Best WordPress Security Plugin: Hello Friends आज के इस Article में हम बात करने वाले हैं WordPress Blog को Secure करने के बारे में, जिससे हमारा Blog Hack ना हो सके और हम इस तरह की Problems से बच सकें, इसलिए अगर आपका Blog WordPress पर है तो इस Article को पूरा जरूर पढ़ें।
Best WordPress Security Plugin
दोस्तों, हम सभी जानते हैं की Blogger और WordPress इन दोनों ही Platforms का इस्तिमाल Blogs बनाने के लिए किया जाता है, जिसमें से WordPress का इस्तिमाल आज सबसे ज्यादा किया जाता है, सबसे ज्यादा लोग आज Blog बनाने के लिए WordPress का इस्तिमाल करते हैं।
इसलिए अगर आपका भी Blog WordPress पर है तो आपने अभी तक अपने Blog को Safe & Secure करने के लिए क्या किया है? सायद कुछ भी नहीं इसलिए आज हम आपको Best WordPress Security Plugin के बारे में बताने जा रहे हैं।
जिसे Install करके आप बहुत हद तक अपने WordPress Blog को Secure कर सकते हैं। सबसे पहले यह समझ लेते हैं की यह Security Plugin किस तरह से आपके WordPress Blog को Secure करता हैं।
Why you need to Install Best WordPress Security Plugin
जब हम WordPress पर Blog बनाते हैं तो उसके 2 Interface होते हैं- 1. Admin Panel (Dashboard) और 2. User Panel, Admin Panel (Dashboard) के माध्यम से हम अपने Blog में सभी चीजों को करते हैं जैसे की Plugins Install करना, Post और Pages Create करना etc और User Panel में हमारे Blog का Output होता है जिसे Users देखते हैं या इस्तिमाल करते हैं।
WordPress के साथ में Problem यह है की जब आप WordPress का इस्तिमाल करते हैं तब आपके Blog का Admin Panel Open करने के लिए अपने Domain के आगे सिर्फ wp-admin लिखना होता है।
For Example- www.techbyrs.com/wp-admin
इतना लिखने पर ही आपके Blog का Admin Pannel Login करने को आ जाता है जहाँ आप अपने Login Id और Password को Enter करके अपने Blog को Open कर लेते हैं।
अब इस तरह से तो कोई भी आपके Domain के साथ wp-admin लिखकर Id और Password try कर सकता है, जिसमें से हो सकता है की आपका Blog कभी Open हो जाए और फिर वह आपके Blog को पूरी तरह से Access कर सकेगा।
अगर यह wp-admin feature काम ही ना करे तो, कोई भी आपके Blog का Dashboard open नहीं कर सकेगा। इसलिए यह Best WordPress Security Plugin आपके लिए बहुत ही Useful है क्योंकि इसे इस्तिमाल करने पर wp-admin की जगह आप कुछ other words लिख सकते हैं। जिससे लोग आपके Dashboard को Open ही नहीं कर सकेंगे।
Best WordPress Security Plugin को कैसे Install करें
अब बात करते हैं की हम लोग इस WordPress Security Plugin को अपने WordPress Blog में कैसे लगा सकते हैं-
Step 01. Login to your WordPress Dashboard
सबसे पहले आप अपने WordPress Blog/Website के Dashboard को Login करें।
Step 02. Add New Plugin
WordPress Dashboard को Login करने की बाद Left Side Bar में दिए गए Plugin Option पर जाएं, जहाँ आपको Add New का एक Option मिल जाता है, आप Add New Button पर Click करें।
जिससे आपके सामने WordPress Plugins का एक Page Open हो जाएगा, जैसा की आप ऊपर दिए गए Image में भी देख सकते हैं।
इस Page में आपको एक Search Box भी दिया गया है, जिससे आप किसी भी WordPress Plugin को Search कर सकते हैं, आप इस Search Box में Protect WP Admin Type करें, जिससे आपके सामने WordPress पर Available सभी Protect WP से Related Plugins आ जाएंगे।
इनमें MR Web Solution के द्वारा Provide किये जाने वाले Protect WP Admin Plugin को आप Install करें, Install का Button Plugin के साथ ही दिया गया होता है।
जब यह Plugin Install हो जाए तो आपके सामने Activate का एक Button आ जाएगा, आप उस Activate के Button पर Click करें, जिससे यह Plugin Activate हो जाएगा।
Step 03. Change Admin URL Slug
अब आपको अपने Admin URL Slug को Change करना है, जिसके लिए आपको अब Left Sidebar में दिए गए Settings के Option पर जाना होगा, जहाँ अब Protect-WP Admin का Option show कर रहा होगा, जैसा की आप ऊपर दी गयी Image में भी देख सकते हैं।
आप उस Protect-WP Admit के Option पर Click करें, अब आपके सामने ऊपर दिए गए Image के जैसा एक Page Open हो जाएगा, जहाँ आपको New Admin Slug URL का एक Option मिलता है, यहाँ आपको 2 चीजें करनी होती है।
1. Check Box- सबसे पहले आप दिए गए Check Box पर Tick कर दें।
2. Enter Name- अब आप दिए गए Box में कोई भी नाम Enter कर सकते हैं।
ध्यान रखें आप यहाँ जो भी नाम Enter करेंगे अब आपके Domain Name के साथ उसी नाम को Enter करने पर Admin Pannel (Dashboard) Open होगा।
For Example
Before Change your WP Admin Slug URL Name: जब आपने इस Plugin का इस्तिमाल नहीं किया था तब आपके Login Pannel का URL कुछ इस प्रकार था-
https://www.example.com/wp-admin
After Change your WP Admin Slug URL Name: जब आप इस Plugin में किसी नाम को Enter करते हैं जैसे: techbyrs आपने Enter किया है तो आपके Admin Pannel का URL अब कुछ इस प्रकार होगा-
https://www.example.com/techbyrs
इस प्रकार आप इस Protect WP Admin Plugin का इस्तिमाल करके अपने WordPress Blog का Admin Pannel URL बदल सकते हैं, जिससे कोई आपके Blog के Dashboard तक नहीं पहुंच पाएगा और आपका Blog safe और secure हो जाएगा।
In Conclusion
कई बार लोग इर्षा से या मस्ती करने के लिए WordPress Pannel को Open करके फ़ालतू के Login Id और Password Try करते हैं जिससे आपके Blog पर बुरा प्रभाव पड़ता है। इसलिए अगर आप WordPress User हैं तो अभी Protect WP Admin Plugin को Install करें और अपने WordPress Blog को Secure करें।
जिससे कोई आपके WordPress Blog के साथ छेड़खानी ना कर सके।
उम्मीद है यह WordPress Security Plugin Article आपके लिए Useful होगा और आप सभी अपने WordPress Blog को Secure करके आराम से अपने Blogging Career को बेहतर बना सकेंगे। अगर यह जानकारी आपको पसंद आयी हो Article को Like जरूर Share करें और अपने दोस्तों के साथ भी जरूर Share करें।
जिससे वह भी अपने WordPress Blog को Secure बना सकें, धन्यवाद।