Headlines

गौतम अडानी जल्द बन सकते हैं दुनिया के दूसरे अमीर शख्स, नेटवर्थ में है बस इतना फर्क

भारत के मशहूर बिजनेसमैन गौतम अडानी आज दुनिया के टॉप-10 अमीरो की लिस्ट मे अपनी जगह हासिल कर चुके है, इस लिस्ट मे उनका स्थान लगातार बढ़ता जा रहा है यही नही उन्होंने ऐमेजोंन के जेफ बिजोस को पीछे छोड़कर उनकी जगह हासिल करली है और आज दुनिया के तीसरे सबसे अमीर व्यक्ति बन चुके है लेकिन इस स्थान को दूसरे मे बदलने के लिए उन्हे अपने से आगे दुनिया के दूसरे अमीर बर्नार्ड अर्नाल्ट को पीछे छोड़ना पड़ेगा लेकिन अच्छी बात ये है कि इन दोनो के बीच भी अब ज्यादा अंतर नही रह गया है।

आपको बता दे की दुनिया के टॉप-10 अमीरो की लिस्ट मे गौतम अडानी तीसरे स्थान पर है जिनके आगे दो लोग और भी है जिनमे पहले नंबर पर टेस्ला के सीईओ एलन मस्क है जिनकी नेटवर्थ 253.4 अरब डॉलर है और दूसरे नंबर पर फ्रांस के बर्नार्ड अर्नाल्ट है जिनकी नेटवर्थ 154.1 अरब डॉलर है। आज अडानी ग्रुप की नेटवर्थ 149.3 अरब डॉलर हो चुकी है।इस हिसाब से आप देख सकते है कि बर्नार्ड अर्नाल्ट और गौतम अडानी के बीच कुछ खास अंतर नही है दोनों की नेटवर्थ में कुछ 4.8 अरब डॉलर का अंतर है।

जिस हिसाब से गौतम अडानी की नेटवर्थ बड़ रही है उसे देखकर कहा जा सकता है कि वे जल्द ही दुनिया के दूसरे अमीर इंसान बन सकते है। बही आपको बता दे कि मुकेश अंबानी का इस लिस्ट मे पहले स्थान 9वें नंबर पर था लेकिन अब वे 9 नंबर से बड़कर 8वें नंबर पर आ चुके है।अंबानी की नेटवर्थ 94.2 अरब डॉलर है।

यही नही बल्कि कहा जा रहा है की अडानी ग्रुप के लिए साल 2022 बहुत ही शुभ रहा है उन्होंने इस साल मे एक से बड़कर एक सफलता हासिल की है अडानी की कंपनी ग्रीन एनर्जी और अडानी टोटल गैस 750 गुना फायदे मे रही है वहीं अडानी एंटरप्राइजेज और अडानी ट्रांसमिशन भी 400 गुना फायदा किया है। गौतम अडानी की पूरी संपत्ति में 60.9 अरब डॉलर और बड़ चुके है।