Headlines

10 Tips: Blog Website Ke Liye Badhiya Domain Kaise Select Kare

google, www, search online-485611.jpg

Blog Website Ke Liye Badhiya Domain: Hello Friend’s आज के इस Article में हम बात करने वाले हैं कि एक Blog Website Ke Liye Badhiya Domain किस प्रकार से Select करें या हमें किस प्रकार का Domain Name Buy करना चाहिए।

Blog Website Ke Liye Badhiya Domain Name

दोस्तों जैसा की आप सभी जानते हैं कि एक Responsive और Attractive Website बनाने के लिए सबसे पहले आपके पास एक Custom Domain होना चाहिए, क्योंकि Custom Domain को Search Engine पर Rank कराना थोड़ा सा आसान हो जाता है और साथ ही हमारी Website एक Trusted Website भी लगती है।

जिससे लोग आपकी Website पर भरोसा करते हैं और आपके Website पर Visit करते हैं, इसके साथ ही Blog Website Ke Liye Badhiya Domain लेने पर आपको दूसरे फायदे भी मिल सकते हैं जैसे: Event Blog, Sponsor, Custom Domain इत्यादि।

इसलिए आपको अपने Blog Website Ke Liye Badhiya Domain Name जरूर लेना चाहिए, अब बात करते हैं कि एक Blog Website Ke Liye Badhiya Domain Name Select / Decide करने से पहले आपको किन-किन चीजों पर ध्यान देना होता है।

10 Tips for Blog Website Ke Liye Badhiya Domain Name

01- Small Domain Name

Custom Domain की सबसे ख़ास बात यह होती है की आप कम से कम Words के Domain को Register कर सकते हैं। जिससे आप सिर्फ और सिर्फ अपने Topic या Company को Represent करने वाले Domain को आसानी से Buy करके अपने Keyword और बहुत ही ज्यादा मजबूत बना सकते हैं और उसका फायदा ले सकते हैं।

इसके साथ ही Small Domain Name के दो फायदे भी होते हैं-

Easy To Make Permalink: एक छोटे Domain Name की वजह से आपका Permalink, आपके Article (Blog Post) का URL भी छोटा बन सकता है। Search Engine Algorithm के According Blog Post का URL छोटा होना चाहिए इसलिए अगर आपका Domain Name छोटा होगा तभी आप एक छोटा Permalink बना सकते हैं।

Make Sense: आप सभी ने One Word Sentence सुना होगा जिसमे किसी एक Word से Sentence बनाया जाता है, ऐसे Words हमेशा अपने अंदर एक Sentence को बनाए रखते हैं जिसका एक बेहतर Meaning निकलता है।

अब ऐसे Sentence का सबसे अच्छा फायदा यह होता है की उनका एक मतलब होता है इस वजह से वह जल्दी Popular और Remember-able बन जाता है।

इस तरह से आप भी एक छोटा Domain Purchase करके आसानी से अपने Website को Popular बना सकते हैं।

02- Easy to Remember

Domain Name Purchase करते वक़्त इस बात का ख्याल बहुत ही कम लोग रखते हैं, लेकिन यह बहुत ही जरुरी है क्योंकि अगर आप किसी ऐसे नाम को अपना Domain Name बना लेते हैं जो की याद रखने में थोड़ा सा मुश्किल हो तो लोग आपके Domain को याद नहीं रख पाते जिससे वह जरुरत के वक़्त आपके Website पर भी नहीं पहुंच पाते हैं।

For Example: कुछ लोग अपने नाम के अनुसार Domain Name लेना पसंद करते हैं जैसे मान लीजिये  अगर हम अपने Website के लिए techbyrickysingh Domain Name Purchase करते तो इसे याद रखना थोड़ा सा मुश्किल हो जाता क्योंकि बहुत सारे लोगों Singh Surname का इस्तिमाल करते हैं, इसलिए हमने इसे बेहतर बनाने के लिए techbyrs रखा क्योंकि RS Word सभी लोगों की Life से Relate करता है।

क्योंकि RS का मतलब Rupees भी होता है, ऐसे में किसी के लिए भी यह नाम एक बार सुनने पर ही याद हो जाता है। इसीप्रकार आप भी एक Domain Name को Register करने से पहले उसे किसी चीज या Keyword से Relate करने की कोशिश करें जिससे आप एक छोटा Domain Name Register कर सकेंगे।

03- Domain Name Extension

अब बात करें Domain Name Extension की यहाँ दो चीजें एक साथ Matter करती हैं। जैसे की आप अपने Website को कहाँ Rank करना चाहते हैं और दूसरा किस Type की Website बनाना चाहते हैं।

For Example: अगर आप Daily Blogging के लिए एक Blog बनाना चाहते हैं तो .com या .org  आपके लिए ज्यादा बेहतर होते हैं।

इसी प्रकार अगर आप किसी एक Country में अपने Blog को Rank कराना चाहते हैं जैसे India में तो आपके लिए .in या .co.in  Extension बहुत ही बेहतर हो सकता है।

अब क्या आपको पता है की ज्यादातर लोग .com Extension का ही इस्तिमाल क्यों करते हैं ? Normally जिन लोगों को Blogging या Website से Earning जैसे चीजों  की जानकारी नहीं होती है वह हमेशा यही मान कर चलते हैं की Internet पर किसी Website को Open करने के लिए .com का इस्तिमाल किया जाता है।

इसलिए वह हमेशा किसी भी Website के नाम को जानने के बाद उसे Open करने के लिए उस Website का नाम और .com Extension का इस्तिमाल करते हैं। इसी वजह से ज्यादातर लोग .com Extension को ही खरीदना पसंद करते हैं।

