Headlines

कांग्रेस की प्रिय बेटी शीला दीक्षित का पुराना आवास अब बन सकता सकता है राहुल गाँधी का नया घर

राहुल गाँधी के आवास को लेकर कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता काफी चिंतित है जी हाँ राहुल गाँधी के अधिकरिक बंगले को छोड़ने के बाद इस बात को लेकर काफी बज़ बना हुआ है।हाँलाकि राहुल गाँधी अभी अपनी माँ के साथ रह रहे हैं। आईए जानते है कि क्या है राहुल गाँधी का नया आवास?

दरअसल लोकसभा से अयोग्य ठेहराये जाने के कारण राहुल गाँधी पहले ही अपना अधिकारिक बंगला खाली कर चुके है जिसके चलते वे अपनी माँ के साथ रहने लगे लेकिन साथ ही अपने लिए घर की तलाश जारी रखी है। राहुल गाँधी के लिए कई कांग्रेस पार्टी के नेताओं व कार्यकर्ताओं ने अपने घर की पेशकश की है। लेकिन अब जल्द ही राहुल गाँधी दक्षिणी दिल्ली के निजामुद्दीन ईस्ट के एक साधारण 3-बीएचके मे रहने वाले हैं जो कि बताया जा रहा है कि दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित और उनके परिवार का बंगला है।आपको बता दें कि शीला दीक्षित ने अपने जीवन के आखरी साल यहीं बिताए थे।

मीडिया रिपोर्टस की माने तो शीला दीक्षित के बेटे संदीप दीक्षित ने हाल ही मे अपने जानकारों को बताया है कि उनका आवास बी-2 से ए-5 मे शिफ्ट हो रहा है।दरअसल आपको बता दें कि ये घर बी-2 निजामुद्दीन ईस्ट की पहली मंजिल मे बना हुआ है जो कि अब तक शीला दीक्षित का पुराना आवास माना जाता है, जल्द ही यह आवास कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष राहुल गाँधी का ठिकाना बन सकता है।शीला दीक्षित 1991 से 1998 तक इस आवास मे रहीं और उसके बाद दोबारा 2015 के बाद इसी घर में रही थीं।उन्होंने अपने जीवन का आखरी समय भी इसी बंगले मे बिताया था।