Headlines

होटल में रुका हुआ था कपल, तैयार हो रही महिला ने पर्दे के पीछे देख तो उड़ गये होश

होटल रूम से जुड़ी कई प्रकार घटनाएं अक्सर सामने आती रहती हैं। लेकिन इस बार एक कुछ ऐसा हुआ जो बेहद शर्मनाक है।एक कपल कोलकाता से इंदौर गए वहीं उनके साथ हुई इस घिनोनी हरकत को देख आपकी भी आँखें झुक जाएगी।मध्य प्रदेश के इंदौर से एक ऐसी शर्मनाक घटना सामने आयी है जिसे देखकर आपके भी होश उड़ जाएंगे।

कोलकाता के रहने वाले एक कपल मध्यप्रदेश के इंदौर गए जहाँ वे दोनो एक होटल रूम मे रुके,वहीं पति कुछ देर के लिए बाहर गया हुआ था और उस रूम मे पत्नी तैयार हो रही थी। पत्नी को जरा सा आभास हुआ और उसने पर्दे के पीछे देखा,उस मंजर ने तो उस महिला के होश ही उड़ा दिए।उसने देखा कि तीन लड़के उसे तैयार होते हुए देख रहें हैं

दोनों लोग इंदौर के भवर कुआं थाना क्षेत्र में सोलारिस होटल मे रुके हुए थे। पत्नी ने ये देखते ही तुरंत होटल रूम के कैमरे चैक कराए और उन तीनो की ये घिनोनी हरकत उस कैमरे मे कैद हो चुकी थी।बात दें वे तीनो आरोपी हाउस कीपिंग स्टाफ से हैं। इस शर्मनाक हरकत के लिए उस महिला ने तुरंत ही तीनो के खिलाफ भंवरकुआं थाने मे शिकायत दर्ज कराई।इस मामले पर थाना प्रभारी भावरकुआं शशिकांत चौरसिया ने कहना है कि पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

आपको बता दें ऐसे केस आये दिन सामने आते रहते हैं। पिछले साल भी ऐसा ही एक घटना ने सबको उलझा कर रख दिया था। जिसमे आरोपीयों ने छुपकर कैमरा लगा दिया और फिर लोगों की वीडियो बनाकर उन्हें ब्लैकमेल करना शुरू किया। ऐसा कहीं कभी आपके साथ ना हो उसके लिए सतर्क रहे। अपनी प्राइवेसी से जुड़ी सभी चीजों को अच्छे से समझने के बाद ही होटल रूम मे एंट्री करें।