कृति खरबंदा ने अपने बॉयफ्रेंड को दी जन्मदिन की बधाई।

कृति सबकी बेहद पसंदीदा एक्ट्रेसस मे से एक हैं।

कृति ने कई बेहतरीन अभिनय किए है, जिससे वो फैंस के दिलों पर राज करती हैं।

कृति अपनी प्रोफेसनल और पर्सनल दोनों लाइफ को लेकर अक्सर चर्चा मे रहतीं हैं।

कृति ने अपने बॉयफ्रेंड "पुलकित सम्राट" को बर्थडे विष करते हुए ये खूबसूरत फोटोस पोस्ट किए हैं।

इन फोटोस मे पुलकित और कृति की बाँडिंग बेहद क्यूट और स्ट्रांग दिखाई दे रही है।

कृति ने बधाई देते हुए लिखा "हैप्पी बर्थडे बेबी.. आई लव यू"

इन दोनों की जोड़ी को फिल्म पागलपंती, वीरे की वेडिंग, तैश मे एक साथ काफी पसंद किया गया है।