WordPress Blog Post Par Adsense Ads Kaise Lagaye: Hello Friend’s आज के इस Article में हम आपको बताने वाले हैं कि आप WordPress Blog Post Par Adsense Ads Kaise Lagaye जिससे Google Adsense की Ads आपके सभी Posts पर Show हों और आपको सभी Posts पर Ad Code Place करने की जरुरत भी ना हो।
WordPress Blog Post Par Adsense Ads Kaise Lagaye
Blog Post Par Adsense Ads हम सभी जानते हैं कि अगर हमें अपने Google Adsense Account से ज्यादा Earning करनी हो तो हमें अपने Blog पर Adsense Ads को सभी Important Places पर Place करना चाहिए जिससे हमें ज्यादा से ज्यादा Clicks मिल सकें और हमारी Online Earning अच्छी तरह से हो सके।
अब क्योंकि WordPress पर आपकी किसी भी काम को करने के बहुत सारे Plugins मिल जाते हैं लेकिन आपको सिर्फ उन Plugins का ही Use करना चाहिए जो की समय-समय पर Update होते हैं और साथ ही ज्यादा लोग उस Plugin पर Trust करते हैं।
ज्यादा लोग किस Plugin पर Trust करते हैं इस बात का पता लगाना बहुत ही आसान है क्योंकि जिस Plugin को सबसे ज्यादा लोग Use करते हैं वह ही सबसे Trust Worth Plugin होता है।
WordPress पर आप सिर्फ एक Plugin को Add करके अपने Blog के सभी Posts पर Adsense की Ads को Show करा सकते हैं जिसके लिए आपको सिर्फ उस Plugin को Install करना होता है और अपने Adsense Ads को Place करना होता है।
WordPress Blog Post Par Adsense Ads Kaise Lagaye Rules
Normally ज्यादातर लोग यह समझते हैं कि वह जितनी ज्यादा Adsense Ads को अपने Blog पर Place करेंगे उतना ही ज्यादा उनकी Earning होगी अब यह बात बिलकुल सही भी है क्योंकि Adsense आपको CPC (Click Per Cost) और CPM (Cost Per Minute) के Rule के According पैसे देता है।
लेकिन आप अधिक Ads को अपने Blog पर Ad नहीं कर सकते हैं आपको 3 Display Ads और 3 Text Ads को अपने Blog पर Ad करना होता है।
अब इनमें आप Display Ads को Header, Sidebar और Footer पर Use कर सकते हैं और Text Ads को आप Posts के अंदर use कर सकते हैं जिससे आप Total 6 Ads का Use अपने एक Blog पर ही कर सकेंगे।
Type of Text Ads
क्या आपको पता है की Text Ads कितने प्रकार के होते हैं ?
Text Ads कुल 3 प्रकार के होते हैं जिन्हे आप बहुत ही आसानी से Create कर सकते हैं और अपने Blog पर Use कर सकते हैं।
01- Link Ads
Link Ads Google Adsense पर बहुत Time से Available है और आपने ज्यादातर Blogs पर देखा भी होगा की Blogs पर कुछ Capsules Types के Ads होते हैं जिनपर Topic के According 3- 4 चीजें होती हैं जैसा की आप हमारे Article के Top पर भी देख सकते हैं।
इस प्रकार के Ads का Use करने का सबसे अच्छा Benefit आपको यह मिलता है की इन Ads की Loading Speed बहुत ही कम होती है जिससे यह बहुत ही जल्दी आपके Blog पर Show होने लगते हैं और साथ ही साथ इन Ads पर Click होने के Chances भी अधिक होते हैं।
02- In Feed Ads
यह Ad Article के Middle में Add करने के लिए सबसे Best होते हैं क्योंकि इस Ad की सबसे खास बात यह होती है कि यह बिलकुल एक New Article की तरह Show होता है। देखने में यह Ads बिलकुल ऐसा लगता है कि यह आपके किसी दुसरे Article का Internal Link है इस वजह से ज्यादतर लोग In Feed Ads पर Click करते हैं।
03- In Article Add
जैसा की इस Ad के नाम से ही प्रतीत होता है कि यह Article के बीच में लगाने के लिए Use किया जाता है। यह Ads भी लगभग In Feed Ads की तरह ही दीखता है पर इसमें Text ज्यादा होते हैं इस वजह से इस Ads पर Click होने के chances भी अधिक होते हैं।
WordPress Blog Post Par Adsense Ads Kaise Lagaye Using Plugin
अभी तक हमने Blog Post पर Use किये जाने वाले Ads के बारे में आपको बताया जिससे आप उन Ads को ही अपने Blog Posts पर Use कर सकें जिनसे आपको ज्यादा Clicks मिल सकें और आपकी Online Earning भी अधिक हो सके और अब हम बात करते हैं इन Ads को WordPress Blog Post पर Add करने की तो सबसे पहले हमें एक Plugin को Install करना होता है।
