Headlines

What is Blog in Hindi ? ब्लॉग क्या है ? हिंदी में जाने

What Is Blog in Hindi आज हम इस टॉपिक के बारे में जानेंगे। What is Blog In Hindi आर्टिकल से आज हम ब्लॉग क्या होता है? ब्लॉग किस टॉपिक पर बनाया जा सकता है ? ये सब चीज़े Cover करेंगे।

नमस्कार दोस्तो एक बार फिर से आप सभी का स्वागत है। आज हम What Is Blog In Hindi टॉपिक को Cover करेंगे। हम इस पोस्ट को ज्यादा बड़ा नही करना चाहते इसलिए सीधे मुख्य Topic What Is Blog In Hindi पर आते हैं –

What Is Blog In Hindi? ब्लॉग क्या है ? हिंदी में

Blog एक वर्ल्ड वाइड वेब पर प्रकाशित एक ऐसी वेबसाइट है जहाँ आप अपनी सामग्री शेयर कर सकते हैं। Blog एक ऐसा Platform है जहाँ एक Blogger अपने विचारों को पूरी दुनियां के सामने रखता है। या Blog एक ऐसा Platform है जहाँ आप अपने ज्ञान को पूरी दुनिया के साथ साझा कर सकते हैं।।

ब्लॉग पर पोस्ट Reverse Chronological क्रम में होते हैं ताकि Latest पोस्ट आपके वेब पेज पर ऊपर आ सके।

एक ब्लॉग वेबसाइट से बिल्कुल अलग होता है। वेबसाइट को आप एक बार बनाकर छोड़ सकते हैं लेकिन ब्लॉग को नही। क्योंकि ब्लॉग पर निरंतर काम करना पड़ता है। अगर आपने बीच मे छोड़ दिया तो आप अपना Traffic खो देंगे। यही ब्लॉग और एक वेबसाइट में अंतर होता है।

एक Blog पर आप अपने अनुभव के आधार पर अपनी सामग्री साझा कर सकते हैं। यह एक ऐसा मंच है जहां एक लेखक व लेखकों का समूह एक व्यक्तिगत विषय पर अपने विचार साझा करते हैं।

ब्लॉग किसलिये बनाया जाता है ? Purpose Of Making Blog :-

अगर वयक्तिगत रूप से Blog शुरू करे तो बहुत से कारण हैं लेकिन बिज़नेस के लिए सिर्फ कुछ लोग ही शरूआत करते हैं। अगर आप व्यायसायिक ब्लॉग की शुरुआत करते हैं तो आपको उसकी रैंकिंग में सुधार करना पड़ता है ताकि आपका Blog SERP में सबसे ऊपर आये।

एक व्यायसायिक ब्लॉग के लिए आप चाहेंगे कि आप Customers को बढ़ाये और अपने प्रोडक्ट ओर सर्विस को बेचे। इसके लिए आपको Customers के साथ बने रहना पड़ता है। ब्लॉगिंग के बिना आपकी वेबसाइट अदृश्य रहती है, जबकि ब्लॉग चलाना आपको खोज योग्य और प्रतिस्पर्धी बनाता है। What Is Blog In Hindi

तो ब्लॉग का मुख्य उद्देश्य आपको Relevant Audience के साथ जोड़ना है। ताकि आप अपने विचार उन तक पहुंचा सके।

आप अपने ब्लॉग से एक अच्छी कमाई कर सकते हैं अगर आप अपने ब्लॉग पर नियमित जानकारी लिखते रहते हैं व अपने Users के साथ जुड़े रहते हैं। ब्लॉग आपको एक अच्छी कमाई करके देता है।

Blogging के Liye Best Topic :-

जब आप अपना Blog Start करते हैं तो आपको एक Topic की जरूरत होती है कि आप कौन से कंटेंट के ऊपर अपना ब्लॉग बनाएंगे। इसलिए ब्लॉगिंग शुरू करने या ब्लॉग स्टार्ट करने से पहले आपको अपने ब्लॉग के लिए एक टॉपिक की जरूरत होती है।

What Is Blog In Hindi पोस्ट में आपको कुछ Best Blogging Topics In Hindi के बारे में बताने जा रहा हूं जिनके ऊपर आप अपने ब्लॉग की शुरुआत कर सकते हैं। तो चलिए देखते हैं कौन से कौन से हैं –

?? ब्लॉगिंग ( Blogging )
?? एडसेंस टिप्स ( Adsense Tips )
?? मोबाइल रिव्यु ( Mobile Review )
?? कुकिंग सीखे ( Cooking )
?? रेसिपी ब्लॉग ( Recipes )
?? हेल्थ टिप्स ( Health Tips )
?? डिजिटल मॉर्केटिंग ( Digital Marketing )
?? कंप्यूटर टिप्स ( Computer Tips )
?? मोटिवेशनल कहानियां ( Motivational Stories )
?? टेक & सपोर्ट ( Tech & Support )

दोस्तों यह कुछ ऐसे टॉपिक हैं जिन पर आप अपने ब्लॉग की शुरुआत कर सकते हैं। और सामान्यतया इन्ही टॉपिक पर लोग ब्लॉगिंग करते हैं। इसके अलावा भी बहुत सारे और भी टॉपिक्स हैं जिनके ऊपर आप अपना ब्लॉग बना सकते हैं।

तो दोस्तो आज आपने What Is Blog In Hindi के बारे में जाना। ये एक Short & Sweet शब्दों में आपको समझने के लिए कि What Is Blog In Hindi काफी है। इस आर्टिकल में हमने सिर्फ Blog क्या है के बारे में बताया है। Blog कैसे बनाये इसके बारे में हम आने वाले पोस्ट में बताएंगे।