Headlines

7 Tips: Blog Post Ke Liye SEO Optimized Title Kaise Write Kare

seo, sem, marketing-758264.jpg

Blog Post Ke Liye SEO Optimized Title: Hello Friend’s आज के इस Article में हम SEO के एक बहुत ही Important Part के बारे में आपको बताने जा रहे हैं जिसका नाम है “Blog Post Ke Liye SEO Optimized Title” कैसे लिखते हैं। क्योंकि अगर आपको अपने Blog Post को Search Engine पर Rank कराना चाहते हैं तो सबसे पहले  आपको अपने Post Title पर ही Focus करना होता है तो चलिए Detail में इस Topic को अच्छी तरह से समझते हैं।

Blog Post Ke Liye SEO Optimized Title

दोस्तों जैसा की आप सभी जानते हैं कि जब आप अपने Blog पर किसी Topic के बारे में Article Publish करना चाहते हैं तो आपको पहले एक Title देना होता है। अब यह Title आपके लिए क्यों जरुरी है उसके बारे में पहले समझ लेते हैं। जब भी कोई User / Reader Internet पर किसी Topic के बारे में Search करना चाहता है तो वह सिर्फ कुछ Limited Words को ही Internet पर Search करता है और Search Engine उसके Keywords के According Results को Show करता है।

जिसमे यह बिलकुल जरुरी नहीं है कि Reader सिर्फ Top पर Show होने वाले Article को Open करें क्योंकि वह Normal उन Articles को Open करता है जो कि उसे ठीक लगता है और वह ये समझता है की इस Article पर उसे सही Information मिल सकती है।

For Example: मान लीजिये आप Internet पर Search करते हैं How to Create a Blog तो इस Condition में Search Engine आपको जो Results Show करता है उनमे First Page पर Top 10 Articles होंगे जिनमे मान लीजिये पहले Article का Title है “How to Create a Free Blog on Blogger” और दुसरे Number के Article का Title है “How to Create a Blog on Blogger Step by Step” और तीसरे Article का Title है “How to Create a Free Blog Compete Guide with Screen Shots” तो आप किस Article पर Click करना पसंद करोगे ?

हमारे According कोई भी Reader First और Third वाले Article पर ही Click करेगा क्योंकि उसके दो Reasons हैं-

  1. दोनों ही Article Free में Blog Create करने के बारे में बता रहे हैं।
  2. तीसरे Article पर Click वह इसलिए करेगा क्योंकि उसे Information Screen Shots के साथ मिल रही है जिससे वह आसानी से समझ सकेगा।

In Conclusion (Blog Post Ke Liye SEO Optimized Title)

जैसा की आपने देखा दुसरे Number के Article पर Click करने का Reader से सोचा भी नहीं क्योंकि उसे वहां कुछ चीजें Clear नहीं थी पहली वो Free नहीं था दूसरी जब किसी को Screen Shots के साथ Information मिले तो वह Step by Step पर जाएगा ही क्यों इसलिए आपके लिए सिर्फ अपने Article को Rank कराना ही जरुरी नहीं है बल्कि उसे ऐसा बनाना है जिससे लोग उसपर Click करें।

अब आप का Question होगा की ऐसा कैसे कर सकते हैं क्योंकि सभी Topics पर यह Rule Apply नहीं होता है तो हम आपको 7 Tips देते हैं जिनका Use करके आप ना सिर्फ अपने Article को SEO Friendly बना सकेंगे बल्कि उस Article पर ज्यादा से ज्यादा Clicks भी पा सकेंगे।

7 Tips Blog Post Ke Liye SEO Optimized Title Kaise Write Kare

Blog Post Ke Liye SEO Optimized Title Write करने से पहले आपको जिस Topic पर भी Article Write करना है आप उस Topic के लिए Best Keyword Find करें क्योंकि अगर आप एक सही Keyword नहीं चुनते  तो आपको अच्छा Traffic भी नहीं मिलता है।

अब अगर आपको नहीं पता कि Keywords कैसे Find करते हैं तो आप Keyword Kya Hai SEO Keyword Kaise Find Kare Article को जरूर Read करें जिससे आप Keywords के बारे में अच्छी तरह से समझ सकेंगे। अब हम बात करते हैं Post Ke SEO Optimized Title की तो हम सबसे Important चीजों से सुरुवात करते हैं-

