Headlines

WordPress Blog कैसे शुरू करे ? 5 Learning Steps

क्या आप एक सही तरीके से WordPress Blog शुरू करना चाह रहे हैं ? अगर आपको एक ब्लॉग कैसे शुरू करें ? के बारे में नही पता तो यह आपके लिए काफी मुश्किल हो सकता है। तो चिंता की कोई बात नही। क्योंकि इस लेख के में हमने एक WordPress Blog के स्टार्टअप की जानकारी दी है। इस लेख में हमने आपको बिना किसी तकनीकी ज्ञान के बिना भी आप अपना WordPress Blog तैयार कर सकते हैं, के बारे में बताया है।

दोस्तो यह जो प्रोसेस हम आपको बताने जा रहे हैं वह बहुत ही आसान है। मतलब कि अगर आप 15 साल से 60 साल तक कि उम्र के है तो आप आसानी से इसको समझ सकते हैं। अगर फिर भी आपको कोई दिक्कत आये तो आप हमे कमेंट करके पूछ सकते हैं।

एक WordPress Blog को स्टार्ट करने के लिए आपके पास क्या होना चाहिए ?

एक WordPress Blog को बनाने के लिए यहां आपको 3 चीज़ों की जरूरत होती है –

(1) एक Domain Name

(2) अपने ब्लॉग का Title

(3) वेब होस्टिंग ( Web Hosting )

तो अब आपको सिर्फ 30 मिनट तक ये आर्टिकल step by step पढ़ना है और उसके बाद आपको इसके बारे में पूर्ण जानकारी हो जाएगी।

इस आर्टिकल में हम आपको इन चीज़ों के बारे में बताएंगे –

  • फ्री में एक Domain Name कैसे रजिस्टर करें ?
  • सबसे बढ़िया वेब हॉस्टिंग कैसे चुनें ?
  • WordPress Blog को इनस्टॉल और सेटअप कैसे करे ?
  • अपने ब्लॉग का डिज़ाइन व टेम्पलेट कैसे बदलें ?
  • अपना पहला ब्लॉग पोस्ट कैसे लिखें ?
  • अपने WordPress Blog को Plugins की मदद से कैसे Customize करें ?

तो चलिए शुरू करते हैं –

WordPress Blog कैसे शुरू करे ?

वर्डप्रेस ब्लॉग शुरू करने के लिए Step 1st :-

शुरुआती लोग सबसे बड़ी गलती यही करते हैं कि वो एक गलत ब्लॉगिंग प्लेटफार्म को चुनते हैं। लेकिन अगर आप ये आर्टिकल पढ़ रहे हैं तो आप यह गलती कभी नही

लगभग 95% लोग Self Hosted WordPress.org का इस्तेमाल करते हैं। क्या आप जानना चाहेंगे क्यों ?

क्योंकि यह इस्तेमाल करने के लिए फ्री है। इसके साथ ही आप फ्री में Plugins इनस्टॉल कर सकते हैं, आप अपने WordPress Blog का डिज़ाइन बदल सकते हैं, और सबसे महत्वपूर्ण यह है कि आप बिना किसी अवरोध के अपने ब्लॉग से कमाई कर सकते हैं।

वर्डप्रेस एक बहुत लोकप्रिय तथा नंबर One वेबसाइट प्लेटफॉर्म है जिसका इस्तेमाल लगभग सभी बड़े ब्लॉगर करते हैं। दुनिया मे लगभग 34% वेबसाइट वर्डप्रेस का इस्तेमाल करती हैं।

क्या आप जानना चाहेंगे कि वर्डप्रेस फ्री क्यों है ?

इसके पीछे कोई खास वजह नही है, यह फ्री इसलिए है क्योंकि इसका सेटअप आपको खुद करना पड़ता है तथा Host भी।

दूसरे शब्दों में, आपको एक डोमेन नेम और वेब होस्टिंग की आवश्यकता होती है।

एक डोमेन नेम वह है जिसको लोग आपकी वेबसाइट के बारे में सर्च करके आते हैं। यह इंटरनेट पर आपकी वेबसाइट या ब्लॉग का एड्रेस होता है। जैसे – TechnicalBros.com

