बॉलीवुड की जोड़ियाँ अक्सर चर्चे मे रहती हैं आए दिन किसी न किसी बी-टाउन कपल की जोड़ी बनने के बातें सामने आती रहती हैं।इसी के साथ बॉलीवुड की अदाकारा अनन्या पांडे और आदित्य रॉय कपूर आजकल काफी सुर्खियों मे हैं। दोनों की जोड़ी को लेकर अक्सर कोई नई खबर सामने आ रही है।अब आपको बता दें कि दोनों की इंस्टास्टोरी ने कुछ ऐसा दिखाया जिससे साफ जाहिर हो रहा है कि, ये जोड़ी जल्द ही बी-टाउन की टॉप जोड़ियों मे शामिल हो सकती है?
दरअसल अनन्या पांडे और आदित्य रॉय कपूर पिछले एक साल से अपने प्यार को लेकर सवाल जवाब का सामना कर रहे हैं लेकिन दोनों ने अपने इस मामले मे चुप्पी साधी हुई है।हालाँकि कुछ समय पहले ही दोनों को फैशन वीक में साथ रैंप वॉक करते हुए देखा गया लेकिन इसके अलावा दोनों को न ही साथ देखा और न ही दोनों ने इस बारे मे कुछ कहा।आपको बता दें कि इनकी डेटिंग की खबर करण जौहर ने लीक की थी।जी हाँ करण जौहर ने अपने शो कॉफी विद करण में इनके डेटिंग रुमरस् को हवा दी।करण ने बताया कि अपनी बर्थडे पार्टी में इन्होंने आदित्य और अनन्या को काफी करीब देखा जिससे साफ है कि इनके बीच कुछ तो चल रहा है. लेकिन अनन्या और आदित्य दोनों ने ही इस बात से साफ इनकार कर दिया.और उसके बाद उनके साथ होने की खबरे आने लगी।

आपको बता दें की हाल ही मे अनन्या पांडे और आदित्य रॉय कपूर दोनो ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक कॉंसर्ट की तस्वीर पोस्ट की है जो कि एक ही जगह की है इससे साफ जाहिर हो रहा है दी दोनों चुप-चाप वेकेसन पर गए हुए है।साथ ही दोनो को साथ भी स्पॉट किया गया है दोनों की ये तस्वीरें लोगों को काफी अचंभित कर रहीं हैं।साथ ही लोग इनकी जोड़ी को काफी पसंद भी कर रहें हैं।आपको बता दें कि इससे पहले अंनन्या पांडे,ईशान खट्टर के साथ रिश्ते में थीं लेकिन कुछ समय पहले ये दोनों अलग हो गए।
दोनों की ये शानदार जोड़ी सोशल मीडिया पर लोगों की खूब तारीफ बटोर रही है।इनकी होलीडे की ये तस्वीरों को देखकर क्या लगता है कि क्या जल्द ही दोनों कियारा और सिद्धार्थ की तरह एक शानदार जोड़ी के रूप मे सामने आयेंगे?