01- Place your Targeted Keyword Before in the Title

Blog Title को SEO Friendly बनाने का सबसे बेहतर तरीका है कि आप अपने Main Keyword (Targeted Keyword) को Article के Starting में Place करें क्योंकि ऐसा करने से Search Bots जल्दी आपके Target Keyword को पहचान लेते हैं और आपके Article को Search Results में Top पर Show करते हैं।

Normally बहुत सारे Topics में ऐसा Possible नहीं होता है इसलिए आपको जब भी ऐसा मौका मिले की आप अपने Targeted Keyword को Starting में लिख सकते हैं तो ऐसा जरूर करें क्योंकि यह SEO के Point of View से सबसे Best होता है।

02- Use Numbers

आप अपने Title की Starting Numbers से भी कर सकते हैं जो की SEO और Reader दोनों के Point of View से ज्यादा best होता है। चलिए आपको Detail में बताते हैं

SEO: Search Engine उन Articles को First Page पर Show करना अधिक पसंद करता हैं जिनमे ज्यादा और Clear Information हो तो ऐसे में जब आप किसी Number को Title में Write करते हैं तो Bots के According आपके Article में उतने चीजों के बारे में बताया गया है जो कि Readers के लिए बेहतर होगा।

Note: अब इस Condition में ऐसा बिलकुल नहीं है कि आप 10 Tips के बारे में लिखें और Tips में सिर्फ 1-2 Lines हों क्योंकि Bots आपके Article की Length को भी Detect करते हैं। 

User: जब आप Numbers का Use करते हैं तो Readers भी आसानी से समझ सकते हैं कि उन्हें उस Article पर कितनी चीजों के बारे में Information मिल सकती है।

For Example: आप इस Article को Read कर रहे हैं क्योंकि आपको हमारे Title के According आपको पहले ही पता है कि आपको इस Article के अंदर Total 7 Tips मिल जाएंगी जिससे आप अपने Title को बेहतर बना सकेंगे। 

इसी चीज का फायदा आप भी उठा सकते हैं इसलिए आप किसी भी Article / Blog Post को Write करने से पहले उस Topic के बारे में Compete Information Collect करें और एक SEO Optimized Article Write करें।

03: Use Symbols into your Title

आप अपने Title को Unique और Stylish बनाने के लिए Symbols का Use भी कर सकते हैं क्योंकि Symbols किसी भी चीज को थोड़ी अलग तरह से Present करने में आपकी बहुत ही ज्यादा Help करते हैं।

इसके साथ ही जब आप Symbols को अपने Title में Implement (रखते) हैं तो Search Bots आसानी से आपके Keywords को पहचान सकते हैं और आपके Article को First Page पर Show करते हैं।

इसी प्रकार Reader भी आपके Article को अच्छी तरह से समझ सकते हैं क्योंकि Symbols आपके द्वारा Implement की गयी चीजों को अलग और आसान बना देते हैं।

For Example: आप हमारे इस Article के Title को देखें तो हमने 7 Tips के बाद (:) Symbol का Use किया है और इसके बाद अपने कीवर्ड्स (Blog Post Ke Liye SEO Optimized Title) को Write किया है और तीसरा हमने Specification (समझने) के लिए Write Kare Words का Use किया है। 

जिससे कोई भी इस Title को बहुत ही आसानी से समझ सकता है कि यह Article किस बारे में है और इस Article में उसे कितनी Information मिल सकती है।

इस प्रकार आप सिर्फ Symbol का इस्तिमाल करके अपने Article को अधिक Attractive और Clickable बना सकते हैं।

04: Use Questionable Words into your Title

क्या, कब, कैसे, क्यों इत्यादि Questionable Words होते हैं जिनका इस्तिमाल आप अपने Article के Title में आसानी से कर सकते हैं। अब क्या आपको पता है कि इस प्रकार के Words को Write करने से आपको क्या फायदा होता है ?

