आज के इस बहुत ही खास पोस्ट में हम PPC क्या है और कैसे ये काम करता है इसके बारे में पूरी जानकारी आपको देने वाले हैं |
दोस्तों जैसे -जैसे अब सभी बिज़नेस ऑनलाइन के जरिये अपने प्रोडक्ट या सर्विस को promote कर रहे हैं क्योंकि अब इंटरनेट का जमाना है आपके बिज़नेस से रिलेटेड लोग आजकल google,facebook , और youtube पर अपना maximum समय गुज़ार रहे हैं |
तो एक बिज़नेस करने वाले इंसान के लिए चाहे वो अभी स्टार्ट हुआ हो या कोई establish कंपनी हो सभी के लिए बहुत जरुरी है कस्टमर आपका कहाँ है ये पता होना और उसके बाद आपको कैसे उस जगह पर अपने प्रोडक्ट को प्रमोट करना है ये भी बहुत जरुरी है तभी आप समय के साथ खुद के बिज़नेस को grow कर पाते हो |
और आज के समय की डिमांड है इंटरनेट पर आप अपने बिज़नेस को प्रमोट करो और PPC ,ऑनलाइन मार्केटिंग का ही एक तरीका है तो चलिए जानते हैं PPC क्या है –
PPC क्या है (what is ppc in hindi)
PPC का पूरा नाम pay per click है | ये एक ऑनलाइन paid advertising का मॉडल है जहाँ advertiser यानि जो अपने बिज़नेस को ऑनलाइन प्रमोट करना चाहता है उसे कुछ पैसे देने होते हैं जब कोई यूजर इंटरनेट पर उनके प्रोडक्ट या सर्विस से रिलेटेड ad पर क्लिक करता है |
for example : मेरा कोई ऑनलाइन store है मतलब की वेबसाइट है जहाँ में कपड़े बेचता हूँ अब मुझे जरुरत है मेरे वेबसाइट पर लोग आये ताकि वो मेरे उन कपड़े को फोटो और detail देखें और आर्डर करें
लेकिन उसके लिए पहले मुझे अपने वेबसाइट को ऑनलाइन प्रमोट करना होगा अब प्रमोट करने का सबसे बढ़िया एक तरीका तो ये है की मै अपने वेबसाइट के pages का SEO करू और वो गूगल के search रिजल्ट में show हो और फिर लोग मेरे वेबसाइट तक आएंगे लेकिन इसका draw -back ये है की आज के समय में कम्पटीशन बहुत ज्यादा है, इतना आसान नहीं है गूगल के टॉप पर आना | हालंकि SEO करना बहुत जरुरी भी है |
और दूसरा तरीका है ऑनलाइन paid marketing या PPC जिसमे मुझे कुछ पैसे देने होंगे google या जिस भी प्लेटफार्म पर मै अपने Ad चलाना चाहता हूँ लेकिन इसका फायदा ये होगा की मुझे कस्टमर quick मिलने लग जायेंगे|
Mainly ads सभी कंपनी google पर ही चलाती है क्योंकि 90% से ज्यादा इंटरनेट पर आने वाले लोग गूगल का ही प्रयोग करते हैं |
अब आपने PPC क्या है जान लिया होगा लेकिन किस -किस तरीके से इंटरनेट पर PPC Ad चलाये जाते हैं -आइये अब इसके बारे में जानते हैं |
PPC Ads कितने प्रकार होते हैं (types of google ppc ads)
वैसे तो ऑनलाइन जो paid advertising होती है उसके कई प्रकार हैं लेकिन ऐसे कुछ तरीके हैं जो बहुत पॉपुलर अब हो चुके हैं हम आज उनके बारे में बात करते हैं –
1 – Search Ads
सबसे पहला प्रकार है जो बहुत फेमस है paid search Ads अब क्योंकि google पर 90% से ज्यादा ऑडियंस आती है तो हम google पर चलाये जाने वाले paid search Ads की बात करते हैं |
अब आप ऊपर इमेज में देखो मैंने google पर सर्च किया SEO service तो मुझे जो लिस्ट मिली उसमे जो टॉप पर दो रिजल्ट थे उनके URL के आगे Bold में Ad लिखा हुआ है इसका मतलब ये हुआ की उस कंपनी ने google को पैसे दिए हैं इस कीवर्ड पर ad चलाने के इसे ही paid search ads कहते हैं |
actually Google ने अपना एक paid advertising ads बनाने के लिए प्लेटफार्म बनाया है Google Ads जहाँ आप अकाउंट बनाकर इस तरीके के search ads को create कर सकते हो और वही पर आपको ये decide भी करना होता है की आप यूजर के per click पर कितना amount pay करोगे |
2- Display Ads
दूसरा जो PPC Ad का प्रकार है तो वो है Display Ads इसमें क्या होता है की जो बिज़नेस करने वाले person हैं वो अपने प्रोडक्ट या सर्विस से रिलेटेड ad को उन blogs या website पर दिखाते हैं जो google adsense approved होती हैं |
for example : जैसे आप ऊपर इमेज में देखिये godaddy एक domain सर्विस देने वाली कंपनी उसने क्या किया होगा की google ads पर अपना account बनाकर एक Baner ad create किया है जैसा की आपको ऊपर दिख रहा है अब google ने क्या किया की उस ad को hindustan times में show कर दिया|