वेब हॉस्टिंग वह है जहां आपकी वेबसाइट या ब्लॉग की फाइल्स सेव रहती है। अगर साधारण शब्दों में कहें तो यह इंटरनेट पर आपकी वेबसाइट का घर होता है। सभी वेबसाइटों को वेब हॉस्टिंग की आवश्यकता पड़ती है। 

एक डोमेन नेम विशेष रूप से लगभग 599rs/Year में आपको मिल जाता है जबकि वेब हॉस्टिंग आपको 300rs/month में मिल जाते हैं।

एक Beginner जिसका WordPress Blog स्टार्टअप है उसके लिए यह पैसा एक थोड़ा सा ज्यादा है ।

लेकिन अगर आप BlueHost के साथ अपनी शुरुआत करते हैं, जिसको खुद वर्डप्रेस रेकमेंड करता है, जो शुरुआती लोगो को 60% Off वेब हॉस्टिंग तथा एक फ्री डोमेन की सुविधा देता है।

दोस्तो BlueHost कंपनी इंटरनेट पर सबसे पुरानी वेब हॉस्टिंग कंपनियों में से एक है। Bluehost पर आपको बड़े -बड़े Brand मिलेंगे, साथ ही BlueHost खुद भी अपने बड़े – बड़े डोमेन को Host करता है।

BlueHost साल 2005 से WordPress Blog के साथ काम कर रहा है। साथ ही BlueHost आपसे वादा करता है कि अगर आप इस तरीके से लगभग 30 मिनट के अंदर अपने ब्लॉग को ऑनलाइन नही कर पा रहे तो BlueHost की सपोर्ट टीम आपके लिए काम करेगी वो भी फ्री में। 

तो अब आगे बढिये और एक डोमेन नेम तथा हॉस्टिंग खरीदिए।

अपनी BlueHost को एक New Window में ओपन कीजिए और आगे के स्टेप फॉलो कीजिए।

अब सबसे पहले आप हरे रंग के “Get Started” बटन पर क्लिक करना है

अब जो स्क्रीन खुलेगी यहां आपको अपने हिसाब से एक plan चुनना होगा

इसके बाद आपसे अपनी वेबसाइट का डोमेन नेम दर्ज करने के लिए कहा जाएगा। तो यहां अपना डोमेन नेम दर्ज करें।

अंत में आपको अपनी अकॉउंट की जानकारी देनी होगी तथा प्रोसेस को पूरा करने के लिए अपने Package को Final करना होगा। हम आपको रेकमेंड करेंगे कि आप 36 महीने वाले प्लान के साथ आगे बढ़ें, क्योंकि यह एक Valuable प्लान है।

अब इस स्क्रीन पर आपको कुछ ज्यादा ऑप्शन देखने को मिलेंगे जिनको आप खरीद सकते हैं क्योंकि ये सब ब्लॉगिंग से संबंधित होंगे। ये कुछ ऐसे प्रोडक्ट होते हैं जो आप अपनी मर्ज़ी से अगर चाहे तो खरीद सकते हैं। लेकिन अगर आप एक Beginner हैं तो हम आपको यह रेकमेंड करेंगें कि फिलहाल के लिए आप इनको ना खरीदें। क्योंकि ये सब आप बाद में आवश्यकता पड़ने पर खरीद सकते हैं।

जब आप यह सब कर लेंगे तो आपको अपनी ईमेल आईडी पर आपके एकाउंट की लॉगिन इन्फॉर्मेशन मिल जाएगी। मतलब कि आपको CPanel मिल जाएगा। यहां आप अपना पूरा काम कर सकते हैं। लेकिन सबसे महत्वपूर्ण बात यह होगी कि आप वर्डप्रेस को कहां इनस्टॉल करते हैं।

वर्डप्रेस ब्लॉग शुरू करने के लिए Step 2 :-

जब आप BlueHost पर Signup करते हैं तो यह ऑटोमैटिकली WordPress Blog के लिए वर्डप्रेस को इनस्टॉल कर देगा। वर्डप्रेस का जो नया वर्शन लांच हुआ है वह इतना साधारण है कि नया यूजर भी उसको आसानी से इस्तेमाल करके ब्लॉग बना सकता है।

अब आपको अपने BlueHost एकाउंट में लॉगिन करना है और उसके बाद “Login To WordPress” बटन पर क्लिक करना है।

अब अगर आपके पास अपने वर्डप्रेस का लॉगिन इंफॉर्मेशन है तो आप इस लिंक से भी वर्डप्रेस पर लॉगिन कर सकते हैं।

