Headlines

How to Check WordPress Theme and Plugin Information in Hindi

WordPress Website Theme and Plugin: नमस्कार दोस्तों, आज के इस Article में हम आपको बताने वाले हैं की बहुत ही आसानी से किसी भी WordPress Website Theme and Plugin के बारे में कैसे जान सकते हैं।

WordPress Website Theme and Plugin

दोस्तों, जब हम Blogging की सुरुवात करते हैं तो हमारे सामने एक Ideal Blog या Website होती है जिसे देखकर हम सोचते हैं की क्यों ना हम भी ऐसी ही Website बनाएं और उससे पैसे कमाएं, लेकिन एक Blog या Website बनाने के लिए हमें जरुरत होती है Theme की और जब हम WordPress पर तो हमें Plugins की भी जरुरत होती है।

जिससे हम अपने Blog में Functionality Create कर सकते हैं जिससे हमारा Blog दीखता भी बेहतर है और काम भी बहुत ही अच्छी तरह से करता है। इसलिए अगर आप भी किसी के Blog को देखर Inspire हुए हैं और चाहते हैं की आप भी उसकी तरह ही अपना Blog बनाएं तो यह Article आपके लिए ही है क्योंकि इस Article में हम आपको एक ऐसे तरीके के बारे में बताने जा रहे हैं।

जिससे आप उस व्यक्ति के Blog पर Installed Theme और Plugins के बारे में जानकारी हासिल कर सकते हैं। इससे आप उसी Theme और Plugins का इस्तिमाल करके अपना Blog बना सकते हैं और Online Earning कर सकते हैं।

WordPress Website Theme and Plugin को कैसे Check करें

Internet पर आज बहुत सारे Online Tools Available हैं जिनका इस्तिमाल करके आप आसानी से यह देख सकते हैं की आपका Competitor अपने Blog पर किस WordPress Theme का इस्तिमाल कर रहा है और कौन-कौन से WordPress Plugins का इस्तिमाल कर रहा है।

यह सभी Tools ज्यादातर Free होते हैं- जिनमें से कुछ Tools के नाम और URL आपको निचे मिल जाते जाएंगे-

आप इन सभी Tools का इस्तिमाल  करके किसी भी WordPress Blog या Website के Theme और Plugins की जानकारी ले सकते हैं।

Which Tool We Use for Detect WordPress Website Theme and Plugin

यह सभी Tools Free हैं लेकिन हम हमेशा WP Theme Detector Tool का ही इस्तिमाल करते हैं, इसका कोई ख़ास कारण नहीं है, आप यह कह सकते हैं की इसका Design हमें पसंद है सायद इसलिए तो चलिए अब आपको बताते  हैं की आप इस Tool का इस्तिमाल किस प्रकार से कर सकते हैं।

Step 01. Open WP Theme Detector Website

सबसे पहले आप WP Theme Detector Website को Open करें।

Step 02. Paste Website URL

इस Website का Interface बहुत ही आसान है, जैसा की आप ऊपर दी गयी Image में भी देख सकते हैं, यहाँ आपको एक Search Box दिया गया होता है। इस Search Box में आप जिस WordPress Blog या Website के बारे में जानना चाहते हैं, उसका URL (Domain Name) Enter करें, और Experience the Magic of WPTD! के Button पर Click करें।

Step 03. Analyze

अब यह Tool आपके द्वारा Search किये गए Website के Theme और Plugins की जानकारी आपको दे देता है। इसके साथ ही आपको यह भी जानकारी मिल जाती है की आप उस Theme को कैसे Buy  कर सकते हैं।

In Conclusion

यह सभी Tools WordPress Website Theme and Plugin को Analyze करने के लिए इस्तिमाल किये जाते हैं, उम्मीद है आप भी इन Tools का इस्तिमाल करके आसानी से किसी भी WordPress Blog या Website के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकेंगे।

अगर यह जानकारी आपको पसंद आयी तो इस Article को अपने दोस्तों के साथ भी जरूर Share करें धन्यवाद।