Headlines

एल्विश यादव की नई कार ने मचाया धमाल,देखें उनका मंहगा कार कलेक्शन 

भारत के लोकप्रिय यूट्यूबर और बिग बॉस ओटीटी 2 के विजेता एल्विश यादव एक बार फिर सुर्खियों में आए है इस बार चर्चा का विषय उनकी नई शानदार कार Mercedes G580 Electric SUV है,जिसकी कीमत लगभग 3 करोड़ रुपए बताई जा रही है।एल्विश ने इस कार को अपने सोशल मीडिया पर दिखाया,जिसके बाद उनके फैन्स और दोस्त उन्हें लगातार बधाइयां दे रहें हैं।उनकी लक्जरी लाइफस्टाइल और कारों के शौक ने एक बार फिर सबका ध्यान खींच लिया है 

एल्विश यादव की नई कार – Mercedes G580 Electric SU

एल्विश यादव ने हाल ही में Mercedes G580 Electric SUV खरीदी है,जो एक दमदार इलेक्ट्रिक कार है।इस गाड़ी का रंग नीला है और यह बेहद स्टाइलिश और स्पोर्टी लुक में आती है।मर्सिडीज की यह कार अपनी दमदार बैटरी,पावरफुल मोटर और ऑफरोडिंग क्वालिटी के लिए जानी जाती है।

एल्विश यादव का शानदार कार कलेक्शन 

दरअसल एल्विश को लग्ज़री कारों का बेहद शौक है वे अक्सर अपने सोशल मीडिया पर नई- नई कारों के साथ नजर आते है।आइए जानते है उनके कार कलेक्शन में शामिल गाड़ियों के बारे में 

1-Porsche 718 Boxster- जिसकी कीमत लगभग 1.41 करोड़ रुपए है 

2- Mercedes-Benz E53 AMG- जिसकी क़ीमत लगभग 1.30 करोड़ रुपये है 

3-Toyota Fortuner-ये गाड़ी एक पॉपुलर एसयूवी है जो काफ़ी महँगी गाड़ियों में से एक है 

4.-Hyundai Verna – ये एक शानदार सेडान है जो उनकी शुरुआती कारों में से एक रही है 

अब इस कलेक्शन एक बेहद खूबसूरत कार Mercedes G580 Electric SUV भी जुड़ गई है,जिससे इनका ये कलेक्शन और भी शानदार हो गया है।

एल्विश की नेटवर्थ और कमाई 

वहीं अगर एल्विश की नेटवर्थ और उनकी कमाई की बात करें तो एल्विश की कुल संपत्ति करीब 40 करोड़ रुपए आंकी गई है।उनकी मासिक कमाई ही लगभग 10 से 12 लाख रुपए आसपास बताई जाती है। उनकी आमदनी का मुख्य जरिया यूट्यूब, ब्रांड प्रमोशन,बिजनेस और सिस्टम जैकेट की बिक्री है।और इसके अलावा भी बह रियल एस्टेट और स्टॉक्स में भी निवेश करते है।

एल्विश यादव न सिर्फ एक सफल यूट्यूबर हैं, बल्कि उनकी लग्जरी लाइफस्टाइल भी लोगों को काफी आकर्षित करती है। उनकी नई Mercedes G580 Electric SUV और शानदार कार कलेक्शन इस बात का सबूत है कि वे अपने सपनों को जी रहे हैं। फैंस को अब उनके नए व्लॉग्स का इंतजार है, जहां वे इस नई कार की झलक और फीचर्स दिखा सकते हैं।

एल्विश यादव ने सिर्फ़ एक सफल यूट्यूबर है,बल्कि उनकी लक्ज़री लाइफस्टाइल भी लोगों को काफ़ी आकर्षित करती है।उनकी नई  Mercedes G580 Electric SUV और शानदार कार कलेक्शन इस बात का सबूत है के वे अपने सपनों को जी रहें हैं। फैन्स को अब उनके नए ब्लॉग्स का इंतज़ार है जहाँ वे इस नई कार की झलक और फीचर्स दिखा सकते हैं।