क्योंकि hindustan times एक news publishers साइट हैं जहाँ हर रोज लाखों लोग आते हैं और इसके साथ-साथ हिंदुस्तान टाइम्स ने भी गूगल में google adsense में अकाउंट बनाया होगा जो की google का ही एक दूसरा Plateform है लेकिन यहाँ पर वो लोग अकाउंट बनाते हैं जो google से पैसा कमाना चाहते हैं |
देखो google के पास अपनी तो कोई ऐसी वेबसाइट हैं नहीं जहाँ वो बिज़नेस वाले लोगों के ad लोगों को दिखा सके तो उसने क्या किया हुआ है जितनी भी जो ब्लॉगर होते हैं या न्यूज़ साइट्स होती जिनका इनकम ads से ही होती है उनके लिए google adsense बनाया हुआ है वो वहां पर रजिस्टर करते हैं|
और फिर google उनके साइट पर उन ads को प्लेस कर देता है जो बिज़नेस वाले लोगों ने पैसे देकर google ads पर बनाये हैं और इसमें भी यही rule होता है की उन blogs या न्यूज़ साइट पर आने वाले यूजर में से किसी ने अगर उस ad पर क्लिक कर दिया तो जिस बिज़नेस वाले का वो ad होगा उसके अकाउंट से एक fixed अमाउंट उसे देना पड़ेगा |
3- Shopping Ads
shopping Ads भी PPC एडवरटाइजिंग का ही एक प्रकार है इसमें आपको गूगल के सर्च रिजल्ट में ही प्रोडक्ट और सर्विस के फोटोज ,price डिक्रिप्शन दिखाई देता है जैसे की आप ऊपर इमेज में भी देख पा रहे होंगे |
4 – videos Ads
video ad भी ppc का ही एक प्रकार है जो आप youtube पर अक्सर देखते ही होंगे की वीडियो के starting में ad चलता है या फिर राइट साइड में ad आते हैं वो सब PPC Ad के ही example हैं |
5 – social Ads
Facebook ,Instagram और linkedin आदि सभी सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी ये paid ads चलाये जाते हैं और इनका भी तरीका यही होता है अगर कोई यूजर इन ad पर क्लिक करता है आपके वेबसाइट पर आता है या फिर आपके पेज को like करता है तो आपको कुछ अमाउंट pay करना होगा |
6 – Mobile App Ads
और एक और type होता है PPC का जो काफी famous है Mobile App Ads आप जब कोई app अपने मोबाइल पर प्रयोग करते होंगे जैसे म्यूजिक या गेम app तो कुछ ads चलते होंगे वो भी PPC ads होते हैं |
तो दोस्तों अभी तक आपने PPC क्या है और कितने प्रकार के ये होते हैं इसके बारे में जानकारी ली लेकिन किसी भी बिज़नेस को ऑनलाइन प्रमोट करने के लिए PPC ad चलाना जरुरी क्यों है जबकि SEO भी एक तरीका है ऑनलाइन कस्टमर को अपने वेबसाइट पर लेके आने का तो चलिए मै आपके इस confusion को भी दूर करता हूँ |
PPC Ads क्यों जरुरी हैं
इसमें कोई संदेह नहीं है की हम अपने वेबसाइट को google के सर्च इंजन के हिसाब से ऑप्टिमाइज़ करे मतलब की अपने वेबसाइट का SEO करें तो हमारे pages गूगल के सर्च रिजल्ट में टॉप पर शो होंगे तो यक़ीनन लोग हमारे वेबसाइट पर आएंगे और Facebook ,Instagram पर भी अगर हम अपने प्रोडक्ट के पोस्ट को शेयर करेंगे तो लोग जरूर आएंगे हमारे वेबसाइट तक |
लेकिन इन methods में काफी मेहनत तो है ही लेकिन कम्पटीशन बहुत ज्यादा होने के कारण इतना आसान नहीं है अपने pages को गूगल के टॉप पर लाना या सोशल मीडिया से आर्गेनिक तरीके विजिटर लाना अब बिलकुल भी आसान नहीं रह गया है क्योंकि ये सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म खुद आपको बार -बार बोलते हैं की paid ads चलाओ नहीं तो हम आपको reach नहीं देंगे और अगर मान लीजिये आप ऑनलाइन कुछ प्रोडक्ट sale करते हो|
जैसे – कपड़े ,इलेट्रॉनिक सामान आदि और फेस्टिवल के समय आपको काफी सारे विजिटर चाहिए होंगे तब आपको Online paid Advertising की सबसे ज्यादा जरुरत होती है क्योंकि PPC ads चलाने से के तुरंत बाद आपकी वेबसाइट पर विजिटर मिलने शुरू हो जाते हैं और दूसरा ये जो PPC Ads आप जब create करते हो तब आपको काफी बढ़िया ऑप्शन मिलते हैं जैसे – Location , keywords ये सब आप वहां पर choose कर सकते हो |
अंतिम शब्द
मुझे पूरी आशा है दोस्तों मेरे इस पोस्ट से आपको पूरी जानकारी मिल गयी होगी की PPC क्या है और ये क्यों जरुरी है |
अगर आपका कोई भी सुझाव या सवाल हमारे इस पोस्ट या फिर ब्लॉग के बारे में है तो आप हमे कमेंट करके बता सकते हैं |