्लॉग के बारे में हो तो आप comment करके पूछ सकते हैं |