Feedburner: Hello Friend’s आज के इस Article में आपको बताने वाले हैं कि Feedburner क्या है और आप इस पर अपना Account कैसे बना सकते हैं। यह Complete Information Screen Shots के साथ Available है जिससे आप आसानी से Feedburner पर अपना Account बनाना सिख सकते हैं।
Feedburner
सबसे पहले हम आपको बता दें कि Feedburner एक Email Delivery Service है जो की उन सभी लोगों को आपके Latest Published Post की Notification Send करता है जिन्होंने आपके Website को Subscribe कर रखा है।
जिससे उन्हें Email के माध्यम से आपके Latest Post की Information मिल जाती है और वह उस Mail के Through आपके Website पर जाकर आपके Article पर Visit कर सकते हैं। ऐसा करने से आप अपने Latest Articles पर Traffic को Increase कर सकते हैं।
इसलिए अगर आपने अभी तक अपने Website पर Email Subscription Box को Add नहीं किया है तो आप इस Post में बताए गए Steps को Follow करके अपने Website पर Email Subscription को Active कर सकते हैं।
Feedburner Kya Hai
Feedburner एक Email Deliver Service है जिसे Google ने Blog या Website के Latest Post के Notification को Send करने के लिए बनाया है। यह Service बिलकुल Free है और आप इस Service को अपने Blog पर Active करके अपने सभी Subscribers को अपने Latest Post की Notification Send कर सकते हैं।
ऐसा करने से आपके Subscribers को आपके Latest Post की Notification मिल जाती है और वह आपके Blog Post को Read भी करते हैं। जिससे आपके Website पर Traffic Increase हो जाता है।
Feedburner Par Account Kaise Banae
अब सवाल आता है कि Feedburner पर Account कैसे बनाए ? हम आपको बता दें की Feedburner पर Account बनाने के लिए आपके पास एक Blog या Website का होना Compulsory है। जिसके लिए आपको Feedburner का Account बनाना है। अब Account बनाने के लिए आप निचे दिए गए Steps को Follow करें-
Step 01- Visit on Feedburner Official Website
सबसे पहले आपको Feedburner Website पर Visit करें और अपने Gmail Id और Password को Enter करके Login करें। अब अगर आपके Pass Gmail Account नहीं है तो आप हमारा Article “Gmail Account Kaise Banaye” को Read कर सकते हैं और Gmail Account बनाना सिख सकते हैं।
Step 02. Website Address
अब आपके सामने ऊपर दी गयी Image की तरह एक Page Open हो जाएगा इस Page में आपको “Burn a Feed Right this Instant” के ठीक निचे एक Box मिल जाता है जहाँ आपको अपने Website का Address Enter करना होता है।
इसके बाद “I Am a Podcaster” Check Box पर Tick करें और Next के Button पर Click कर दें।
अब आपके सामने जो Page Open होगा उसमे आपसे पूछे जाता है कि आप Feedburner Service Post Delivery के लिए Start करना चाहते हैं या Comment Service के लिए तो आप Feed वाले Section पर Tick करें जिससे आपके Blog Post Feed Service Active हो जाती है और Next के Button पर Click करें।
Step 03. Account Settings
01. Feed Title: इस Box में आपको आपके Website का नाम (Name) Enter करना होता है।
02. Feed Address: इस Box में आपको Feed Address अर्थात आपके Website का Address Enter करना होता है और Next के Button पर Click करें।
03. Next: अब आपका Account बन चूका है। इस Page में आपको कुछ भी Select नहीं करना आप Direct Next के Button पर Click कर सकते हैं।
04. Media RSS: Media Rss Form में आपको कुछ भी Changes नहीं करने हैं आप Simple इस Page को भी Next कर दें।
05. Traffic Statistics: इस Page में आपको अपने Website के Feed के लिए कुछ Changes करने होते हैं जैसे:
- Clickthroughs: इस Check Box पर Tick करें।
- I Want more: इस Check Box पर भी Tick कर दें और Next के Button पर Click करें।
इस प्रकार आप अपने Feedburner Account की Complete Setting कर सकते हैं और आपका Account अब Create हो चूका है। जिसे आप अपने Blog या Website पर Add कर सकते हैं।
In Conclusion
Blogging करने के लिए सबसे ज्यादा Important होता है कि आप अपने Audience को Update रखें, अर्थात आप क्या कर रहे हैं, क्या करने वाले हैं, क्या कर सकते हैं, किस प्रकार कर सकते हैं इत्यादि जिससे आपके Readers आपको समझ सकें आपके Website को समझ सकें क्योंकि तभी वह हमेशा आपके Contact में रहेंगे और आपके Blog पर Visit करेंगे।
अब इस काम को करने के लिए सबसे ज्यादा Important है की आप उन सभी तरीकों का इस्तिमाल करें जिनसे आप अपने Audience के साथ Personally Connect हो सकते हैं तो इस काम के लिए Email एक अच्छा Option है जिसके लिए आप Feedburner का इस्तिमाल कर सकते हैं।
यह बिलकुल ही Free है और आप आसानी से इस पर अपना Account Create कर सकते हैं। उम्मीद है की इस Article को Read करने के बाद आप Feedburner पर Account बनाना सिख गए होंगे और अगर आपको किसी प्रकार की कोई समस्या आती है तो आप हमें Comment Box में जरूर बताएं धन्यवाद।