बॉलीवुड इंडस्ट्री कई होनहार कलाकारों से भरी पड़ी है, बॉलीवुड के सितारों ने लोगो के मन मे अपनी विशेष छाप छोड़ी है।उन्हीं कलाकारों मे से बॉलीवुड के एक मशहूर अभिनेता का आज जंमदिवस है।जिन्होंने अपने शानदार अभिनय से लोगो पर अपना खून जादू चलाया है।जिनकी कलाकारी के चर्चे आज भी लोगो की जुबाँ पर रहते है।आईए जानते है उनके बारे मे कुछ जरूरी बातें-
बॉलीवुड के ही संगीतकार रोशन के बेटे राकेश रोशन ने अभी हाल ही में अपना 73 वां जन्मदिन मनाया. राकेश रोशन का जन्म 6 सितंबर, 1949 को मुंबई में हुआ था। राकेश रोशन ने फिल्म कहानी घर घर की’ से अपने करियर की शुरुआत की थी।उसके बाद ‘पराया धन’, ‘जख्मी’, ‘खानदान’, ‘हमारी बहू अलका’, ‘महागुरु’ जैसी एक बाद एक हिट फिल्म देकर उन्होंने लोगो का दिल जीता। आपको बता दे कि राकेश रोशन ने अभिनय करके ही लोगो को प्रभावित नही किया बल्कि उन्होंने कभी लिखकर, कभी निर्देशन करके भी लोगो के मन मे अपनी जगह बनाई। राकेश रोशन अब तक करीब 84 फिल्मो मे अपनी कलाकारी दिखा चुके है।ये 70 से 80 के दशक के कलाकार माने जाते है।
आपको ये बात जानकर हैरानी होगी कि राकेश रोशन अपनी फिल्मो का नाम हमेशा ‘क’ से रखते थे आप देख सकेंगे की उनकी बनाई हुई जितनी भी फिल्मे है उनका नाम ‘क’ से ही शुरू होता होगा। उसका कारण यही माना गया है कि जब राकेश रोशन ने अपने बेटे ऋतिक को फिल्मो के लिए लाँच किया तो उन्होंने “कहो न प्यार है”,कोई मिल गया’ और ‘कृष’ जैसी सुपरहिट फिल्मे दी। साथ ही उनकी कारण-अर्जुन, किशन-कन्हैया जैसी फिल्मे ब्लॉकबस्टर साबित हुई, इसी के चलते राकेश रोशन का मानना है कि “क” शब्द उनके लिए लकी है वे ‘क’ शब्द को शुभ मानते है।जिसके चलते उनकी बांकी सारी फिल्मो के नाम ‘क’ से ही शुरू होते है।
राकेश रोशन को देखकर हमेशा लोगो के मन मे ये सवाल उठता है कि राकेश रोशन अपने सर पर बाल क्यों नही रखते, इसकी बजह कोई बीमारी है या कुछ और? जी नही हम आपको बताएंगे कि इसके पीछे की बजह कोई बीमारी नही बल्कि उनकी एक मन्नत है जिसके चलते बो हमेशा बिना बाल के रहते है। जी हाँ, दरसल राकेश रोशन की एक फिल्म ‘खुदगर्ज़’ रिलीज़ होने वाली थी लेकिन उससे पहले राकेश रोशन की दो फिल्मे पहले ही रिलीज होकर बुरी तरह से फ्लॉप हो चुकी थी जिसके चलते राकेश रोशन को फिल्म खुदगर्ज़ को लेकर काफी उम्मीदे थी जिसके लिए उन्होंने मन्नत मांगी थी कि अगर ये फिल्म सुपरहिट होती है तो वो अपने बाल तिरुपति बाला जी में दान कर देंगे। और फिर वही हुआ जैसा वे चाहते थे। फिल्म ब्लॉकवस्टर रही और उस दिन राकेश रोशन ने एक और कसम खा ली कि वे आजीवन बिना वालों के ही रहेंगे।