वानी कपूर अपने जलवे से लूट रहीं हैं सबका का दिल देखिए कुछ दिलकश तस्वीरें

वानी अपने बेहद खूबसूरत अंदाज़ के लिए जानी जाती हैं

अपनी लेटेस्ट फिल्म शमशेरा में वानी ने अपने किरदार से लोगों को काफी इम्प्रेस किया है 

इन्होने अपनी चुलबुली अदाओं से लोगों को खूब दीवाना बनाया है.

वानी हर किस्म का किरदार बखूबी निभा लेती हैं.

इनका फैशन और ड्रेसिंग सेन्स कमाल का है.

आज कल वानी अपना नूर हर तरफ बिखेरती नजर आ रहीं हैं.

साथ ही फैंस इनकी ब्यूटी के कायल हो रहें हैं.