Headlines

Gmail Par Second Step Verification Kaise Lagaye Poori Jankari Hindi Me

Gmail Par Second Step Verification: Hello Friend’s आज के इस Article में हम जानेंगे की Gmail Par Second Step Verification कैसे लगते हैं जिससे आप आसानी से अपने Gmail Account को secure कर सकते हैं।

Gmail Par Second Step Verification

Internet पर बेहतर तरीके से Work करने के लिए हम सभी को Gmail Account / Google Account की जरुरत होती है क्योंकि अगर आप Google के द्वारा Provide की जाने वाली किसी Service को Use करना चाहते हैं या किसी Website पर अपना Account Create करना चाहते हैं तो आपको Gmail Account की जरुरत होती है।

इसके साथ ही आप Gmail का उसे Emails को Send करने के लिए कर  सकते हैं जिससे आप Free में Documents को अपने Friends के साथ Share कर सकते हैं साथ ही बिना उस Document की Quality को नुकसान पहुंचे हुए।

जैसा की हम सभी देखते हैं की अब Internet का Use बहुत ही ज्यादा बढ़ता जा रहा है और Internet पर काम करने के लिए आपको Gmail Account की जरुरत होती है। अब अगर आपके पास Gmail Account नहीं है तो आप पहले अपना Account Create कर लें।

पहले हम बात कर लेते हैं कि Gmail Account को Secure क्यों करना चाहिए तो जैसा की आप सभी जानते हैं कि जब आप Internet पर Work करते हैं तो कई बार आपको अपना Email Id Share करना पड़ जाता है या password enter करते वक़्त कोई आपके Password को देख लेता है और बाद में आपके Email का गलत Use कर सकता है।

ऐसे में अगर आप अपने Gmail Par Second Step Verification को Add करके रखते हैं तो आपका Password जानने के बाद भी वह शक्श आपके Account को Login नहीं कर सकता क्योंकि Account को Login करने के लिए उसे Verification Codes चाहिए होंगे जो की सिर्फ आपके Registered Mobile Number पर ही आते हैं।

Gmail Par Second Step Verification Kaise Lagaye

Gmail Par Second Step Verification लगाने के लिए आपके पास दो चीजों का होना जरुरी होता है पहला आपका Gmail Account जिसपर आप Second Step Verification लगाना चाहते हैं और दूसरा एक Mobile Number जो की Active हो और साथ ही आपका Personal हो जो की सिर्फ आप ही Use करते हैं।

Second Step Verification को Add करने के लिए आपको निचे दिए गए Basic Steps को Follow करना होता है-

Step 01: Login into your Gmail Account

Second Step Verification को अपने Gmail Account पर लगाने के लिए आप अपने Gmail Account को Login करें जिसके लिए आप Gmail पर जाएं और अपने Login Id और Password को Enter करके Login कर लें।

Step 02: Go to Settings

Account को Login करने के बाद आप Left Side में ऊपर देखें तो आपको कुछ Options दिए गए होते हैं जिनमे आपको Settings का भी एक Icon दिया गया होता है।

आप पहले Settings के Icon पर Click करें और अब आपके सामने एक List Open हो जाएगी इस List में आपको Settings का Option मिल जाता है। आप उसपर Click करके Settings के Page को Open करें।

Step 03: Change Password and Recovery Option

Settings के Page को Open करने पर आपको Different Options मिलते हैं और साथ ही Header Bar में भी आपको कुछ Options मिलते हैं आपको Header Section में दिए गए Account and Important के Option पर Click करना होता है और आपके सामने एक New Page Open हो जाता है।

इस Page में आपको Change Account Settings का एक Section मिलता है जिसमें आपको कुछ Options मिलते हैं-

  1. Change Password
  2. Change Password Recovery Options
  3. Other Google Accounts Setting

आपको इनमें से Change Password Recovery Options पर Click करना होता है और अब New Tag में Sign in & Security का एक Page Open हो जाता है।

Step 04: Password & Sign in Method

अब Open हुए Sign in & Security के Page को Scroll करके थोड़ा निचे जाएं तो आपको Password & Sign in Method का एक Section मिलता है जिसमें आपको Second Step Verification का एक Option मिल जाता है।

आप इस Second Step Verification के Option पर Click करें और अब आपको आपके Gmail को दोबारा Login करने को बोला जाता है। आप दोबारा अपने Gmail Account को Login करने के लिए अपने Id और Password को Enter करें।

Step 05: Enter your Mobile Number

अब आपकी Screen पर Second Step Verification का Box Show होगा सबसे पहले आप उसपर click करें तो आपको पहले अपना Mobile Number Enter करना होता है।

आप जिस Mobile Number का Use करना चाहते हैं उस Mobile Number को Enter करें। Mobile Number को Enter करने के बाद आपसे पुछा जाता है कि आप Text Message के Through Code लेना चाहते हैं या Coll के माध्यम से आप यहाँ अपनी सहूलियत के हिसाब से दो में से किसी भी Option को चुन सकते हैं।

Example के लिए हमने Text Message के Option पर Tick किया हुआ है जैसा की आप ऊपर दी गयी Image में देख सकते हैं।

अब आपको निचे दिए गए Try it के Option पर Click करना होता है। जिससे आपके द्वारा Enter किये गए Mobile Number पर Gmail / Google का एक 6 Digit का Code प्राप्त होता है।

Step 06- Enter your Verification Code

अब आपको आपके Mobile पर आए हुए 6 Digit के Code को Enter करना होता है और Next के Button पर Click करना होता है। जिससे आपका Mobile Number Verify हो जाता है।

Step 07- Turn on Second Step Verification

अब आपके सामने एक New Page Open होता है जहाँ आपको Turn On का एक Option मिलता है। आप इस Turn On के Option पर Click करके अपने Gmail Account पर Second Step Verification को On कर सकते हैं।

इस प्रकार आपके Gmail Account पर Second Step Verification Active हो जाता है और आप अपने Gmail Account को Secure कर सकते हैं।

ऐसा करने के बाद आप जब भी अपने Gmail Account को Login करेंगे तो आपको एक New 6 Digit का OTP प्राप्त होगा जिसे Enter करने के बाद ही आपका Gmail Account Login होगा और साथ ही हम आपको बता दें की आपको प्रत्येक बार एक New Verification Code प्राप्त होता है और वह Code सिर्फ एक बार ही Use किया जा सकता है।

Note: आप जब भी किसी दुसरे के Computer पर अपने Gmail Account को Login करें तो काम ख़त्म होने के बाद Logout जरूर कर दें क्योंकि अगर आप अपने Gmail Account को Logout नहीं करते तो वह हमेशा Login ही होता है और बाद में वह शख्स जिसका Computer है वह आसानी से आपके Gmail को Login कर सकता है।