अगर आपको WordPress पर Plugin Install करना नहीं आता तो आप हमारे Blog पर WordPress Plugin Kaise Install kare Article को Read कर सकते हैं।
Install Plugin
आपको अपने WordPress Blog पर Adsense Integration WP Quads Plugin को Install करना होता है जिसे आप Plugin Section पर जाकर Install कर सकते हैं।
How to Place Adsense Ads into Adsense Integration WP Quads Plugin
इस Plugin पर Adsense Ads को Add करने के लिए आपको कुक Basic Steps को Follow करना होता है-
Note: Google Adsense Ads को Blog Post पर लगाने के लिए आपको दो Steps को Follow करना होता है-
01- Place your Adsense Ad Code
02- Which Place your Want to Show your Ads
इन दो Steps को Follow करने पर आपके Adsense Ads सभी Blog Posts पर Show होने लगते हैं हम आपको इन दोनों process के बारे में Detail में बताते हैं।
How to Place Adsense Ad Code
01- Place your Adsense Ad Code
First जब आप Plugin को Install करने के बाद Activate कर देंगे तब आपको वह Plugin आपके Plugins Dashboard पर Show होने लगेगा जिसके निचे आपको “General Settings” और “Deactivate” का Option मिल जाता है। आपको General Settings के Option पर Click करना होता है।
02- Place your Adsense Ads Codes
Plugin की Settings को Open करने पर आपको कुछ Options मिलते हैं जिसमे आपको “Ad Code” का भी एक Option मिलता है। आपको उस Ad Code के Option पर Click करना होता है।
Note: अच्छी तरह से समझने के लिए आप ऊपर दी गयी Image को देखें।
अब Ad Code के Option पर Click करने के बाद ऊपर दी गयी Image की तरह एक Page आपकी Screen पर Open हो जाता है जहाँ आपको Ad1, Ad2, Ad3 etc Options मिलते हैं।
जैसा की हमने आपको पहले ही बताया कि आपको सिर्फ 3 Ads ही अपने Blog Post पर Add करने चाहिए तो आप इन Options पर ही अपने Adsense Ads को Place करें।
For Example: आपको Ad 1 Box पर Code को Place करना है तो आप पहले Ad1 Box पर Click करें और फिर “Plane Text/HTML/JS” के Option पर Click करें और अब निचे दिए गए Box पर Ad Code को Paste कर दें।
Code को Paste करने के बाद निचे दिए गए Save Changes के Option पर Click कर दें जिससे आपके द्वारा Add किया गया Adsense Ad Code Plugin की Settings पर Save हो जाए।
इस प्रकार आप 3 अलग-अलग Ad Code को Generate करके अपने Blog पर Add कर दें।
How to Set Position of Adsense ads
Adsense Ad Codes को Place करने के बाद अब आपको जरुरत ही उन Codes की Position Set करने की जिसके लिए आप पहले General & Position के Option पर Click करें।
अब आपको सबसे पहले Header, Middle और End of The Post के Options मिलते हैं। आप उनके ठीक आगे दिए हुए Ad Box पर Click करके Ad1, Ad2 और Ad3 को Set कर दें।
For Example: मान लीजिये आपने Ad1 Box पर Link Ad के Code को Add किया था और आप उसे Top पर Show करना चाहते हैं तो आप Top के Section पर Ad1 को Select कर दें।
इस प्रकार आप अपने 3 Ads को अलग-अलग जगह पर Position कर सकते हैं। यह Set करने के बाद निचे दिए गए Save Changes के Option पर Click कर दें।
Note: जब आप Google Adsense से New Ad Code को Generate करके अपने Blog पर लगते हैं तो वह करीब 1 Hours के बाद ही Show होते हैं।
In Conclusion (WordPress Blog Par Adsense Ads)
यह Plugin आपको 3 से अधिक Ads लगाने की Facility Provide करता है लेकिन आप सिर्फ 3 Ads ही अपने Blog पर Place करें क्योंकि अधिक Ads को Place करने से आप Adsense की Policy का उल्लंघन करते हैं जिसके लिए आपका Adsense Disable भी हो सकता है।
इसलिए आप ज्यादा Ads को अपने Blog पर ना लगाएं उम्मीद है ऊपर दी गयी जानकारी से आप WordPress Blog Post Par Adsense Ads Kaise Lagaye के बारे में जान सकते हैं और अपने Blog पर Ads को आसानी से Place कर सकते हैं। “WordPress Blog Par Adsense Ads”