Google Adsense Account Par Bank Details: Hello Friend’s आज के इस Article में हम आपको बताने वाले हैं कि आप अपने Google Adsense Account Par Bank Details को कैसे Add कर सकते हैं।
Google Adsense Account Par Bank Details
दोस्तों, जैसा की आप सभी जानते हैं कि Google Adsense का इस्तिमाल आज लगभग सभी Blogger और YouTuber Online पैसे कमाने के लिए करते हैं लेकिन जब तक वह पैसे आपको ना मिल जाएं तब तक सब कुछ बेकार है। जिसके लिए सबसे ज्यादा जरुरी है की आप अपने Google Adsense Account Par Bank Details को Add करें।
ऐसा करने पर जब आपके Google Adsense Account पर $100 या उससे अधिक बन जाएंगे तब आपकी Payment आपके Bank Account में भेज दी जाएगी। इसलिए अगर आप Google Adsense के Through अपने Blog या YouTube Channel को Monetize करके पैसा कमा रहे हैं तब आप सबसे पहले अपना Pin Verification करा लें जिसके बाद आप अपने Google Adsense Account Par Bank Details को Add कर सकेंगे।
Google Adsense Account Par Bank Details Recruitment
Bank Account Number
सबसे पहले आपके पास एक Bank Account Number होना चाहिए जिसमें आप अपनी Payment मांगना चाहते हैं। यह Bank Account Number आप किसी भी Indian Bank का दे सकते हैं जैसे SBI, Union Bank, UCO Bank HDFC इत्यादि।
IFSC Code
IFSC Code आपके Bank की Branch का Code होता है, जो की आपके Bank Passbook पर दिया गया होता है। अब अगर आपके Bank Passbook पर IFSC Code नहीं दिया हुआ है या मिट गया है तब अब तीन तरीकों से अपने Bank का IFSC Code पता कर सकते हैं-
01. Contact to your Bank: सबसे पहला तरीका यह है कि आप Direct अपने Bank जाएं और वहां आप उनसे IFSC Code पूछ सकते हैं।
02. Help Line Number: सभी Bank अपना Help Line Number Bank Passbook पर ही Print करवाते हैं जिससे आप उनसे Phone Call के माध्यम से सहायता ले सकते हैं, आप उस Help Line Number पर Call करके भी अपने Bank Branch का IFSC Code पूछ सकते हैं।
03. Online: आप “www.ifscswiftcodes.com” Website पर जाएं और अपना State, District, Bank और Bank Area Select करें आपको आपके Bank का IFSC Code मिल जाएगा।
Swift Code
Swift Code को BIC Code भी कहा जाता है यह Code International Payment / Money Transfer के लिए इस्तिमाल किया जाता है। अब यह Code आपके Bank Passbook पर नहीं दिया गया होता है इसके लिए आप Customer Care या अपने Bank Branch पर जाकर Swift Code पूछ सकते हैं।
जिसके लिए आपको उन्हें बताना होगा की आपके कुछ पैसे हैं जो की $ में हैं और आप उसे अपने Bank Account में मंगवाना चाहते हैं जिसके लिए आपको Swift Code की जरुरत है और वह आपको Swift Code दे देंगे।
लेकिन अगर आपके Bank Branch का Swift Code ना हो या आपको ना मिल पा रहा हो तब आप अपने Bank के Main Branch का Swift Code भी इस्तिमाल कर सकते हैं।
Online Swift Code जानने के लिए आप ifscswiftcodes.com पर जाएं और Swift Code जो की Menu Bar में दिया गया होता है, पर Click करें अब सबसे पहले आपको अपनी Country Select करनी है तो India Asia में आता है तो आपको Asia Select करना होता है और अब आपके Screen पर एक New Page Open हो जाएगा।
अब इस Page में आपको अपने Bank से Related Informations को Select करना होता है जैसे Bank Name (आपके Bank का नाम), State Name (आपका Bank किस State में है), City Name (आपका Bank किस City में है) और आपका Bank और Branch जो की साथ-साथ ही दिए गए होते हैं।