04- Use Your Targeting Keyword

Targeting Keyword का Use करना आपके लिए हमेशा से ही फायदेमंद रहा है क्योंकि जब आपके Domain में आपका Main Targeting Keyword होता है तो Search Engine आपके सभी Articles को उसी Keyword के Though Analyze कर लेता है।

इस वजह से कई बार आपके Articles Search Result में First Page पर Show होते हैं जिसका Benefit आपके Blog पर बहुत ही ज्यादा होता है।

05- Don’t Use Hyphens and Numbers

Domain Name के अंदर Hyphens और Numbers का Use करने से सबसे ज्यादा नुक्सान उस Domain को याद रखने में होता है क्योंकि अगर आप अपने Domain को Purchase करते वक़्त किसी Number या Hyphens को Write कर देते हैं।

तब ज्यादातर लोग आपके Website को Open करते वक़्त उन्हें नहीं लगाते जिसकी वजह से उस Domain से दूसरी Website Open हो जाती है। इसे आप इस तरह भी समझ सकते हैं की आप अपने Website पर मेहनत करके उसे Famous करते हैं और किसी दुसरे इंसान को उसका फायदा मिलता है।

इसके साथ ही Hyphens और Numbers Search Ranking में भी आपके Website को Down करते हैं इसलिए Hyphens और Numbers का Use अपने Domain में बिलकुल भी ना करें।

06- Try to Use Different Words

जब आप कुछ अलग करते हैं तो लोग उसे जल्दी Notice करते हैं और अगर आप सभी लोगों की तरह Normal Work करते हैं तो लोगों के पास कोई Reason नहीं होता की वह आपके Website पर क्यों Visit करें।

इसलिए अगर आप कुछ Different Word को अपने Domain में Write करते हैं तो लोग आपको बहुत ही जल्दी Notice कर लेते हैं और हमेशा आपके Website पर Visit भी करते हैं।

07-  Easy to Speak & Learn

Domain का नाम ऐसा होना चाहिए जो की बोलने में बहुत ही आसान हो और तुरंत याद हो जाए क्योंकि कई बार जब आप किसी ऐसे नाम को अपने Domain में लिख दिख देते हैं जो की बोलने में थोड़ा सा मुश्किल हो तो लोग उसे जल्दी याद नहीं कर पाते हैं ऐसे में आप अपने website को उतना Popular  नहीं बना सकते हैं।

आप किसी भी Popular Blogger या YouTuber को देखें तो उनके Blog या Channel का नाम हमेशा इतना Simple होता है की कोई भी उसे आसानी से बोल सकता है जिससे वह उन्हें तुरंत याद भी हो जाता है।

08- Make Similar Your Domain Name and Website Title

अब यह तो सबसे Common बात है क्योंकि आप Domain हमेशा वही रखें जो की आपके Website का नाम हो, या आप Domain Name के जैसा ही अपने Website का नाम भी रखें।

कई बार नए Blogger यह गलती कर देते हैं की उनके Domain Name का Address कुछ होता है और Website का नाम कुछ, ऐसे में जब लोग आपके Website पर जाते हैं तो वह Domain Name की जगह कई बार आपके Logo को देखते हैं जिससे जब उन्हें दोबारा आपके Website को Open करना होता है तो वह Logo में देखे हुए नाम को ही Enter करते हैं।

जिससे उन्हें आपकी Website नहीं मिलती है, ऐसा करने से आप अपने Website से Targeted Traffic को खो देते हैं, इसलिए हमेशा Domain Name और Website Name को Same रखें।

09- Legal Issues

सबसे पहले हम आपको बता दें की Domain Name को Buy करने में जल्दी Legal Issues नहीं होते लेकिन फिर भी आपको कुछ जरुरी चीजों पर ध्यान देना चाहिए जैसे किसी World Celebrity, Company, Brand या किसी Company के Logo से Related Domain Name को Purchase ना करें।

क्योंकि वह सभी Legal Ten-dent होते हैं जिससे जरुरत पड़ने पर वह आपसे उस Domain को Purchase कर लेते हैं और आपको अच्छे पैसे मिल सकते हैं, लेकिन कुछ लोग ऐसा नहीं करते बल्कि वह आपके ऊपर Case कर देते हैं।

जिससे आप Problem में पड़ सकते हैं, इसलिए ऐसा ना करें क्योंकि कभी-कभी ज्यादा पैसे कमाने के लिए लोग ऐसा करते हैं और बदले में उन्हें सिर्फ Problems मिल जाती है।

10- Take Your Time

एक Domain Name को Purchase करना उससे Website बनाना और फिर उसे Popular करना इन सभी चीजों में बहुत ही ज्यादा Time लगता है, ऐसे में आपको Domain Purchase करने से पहले अच्छी तरह से सोच समझ लेना चाहिए क्योंकि थोड़ा Time लेना ठीक है लेकिन जल्दी में गलत Domain खरीद कर बाद में पछताना बिलकुल भी ठीक नहीं है।

In Conclusion (Blog Website Ke Liye Badhiya Domain)

यह सभी Points आपको आपके Blog Website Ke Liye Badhiya Domain खरीदने में आपकी Help कर सकते हैं और आपको इन सभी चीजों को देखने के बाद ही अपना Domain Name Purchase करना चाहिए जिससे आप हमेशा अपने Website से पैसे कमा सकते हैं।

अब इस Topic से Related आपका कोई सवाल हो तो आप हमें Comment Box में जरूर बताएं हम कोशिश करेंगे की जल्द से जल्द आपको Reply करके आपको आपके Question का Answer दे सकें जिससे आपकी Help हो सकें Thank You for Reading this Article Keep Visiting