Yoursite.com/wp-admin/

जब वर्डप्रेस सेटअप हो जाये तब आप Customize >> Appearance में जाकर अपने ब्लॉग को अपने हिसाब से कस्टमाइज करके ब्लॉगिंग शुरू कर सकते हैं।

3. WordPress Blog के लिए Theme चुनना :-

मुख्य रूप से आपके ब्लॉग का डिज़ाइन आपके ब्लॉग की Theme पर निर्भर करता है। जब आप अपने ब्लॉग को पहली बार विजिट करेंगे तो यह कुछ ऐसा देखेगा –

अपने ब्लॉग को कस्टमाइज करना और उसको डिज़ाइन करना बहुत Exciting होता है। और यह आपकी ब्लॉगिंग का पहला कदम है।

यहां इंटरनेट पर आपको पहके से ही Pre-Made वर्डप्रेस थीम मिल जाएंगे जिनको आप अपने ब्लॉग पर इस्तेमाल कर सकते हैं। ये कुछ फ्री होती हैं तथा कुछ प्रीमियम होती हैं जिनको इस्तेमाल करने के लिए आपको पैसा देना पड़ता है।

आप अपने वर्डप्रेस पर Appearance >> Themes में जाकर अपनी थीम बदल सकते हैं।

अब आगे बढ़े और Add New बटन पर क्लिक करें।

अब इस स्क्रीन पर आप ऑफिसियल WordPress.org डायरेक्टरी से लगभग 7400+ फ्री वर्डप्रेस थीम ढूंढ कर इस्तेमाल कर सकते हैं। यहां आप फ़िल्टर लगाकर भी अपने हिसाब से वर्डप्रेस थीम ढूंढ कर इस्तेमाल कर सकते हैं।

जब आप अपने माउस को किसी थीम ओर लेकर जाएंगे तब आपको उस थीम को चेक करने के लिए Preview बटन मिलेगा। जब आप इस पर क्लिक करेंगे तो यह आपको दिखाएगा कि इस थीम से आपकी वेबसाइट कैसी दिखेगी।

वर्डप्रेस थीम को चुनने के लिए सबसे अच्छा तरीका यह है कि आप यह जांचे कि जो थीम आप इस्तेमाल करने जा रहे हैं वो एक साधारण डिज़ाइन हो। क्योंकि यह आपके यूजर के लिए एक अच्छा यूजर अनुभव पेश करेगी। 

जब आपको अपने हिसाब से कोई थीम मिल जाये तब उस पर माउस लेकर आइये तथा यहां आपको Install बटन दिखाई देगा उस पर क्लिक कीजिए। कुछ समय मे आपकी थीम इनस्टॉल हो जाएगी तथा आपको Activate बटन दिखाई देगा। आपको इस बटन पर क्लिक करके उस थीम को एक्टिवेट कर लेना है।

जब आप अपनी थीम को इनस्टॉल व सक्रिय कर लेंगे उसके बाद आप Appearance Menu बटन से अपनी थीम को कस्टमाइज कर सकते हैं।

जब आप अपनी वर्डप्रेस थीम को चुन लेते हैं तो आप अब अपने ब्लॉग पर अपना पहला पोस्ट कर सकते हैं।

4. पहला ब्लॉग पोस्ट बनाना :-

एक ब्लॉग पोस्ट को लिखने के लिए Menu बटन से Post >>Add New पर क्लिक करें।

यहां पर आपको Editor मिलेगा जहां आप अपनी पहली ब्लॉग पोस्ट लिख सकते हैं। 

वर्डप्रेस एक Block-Based एडिटर का इस्तेमाल करता है जहां एक Element एक Block है। और यह आपको अपने कंटेंट के लिए एक आकर्षक Layout बनाने में मदद करता है। 

जब आप अपने ब्लॉग पोस्ट को पूरा कर लेते हैं तो आपको यह Publish करना होता है। आपको अपनी स्क्रीन पर एक Publish बटन दिखाई देगा उसको क्लिक करके आप अपने पहले ब्लॉग पोस्ट को पब्लिश कर सकते हैं।

