चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयलस का आमना-सामना यानी कि आईपीएल 2023 का 37वां मैच राजस्थान मे खेला जा रहा है।सीएसके की टीम काफी शानदार प्रदर्शन कर रही है।चेन्नई सुपर किंग्स पिछले तीन मैच भी जीत चुकी हैं और वहीं राजस्थान रॉयलस की बात करें तो ये पिछले दो मैच पहले ही हार चुकी है।आपको बता दें कि यह राजस्थान का 200वां आईपीएल मैच है।आईए जानते है इस मैच से जुड़ी कुछ खास बातें।
चेन्नई सुपर किंग्स अपने धमाकेदार परफॉर्मन्स से लोगों का दिल पहले ही जीत चुकी है लेकिन आज के इस मैच का बज लोगों मे बना हुआ है। इन दोनों टीमों के टीम पॉइंट्स टेबल मे जगह की बात करें तो सीएसके टॉप पर है जबकि राजस्थान रॉयलस तीसरे स्थान पर है। हालांकि राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स की पिछला मैच भी इसी सीजन में हुआ है.जिसमे राजस्थान ने चेन्नई को धूल चटा दी.इन दोनों टीमों मे टॉस राजस्थान रॉयल्स ने जीता जिसके बाद इसके कप्तान संजू सैमसन ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है। आपको यह जाकर हैरानी होगी कि इस मैच मे टीम में एक खास बदलाव किया गया है जिसमे ट्रेंट बोल्ट यह मैच न खेल कर,उनके स्थान पर एडम जैम्पा इसमे शामिल हुए हैं।
सीएसके टॉस मे हार गयी जिसके बाद उसके कप्तान धोनी ने गेंदबाजों को लेकर अपने विचार व्यक्त भी किए जिसमे उन्होंने कहा, ‘इस पिच में गति अच्छी दिख रही है लेकिन औसत उछाल थोड़ा कम है. हम अपनी टीम (गेंदबाजों) में चरित्र-निर्माण करने की कोशिश कर रहे हैं और उन्हें खुद पर विश्वास दिलाने की कोशिश कर रहे हैं.’ इससे यह पता चलता है कि गदबाज़ो के ये मौका देकर उनका आत्मविश्वास बढ़ा रहे हैं।
साथ ही टॉस के दौरान राजस्थान रॉयलास के कप्तान संजू सैमसन से सवाल किया गया कि वह 200वें मैच पर कैसा महसूस कर रहे हैं।इसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि “मैं स्टेडियम में फैंस को पिंक में देखना चाहता था, लेकिन हम जानते हैं कि कौन यहां हैं जिसकी वजह से यलो जर्सी में फैंस पहुंचे हैं।”जैसा कि चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के लोग दीवाने हैं तो उन्हीं के सम्मान मे लोग पीले टी-शर्ट मे नजर आए है। जिसे देखकर राजस्थान रॉयल के कप्तान सेमसन के अरमानों पर पानी फिर गया।