Answer: जब भी कोई User Internet पर किसी चीज (Topic) के बारे में जानना चाहता है तो वह What (क्या) शब्द को अपने Keyword में जरूर लगता है जिससे उसे जल्दी सही Result मिल सकें इसलिए Questionable Words को अपने Title में Write करने से आपके Article को Search Results में भी ऊपर लाया जा सकता है और साथ ही उस पर ज्यादा से ज्यादा Clicks भी लिए जा सकते हैं।

For Example: अब मान लीजिये आपको “Blog Post Ke Liye SEO Optimized Title” के बारे में जानना है तो आप आप कैसे Word का इस्तिमाल Articles को Search करने के लिए जरूर करेंगे क्योंकि तभी आपको सही Results मिल सकते हैं। 

Practically समझने के लिए आप हमारे Title को देखें तो हमने “Blog Post Ke Liye SEO Optimized Title” के बाद “Kaise” Word का Use किया है जिससे आप के Search करने पर हमारा Article Results में Show हो और इसी प्रकार सभी लोग हमारे इस Article पर Visit करें। इसी प्रकार आप अपने Article में Questionable Words को Write करके सही Audience तक अपने Article को पंहुचा सकते हैं और ज्यादा से ज्यादा Clicks पा सकते हैं।

05: Try to Explain your Title

एक Title सिर्फ तब ही SEO Optimized और Clickable बन सकता है जब वह पूरी तरह से Clear हो क्योंकि मान लीजिये आप किसी Topic के बारे में Write करना चाहते हैं लेकिन उस Article में आप किन-किन चीजों के बारे में Information दे रहे हैं या आपका Title सिर्फ Keyword से Full है तो Reader इस चीज को कभी समझ ही नहीं सकता कि वह आपके Article पर Visit ही क्यों करें।

कहने का तात्पर्य यह है कि आपको हमेशा कोशिश करनी चाहिए की आप उन सभी जरुरी Words को अपने Title में Write करें जो कि आपके Topic को अच्छी तरह से Explain कर सके।

For Example: चलिए हम फिर से अपने इसी Article को Example की तरह लेते हैं, मान लीजिये हमारे Article का Target Keywords “Blog Post Ke Liye SEO Optimized Title” है और अगर हम सिर्फ इतने ही Words को अपने Title में Write करते तो क्या आप हमारे Article पर Visit करते, नहीं। 

क्यों ? क्योंकि आपको ये तो पता चल जाता कि Article किस Topic पर Based है लेकिन यह समझना थोड़ा सा मुश्किल होता की हम इस Article में आखिर आपको बताने क्या वाले हैं जिसकी कमी “Kaise Write Kare” Words ने पूरी की है।

Conclusion: आपका Title ऐसा होना चाहिए कि Reader सिर्फ एक बार उस Title को Read करने पर ही आपके Complete Article के बारे में समझ जाए की उसे उस Article में क्या मिलने वाला है, कितनी Information मिलने वाली है और उसे उस Article पर क्यों Click करना चाहिए। 

06: Try to Use Unique Words

अब हम बात करते हैं Unique Words की जो की एक Beginner Blogger के लिए बहुत ही ज्यादा जरुरी (Important) है। अब क्या आपको पता है कि Unique Words एक Beginner के लिए क्यों Important है ?

सायद नहीं, क्योंकि ज्यादातर Beginners इस चीज को कभी समझते नहीं और हमेशा Low Traffic की वजह से परेशान होते हैं तो चलिए हम आपको थोड़ा इसे Explanation और Examples के साथ बताते हैं।

Importance of Unique Words and Regular Words

Unique Words और Regular Words का Use और Importance एक Beginner के लिए क्यों जरुरी है पहले इसे समझ लेते हैं :

मान लीजिये आप एक Beginner हैं और आपको Health से Related एक Blog है (Health सिर्फ एक Example है) और आप उस Blog के ऊपर एक Article डालना चाहते हैं “वजन कैसे घटाए” (How to Loose Weight) अब यहाँ आप देखें तो Loose Weight एक बहुत ही Common Word है जिसकी वजह से अगर आप इस Keyword को Internet पर Search करें तो आपको लाखों Articles मिल जाएंगे तो ऐसे में अगर आप भी इसी Keyword पर Article Write करते हैं तो जरुरी है की ना तो आपका Article Rank करेगा और ना ही आपको Traffic मिलेगा।

