Headlines

14 साल के फैज ने जीता सुपरस्टार सिंगर-2 का खिताब, मिली इतनी बड़ी रकम

सिंगिंग सुपरस्टार शो 2 के फिनाले पर सबकी नजरे टिकी ही हुई थी। यही नही ये कॉम्पटीशन एक से बढ़कर एक कलाकार के बीच था। सभी कंटेस्टेंट ने अपनी आवाज से लोगो के मन मे बहुत ही उत्साह भर दिया था, जिसमे ये सोचना मुश्किल था कि सिंगिंग सुपरस्टार 2 की ट्रॉफी का हकदार कौन होगा।

आपको बता दे कि सिंगिंग सुपरस्टार2 के फिनाले मे कॉम्पटीशन 6 कंटेस्टेंट के बीच था, जिन्होंने एक से बढ़कर एक प्रर्दशन किया, इस कॉम्पटीशन मे मोहाली के सायशा गुप्ता, धर्मकोट के मणि,जोधपुर के मोहम्मद फैज़, केरल के आर्यानंद आर बाबू ,ऋतुराज और पश्चिम बंगाल से प्रांजल विश्वास शामिल थे। इन सभी ने अपनी-अपनी पेरफॉर्ममेंस से लोगो का दिल जीत लिया। सभी कंटेस्टेंट ने अपनी मेहनत और लगन से फिनाले तक का सफर तय किया लेकिन सिंगिंग सुपरस्टार 2 शो की ट्रॉफी के असली हकदार 14 साल के मोहम्मद फैज बने। शो के जज हिमेश रेशमिया, अलका याग्निक और जावेद अली ने मोहम्मद फैज को बहुत प्यार और सम्मान दिया दरसल मोहम्मद फैज की जजेस अक्सर तारीफ किया करते थे।

14 साल के मोहम्मद फैज विनर बने है इस बात मे कोई संदेह नही है क्योंकि फैज की आवाज और सुरों ने लोगो को दीवाना बना दिया था। उनकी पेरफॉर्ममेंस हमेशा पहले से और भी उम्दा होती थी। तो इसमे हैरानी वाली तो नही है। और साथ ही फैज की मेंटोर इंडियन आइडल की पूर्व उपविजेता अरुणिता कांजीलाल थीं.जो खुद मे एक बहुत अच्छी परफॉर्मर है।फैज को विनर की ट्रॉफी के साथ-साथ 15 लाख रुपए की प्राइज मनी भी मिली है। वही शो के रनर अप टैलेंटेड कंटेस्टेंट मणि रहे है जिन्हे उनकी जीत के तौर पर 5 लाख रुपए की प्राइज मनी मिली है।

फैज ने अपनी जीत के लिए सभी का धन्यवाद किया और मीडिया से बात करते हुए कहा कि,“मैंने कभी कॉम्पटीशन या फिनाले के बारे में नहीं सोचा था. मेरे लिए हम सभी केवल म्यूजिक सीखने और परफॉर्म करने पर ध्यान केंद्रित कर रहे थे, हमने कभी एक-दूसरे के साथ कॉम्पटीशन करने के लिए नहीं गाया. वास्तव में मैं खुद से कॉम्पटीशन कर रहा था. हर बार मैं पिछले वाले की तुलना में बेहतर प्रदर्शन करना चाहता था. इसलिए मैं केवल अपने कौशल पर काम कर रहा था, क्योंकि मुझे हर बार खुद को हराना था, बजाय यह देखने के कि दूसरे कैसे गा रहे हैं.” फैज ने यही समझाया कि उनका कॉम्पटीशन किसी भी कंटेस्टेंट से बल्कि खुद से ही था।