इसके अलावा आपको अपनी पोस्ट स्क्रीन पर Tags और Category का ऑप्शन भी मिलता है। क्योंकि इनका इस्तेमाल आप अपने पोस्ट को किस Category में रखना चाहते हैं, के लिए कर सकते हैं। ऐसे ही आप अपने पोस्ट के टाइटल से संबंधित Tags का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

5. Plugins और Customizations :-

जब आप अपने ब्लॉग पर अपना पहला Sample ब्लॉग पोस्ट लिख लेते हैं तो, आपको अब अपनी वेबसाइट पर कुछ अन्य Usual Elements जोड़ने की जरूरत पड़ती है। जैसे कि Contact Form, Gallery, Slider, Newsletter, Subscription आदि।

और ये सभी फीचर Add करने के लिए आपको Plugin का इस्तेमाल करना होगा।

वर्डप्रेस प्लगइन उन एप्प्स की तरह होते हैं जो आपको बिना कोडिंग के यह सब करके देते हैं।

आपको वर्डप्रेस की फ्री वर्डप्रेस प्लगइन डायरेक्टरी में लगभग 55,000 फ्री प्लगइन मिल जाएंगे। इसका मतलब यह है कि आप जो कुछ भी करना चाहेंगे, आपको उसके लिए प्लगइन मिल जाएगा।

आपके द्वारा पूछे जाने वाले सवाल ?

अब यहां हम आपके कुछ ऐसे सवालों के जवाब देंगे जिनको गूगल पर सबसे ज्यादा ढूंढा जाता है। इनमे आपके एक नये ब्लॉग को शुरू करने के अधिकांश सवालों के जवाब आपको मिल जाएंगे। 

Q1. क्या हम बिना वर्डप्रेस के ब्लॉग बना सकते हैं ?

Ans – जी हां दोस्तो। यह जरूरी नहीं है कि आप सिर्फ WordPress Blog ही बना सकते हैं। इंटरनेट पर आपको बहुत से ऐसे प्लेटफॉर्म मिलेंगे जहां आप अपना नया ब्लॉग बना सकते हैं। जैसे – Blogger, Tumblr, Medium आदि।

Q2. क्या बिना होस्टिंग के ब्लॉग बनाया जा सकता है ?

Ans – इसका जवाब होगा नहीं। क्योंकि दोस्तो आपके ब्लॉग की फ़ाइल को स्टोर रखने के लिए एक होस्टिंग का होना आवश्यक है। इसलिए बिना होस्टिंग के ब्लॉग नही बनाया जा सकता।

Q3. एक ब्लॉग बनाने में कितना पैसा लगता है ?

Ans – दोस्तो यह निर्भर करता है कि आप कैसे ब्लॉग बना रहे हो तथा आप अपने ब्लॉग में क्या करना चाहते हो। आपके ब्लॉग की होस्टिंग कैसी है तथा आपके डोमेन कैसा है ? ये सब आपके ब्लॉग का Cost निर्धारित करते हैं। सामान्य तौर पर आप 300 से 400 रुपये में अपना एक अच्छा Premium ब्लॉग बनाकर शुरुआत कर सकते हैं।

Q4. क्या मैं WordPress Blog बनाकर पैसे कमा सकता हूँ ?

Ans – हाँ, दोस्तो आप अपना ब्लॉग बनाकर Google Adsense से तथा अन्य Affiliate से ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं। इसके लिए आपको अपने ब्लॉग और कड़ी मेहनत करनी होगी, तथा अपने ब्लॉग को लोकप्रिय बनाने के लिए काम करना होगा।

Q5. क्या बिना Coding के WordPress Blog डिज़ाइन किया जा सकता है ?

Ans – जी हाँ। आपको अपना एक प्रोफेशनल WordPress Blog बनाने के लिए किसी Coding की जरूरत नही पड़ती। क्योंकि वर्डप्रेस थीम कस्टमाइज करने के लिए बहुत आसान होती हैं। आप कुछ प्लगइन की मदद से भी अपना ब्लॉग डिज़ाइन कर सकते हैं।

तो दोस्तो उम्मीद करते हैं कि आपको WordPress Blog कैसे शुरू करे ? आर्टिकल पसंद आया होगा। अगर आपको WordPress Blog कैसे शुरू करे ? या WordPress Blog कैसे बनाये ? से संबंधित कोई भी समस्या है तो आप हमें कंमेंट करके पूछ सकते हैं। हम आपकी पूरी सहायता करेंगे।