Note: अगर आपके Bank Branch का Swift Code अर्थात आपके Bank के नाम के साथ आपका Branch ना दिया हो तो आप Main Branch को Select करें और आपको उसका Swift Code मिल जाएगा। इस प्रकार आप Online ही अपने Bank Swift Code निकाल सकते हैं।
Google Adsense Account Par Bank Details Fill करें
अब हम सीखेंगे की Google Adsense पर Bank Details को कैसे Fill करते हैं-
Step 01. Login into Google Adsense Account
सबसे पहले आप Google Adsense पर जाएं और अपना Adsense Account Login करें।
Step 02. Payment
Payment Option Adsense पर Left Side में दिए गए Sidebar में दिया गया होता है, इसके साथ ही आप Settings के Option पर Click करके भी Payment Option पर जा।
Step 03. Choose Payment Method
Payment के Option पर Click करने के बाद आपके Screen पर ऊपर दी गयी Image की तरह एक Page Open हो जाएगा इस Page में आपको How you get Paid का एक Option मिलता है और उसके ठीक निचे आपको Choose Payment Method का Option मिलता है।
Note:अब Google Adsense आपको सिर्फ Bank Account में ही पैसे Transfer करता है इसलिए आपको Bank का Option Select करने की जरुरत नहीं होती है।
Step 04. Add a Payment Method
अब आपके Screen पर एक New Page Open हो जाएगा जहाँ आपको Add a Payment Method के Option पर Click है। जिससे आप अपने Bank Details को Fill कर सकते हैं।
Step 05. Fill your Bank Information
अब आपको दिए गए Boxes में अपनी और Bank की Details Fill करनी होती है-
01. Beneficiary Id- इस Box में आपको अपना एक ID Number जैसे Aadhar Number या Pan Card Number देना होता है, लेकिन यह Feature Optional है तो आप इसे Blank भी छोड़ सकते हैं।
02. Name on Bank Account- इस Box में आपको अपना नाम Enter करना होता है, ध्यान रखें की आप अपने नाम की Spalling वही लिखें जो की आपके Bank Passbook में लिखी गयी है।
03. Bank Name- इस Box में आपको अपने Bank का नाम Enter करना होता है। आप जिस Bank में भी अपना Account Use करते हैं अर्थात जिस Bank में आपका Account है Bank का नाम Enter करना होता है।
For Example: हमारा Bank Account SBI में है तो हम यहाँ पर State Bank of India ही लिखेंगे।
04. IFSC Code- IFSC Code आपके Bank Branch का होता है जिससे पता चलता है की आपकी Branch कहाँ पर है अब IFSC Code आपके Bank Passbook में दिया गया होता है। आप यहाँ अपने Bank का IFSC Code Enter करें।
05. Swift Code- Swift Code का इस्तिमाल International Transaction के लिए जरुरी होता है। जिसे कैसे मालूम करना है के बारे में हम पहले ही बात कर चुके है आप यहाँ अपने Bank Branch या Main Branch का Swift Code Enter कर सकते हैं।
06. Account Number- अब आपको अपना Bank Account Number जिसमें आपको अपने पैसे मांगने है को लिखना होता है।
07. Re-Type Account Number- इस Box में दोबारा आपको अपने Bank Account का Number Enter करना होता है।
Note: यह सभी चीजें बहुत ही महत्वपूर्ण है इसलिए Save के Button पर Click करने से पहले आप सभी चीजों को दोबारा Check करें की कोई भी Number या Spelling गलत ना हो।
In Conclusion of Google Adsense Account Par Bank Details
इस तरह से आप बहुत ही आसानी से अपने Google Adsense Account Par Bank Details को Add कर सकते हैं और अपने पैसों को अपने Bank Account में माँगा सकते हैं। उम्मीद है की इस जानकारी को पढ़ने के बाद आप आसानी से अपने Adsense की Payment की सही Settings कर पाएंगे।
अब अगर इस Topic से Related आपका कोई सवाल है तो आप Comment Box में हमसे पूछे सकते