Headlines

SDM ज्योति मौर्य के मामले ने लिया एक नया मोड़ जानिए पति आलोक का क्या है कहना?

एसडीएम ज्योति मौर्य और आलोक मौर्य का विवाहिक जीवन से जुड़ा मामला आज कल काफी चर्चे मे हैं।जिसके चलते लोगों मे एक अलग सा खौफ बैठे गया है यही नहीं खुद खान सर की कोचिंग मे लगभग 93 विवाहित महिलाओं के पतियों ने उन पर कोचिंग छोड़ने का दवाब बनाया हुआ है।दरअसल ये केस कोर्ट मे जा चुका है जिसकी आज सुनवाई हुई है।आइये जानते है कि इस केस ने क्या नया मोड़ लिया है?

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में इन दिनों एसडीएम ज्योति मौर्य और उनके उनके पति के बीच तलाक का मामला सुर्खियों मे है। इस मामले पर आज सुनवाई हुई है जिसमे पति आलोक ने अपनी पत्नी से एक बेहद मार्मिक अपील की है जिसमें वे अपने बच्चों से मिलने के लिए भावुक हो रहे हैं। उनका मानना है कि इस सब का प्रभाव उनके बच्चों पर पड़ रहा है।आलोक का कहना है कि उनकी पत्नी बच्चों से मिलने के लिए रोक रहीं हैं। जिसके लिए आलोक ने अपनी पत्नी से अपील करते हुए कहा है कि “प्लीज मुझे मेरा हक लौटा दो”।आलोक मौर्य ने कहा कि कोर्ट से वादी द्वारा दायर आरोप पत्र की कॉपी मांगी गई है और उसी के आधार पर मैं सबूत पेश करू.

इसी के साथ आलोक ने बताया है कि ज्योति मौर्य ने उन पर 50 लाख रुपए और फ्लैट मांगने के लिए दहेज का आरोप लगाया है।आलोक का मानना है कि ये केवल उनसे तलाक़ लेने की एक योजना है। आलोक मौर्य ने कहा कि कोर्ट से वादी द्वारा दायर आरोप पत्र की कॉपी मांगी गई है और उसी के आधार पर मैं सबूत पेश करूंगा.वहीं ज्योति मौर्य का कहना है कि उनसे झूठ बोलकर शादी की गयी है जिसके ऊपर उनके पति का कहना है कि “शादी से पहले साल 2009 में लिखी हुई उनकी चिट्ठी मेरे पास है जो मैं कोर्ट को दूंगा. वो मुझसे शादी से पहले से बात करती थीं और वो चिट्ठी उनकी हैंड राइटिंग में मेरे विभाग के लिए लिखी गई थी.’ उन्होंने कहा कि मैंने सच बताकर शादी की थी लेकिन अब फर्जी कार्ड को जानबूझकर वायरल किया जा रहा है.”

इस पूरे मामले मे आलोक मौर्य का कहना केवल यही है कि दोनों पति-पत्नी के इस विवाद मे बच्चे पिस रहे हैं। उन्होंने बच्चों के लिए माफी मांगते हुए कहा है कि मुझे मेरे बच्चे चाहिए, उसके लिए मैं समझौता करने के किये तैयार हूँ।