Headlines

IIT के बाद नौकरी में नहीं लगा मन तो दो भाईयों ने मिलकर शुरू किया बिजनेस, अब हैं इतने हजार करोड़ के मालिक

ये कहावत गलत नही है कि अगर मन मे लगन हो और कुछ करने की इच्छा हो तो कोई भी काम करना मुश्किल नही है। अगर अपने मन मे द्रढ निश्चय करले तो कोई भी किसी काम को पूरा करना मुमकिन है। किसी भी बिजनेस को शुरू करने के लिए मेहनत, लगन, पैसा और समय सभी चीजों का समावेश ज़रूरी होता है। और इस शुरुआत से पहले मन से नुकसान का डर भी निकालना जरूरी है,आइये आज हम आपको ऐसे ही दो भाइयो की कहानी बताते है जिन्होंने अपनी मेहनत और लगन से अपने स्टार्टअप बिजनेस को आज 8000 करोड़ की कंपनी मे तब्दील कर लिया है.

कहते है कि अगर एक बार ये सोच लिया जाए कि ये करना है तो चाहे मंजिल तक पहुँचने का रास्ता कितना भी कठिन क्यों न हो पर फिर भी उसे आसानी से पार किया जा सकता है,ऐसे ही अनुराग जैन और अमित जैन, दोनो भाईयो ने मिलकर अपने बिजनेस की शुरुआत कार देखो डॉटकॉम से की, लेकिन किसी भी काम को आगे बड़ाने के लिए पैसों की भी बहुत जरूरत होती है जो उस समय दोनो भाइयो के पास नही थे।लेकिन दोनो भाइयो ने हार न मानकर और कड़ी मेहनत की और अपनी कंपनी को ब्रांड बनाने के लिए इंवेस्ट इकट्ठा किया। जिसके बाद उन्होंने अपनी मेहनत और लगन से कंपनी को इतने बड़े मुकाम तक पहुँचाया।

आपको बता दे कि दोनो भाई, अनुराग जैन और अमित जैन की ग्रेजुेएशन आईआईटी दिल्ली से हुई है जिसके बाद दोनो भाईयो ने अलग-अलग कंपनी मे एक अच्छे अरसे तक काम किया। लेकिन अचानक से ही पिता की तबियत बिगड़ने के कारण उन दोनो को नौकरी छोड़कर अपने घर जयपुर लौटना पड़ा। उसके बाद दोनो ही बिजनेस करना चाहते थे वे दोनो अक्सर बिजनेस के आइडियास एक-दूसरे से शेयर करते थे। उसके बाद दोनो भाई एक दिन बिजनेस का ही आइडिया लेकर साल 2008 मे दिल्ली ऑटो कार एक्सपो-2008 देखने के लिए गए वही उनके दिमाग एक ऐसा आइडिया आया कि लोगो को कुछ ऐसी चीज दी जाए जिससे वे घर बैठे ही कार को देख सके और कार की जानकारी आसानी से पा सके। वही उन दोनो ने 2008 मे ही कार देखो डॉटकॉम की शुरुआत की।

आपको ये जानकर हैरानी होंगी कि जयपुर मे शुरू हुई ये बेबसाइट केवल जयपुर तक ही सीमित नही है बल्कि इसके ऑफिक देश के बड़े-बड़े शहरों मे मौजूद है।इस बेबसाइट को हर महीने मे करीब 3.5 करोड़ लोग विजिट करते है। ये बेबसाइट एक ऐसा प्लेटफार्म है जहाँ लोग एक नही बल्कि चार-चार कार एक साथ देख सकते है और आपस मे उनकी तुलना भी की जा सकती है। किसी भी कार की पूरी जानकारी ग्राहक को घर बैठे मिल सकती है।केवल यही नही कोई भी गाड़ी का पुरा मॉडल की फोटो, वीडियो इस पर मौजूद होती है और गाड़ी का का कोना-कोना देखने को मिल जाता है।