भारत के सबसे धनी परिवार मे खुशियों का अवसर है।पूरा अंबानी परिवार शादी की तैयारियों मे लगा हुआ है। दरअसल मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत का प्रसिक्षित नृत्यांगना राधिका के साथ रोका हो गया है। जल्द ही दोनों शादी के बंधन मे बधेंगे।इससे पहले अंबानी के बड़े बेटे आकाश की शादी देश के बड़े बिजनेस मैन की बेटी श्लोका मेहता के साथ हो चुकी हैं।और अंबानी की इकलौती बेटी ईशा अंबानी की शादी भी बड़े कॉर्पोरेट घराने मे हुई है।आईए जानते है क्या है अंबानी के समधी.
मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी की ससुराल की बात करें तो अनंत अंबानी की शादी 9 मार्च 2019 को देश के दिग्गज बिजनेस मैन की बेटी श्लोका मेहता के साथ हुई।श्लोका मेहता के पिता रसेल अरुणभाई मेहता एक बड़े डाइमंड मर्चेंट है।इनकी डायमंड कंपनी दुनिया की टॉप कंपनियों मे से एक है।रसेल भाई की कंपनी की नेटवर्थ की बात करें तो इनकी नेटवर्थ 3000 करोड़ है।
वहीं अगर हम मुकेश अंबानी की इकलोती बेटी ईशा अंबानी की ससुराल की बात करें तो ईशा अंबानी भी देश के बड़े बिजनेस मैन के बेटे आनंद पीरामल से हुई है।इन दोनो की शादी 12 दिसंबर 2018 को हो गयी।आनंद पीरामल के पिता देश के मशहूर कंपनी पीरामल ग्रुप फार्मा और हेल्थ केयर के मालिक है।इनका बिजनेस देश मे ही नही बल्कि कई अन्य देशों मे भी इसकी शाखाएँ मौजूद हैं। मीडिया के अनुसार संम्पति को लेकर देश मे इनका नाम 62वें नंबर पर हैं। इनकी नेटवर्थ की बात करें तो इनकी नेटवर्थ लगभग 24,825 करोड़ है।
मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत की भी जल्द ही राधिका मर्चेंट से शादी होने वाली है। वहीं अब हम राधिका के परिवार की बात करें तो राधिका भी देश के एक बड़े नामी परिवार से ताल्लुक रखती हैं।राधिका के पिता वीरेन मर्चेंट हेल्थकेयर कंपनी एनकोर के सीईओ हैं।इनकी नेटवर्थ 755 करोड़ है।राधिका एक नृत्यांगना है लेकिन राधिका अपने पिता के काम मे भी काफी हाथ बटाती हैं।
अब मुकेश अंबानी की संम्पति की बात करें तो मुकेश अंबानी अपने सभी समधियों से कई गुना अमीर है। जी हाँ संम्पति के मामले मे मुकेश अंबानी का नाम एशिया मे दूसरे और दुनिया मे आठवें स्थान पर आता है।मुकेश अंबानी रीलाइंस इंडस्ट्री के मालिक हैं जो पेट्रोलियम पदार्थो, टेलीकॉम जैसे कई बडे क्षेत्रों मे काम करती है।इनकी नेटवर्थ की बात करें तो मुकेश अंबानी की नेटवर्थ 7.15 लाख करोड़ है।