अब अगर इसी Keyword के साथ हम कुछ Unique Words को जोड़ दें तो चलिए Practically समझते हैं मान लीजिये हम अब अपना Title रखते हैं “30 दिन में वजन घटने के तरीके” या “इन 7 तरीकों का इस्तिमाल करके 2 KG वजन कम करे।

क्योंकि हमने इस Article में वजन घटने के साथ-साथ कुछ अलग Unique Words को जोड़ दिया जो की Internet पर बहुत कम मिलेगा और हमारा Target Keyword “वजन घटाए” थोड़ा Change हो गया अब आप यह आसानी से समझ गए होंगे की सिर्फ अपने Target Keyword को Unique Word के साथ Change करने पर ही आपका Title कितना ज्यादा Improve हो गया और अगर कोई इस Title को Read करेगा तो वह उसपर Click भी जरूर करेगा।

इसी प्रकार आपको सिर्फ यह समझना है कि आप अपने Title को किस तरह से बेहतर बना सकते हैं जिससे आपका Keyword भी आ जाए और वह थोड़ा Unique भी हो जिससे आपका Article जल्दी Rank करे और आपको ज्यादा से ज्यादा Clicks मिलें।

07: Insert Interesting Words into your Title

Interesting Words जैसा की Read करने पर ही एक अच्छी Feeling आती है कि यहाँ कुछ Interesting हैं। आप इस चीज का फायदा अपने Article के Title में ले सकते हैं। सबसे पहले आपको यह समझना होता है कि ऐसा कौन सा Word है जो कि आपके Title को थोड़ा Interesting बना सकता है क्योंकि Knowledge और Information तो लाखों है Internet पर लेकिन ऐसी चीजें कम हैं जो की आपको Interesting लगें इसलिए आप इस चीज का फायदा उठा सकते हैं और सिर्फ कुछ Interesting Words को अपने Title में Write करके ही आप बहुत ज्यादा Clicks ले सकते हैं।

सबसे पहले हम आपको कुछ Interesting Words के बारे में बताते हैं और फिर एक Example से आपको और भी अच्छी तरह से बताते हैं जिससे आप Clearly समझ सकें।

Interesting Words: OMG!, Excellent, Awesome, Tips, Guide, Information, Secret, Clear, Beginner, Top, Best etc इसी प्रकार आप बहुत सारे Words ले सकते हैं। 

Example: अब हम मान लेते हैं आप एक Article Write करना चाहते हैं “30 दिन में वजन घटने के तरीके” और इसी Title के आगे आप सिर्फ “OMG! 30 दिन में वजन घटने के तरीके” या “30 दिन में वजन घटने के Best तरीके” या Tips जैसे Word को Add कर देने से आप का Title कितना ज्यादा Attractive बन गया है। 

ठीक इसी प्रकार आप ज्यादातर Topics के साथ ऐसा कर सकते हैं और सिर्फ एक Interesting Word को Add करके आप अपने Article पर ज्यादा से ज्यादा Clicks ले सकते हैं।

In Conclusion: (Blog Post Ke Liye SEO Optimized Title)

इस प्रकार आप इन 7 तरीकों का इस्तिमाल करके अपने Blog Title को SEO Optimized Title बना सकते हैं और साथ ही साथ उस Title पर ज्यादा से ज्यादा Clicks भी ले सकते हैं। उम्मीद है कि इस Article को Read करने के बाद आप समझ गए होंगे कि आप किस तरह से अपने Blog के लिए एक Perfect Title Write करके अपने Blog की Ranking को Improve कर सकते हैं और साथ ही साथ ज्यादा से ज्यादा Clicks भी पा सकते हैं।

अब अगर इस Topic से Related आपका कोई और सवाल है या Confusion है तो आप हमें Comment Box में जरूर बताएं धन्यवाद अपना बहुमूल्य समय हमें देने के लिए और इसी प्रकार के Articles को Read करने के लिए आप Regular हमारे Website पर Visit करें क्योंकि हम आपके लिए ऐसे ही Interesting और Informative Article लेकर आते रहते हैं। “Blog Post Ke Liye SEO Optimized Title”