कोटा से एक ऐसी खबर सामने आयी है जिसे सुनकर आपको यह समझ मे आयेगा की ईमानदारी आज भी जिंदा है जी हाँ कोटा मे एक ऑटो ड्राइवर ने अपनी सवारी का सामान वापस करके अपनी ईमानदारी पूरा परिचय दिया है।इस ऑटो ड्राइवर की ईमानदारी के चर्चे पूरे कोटा शहर मे हो रहे है।और अपनी ईमानदारी के लिए उसे फूलों की माला पहनाकर भी सम्मानित किया गया।यही नही बल्कि सोशल मीडिया पर भी लोग उसकी बहुत वाह-वाही कर रहे है।
प्रताप कॉलोनी मे रहने वाले अशोक नागर ने अपने घर जाने के लिए कोटा रेलवे स्टेशन से एक ऑटो किया।जिसकी बैक सीट पर उसने अपना बैग रख दिया लेकिन ऑटो से उतरते समय ऑटो वाले और उस व्यक्ति दोनो को ही बैग का ध्यान नही रहा।और फिरोज खान अपना ऑटो लेकर बापस रेलवे स्टेशन की ओर चला गया, लेकिन जब बुधवार को फिरोज खान अपने घर पहुँचा तब उसने ऑटो की सफाई करते समय देखा कि ऑटो की बैक सीट पर एक बैग रखा है। ऑटो वाले को समझ आ गया कि ये बैग भूल से ऑटो मे ही छूट गया है। लेकिन बात ये थी कि जब ऑटो वाले ने बैग खोलकर देखा तो उस बैग मे और सामान के साथ-साथ एक ढेड़ तोले का सोने का हार भी था।
यहाँ ईमानदारी की बात ये थी कि फिरोज खान ने सुबह होते ही सबसे पहले इस बात की सूचना यूनियन अध्यक्ष भूपेन्द्र सक्सेना और संभागीय अध्यक्ष अनीस राईन को दी। और फिर ऑटो ड्राइवर ऑटो यूनियन के साथ महाराणा प्रताप कॉलोनी की ओर निकल गए। और बहा पहुँचकर अशोक नागर को बैग भूलने की बात बताई तो अशोक नागर मे भी इस बात की पुष्टि करदी। फिर यहां वार्ड 42 के पार्षद हुकमचंद मौके पर बुलाया गया और सभी लोगो के सामने मालिक को बैग और हार सौंपा गया.
कोटा ऑटो यूनियन के संभागीय अध्यक्ष अनीस राइन ने फिरोज खान की तारीफ करते हुए कहा कि ऑटो ड्राइवर फिरोज खान ने ईमानदारी का परिचय दिया है। उसने डेढ़ लाख के सोने का हार वापस उसके मालिक तक पहुंचाया है। और कहा कि हमारी ऑटो यूनियन का यह प्रयास है कि किसी का भी सामान छूट जाये तो हम उसके मालिक तक पहुचायेंगे। कई बार मालिक नहीं मिलने पर हम पुलिस को सामान सौंप देते है।