बॉलीवुड मे वैसे तो काफी जोड़ियां है जिन्हे लोगो का भरपूर प्यार मिलता है लेकिन इन दोनो सुपरस्टार का ये कपल आज लोगो के दिलों पर राज कर रहा है।ये जोड़ी अक्सर अपनी पर्सनल और प्रोफेसनल लाइफ दोनो को लेकर चर्चे मे रहती है।आइये जानते है इस कपल की लव स्टोरी से सम्बंधित कुछ बातें-
जी हाँ हम बात कर रहे है बॉलीवुड की मशहूर अदाकार कटरीना कैफ और विक्की कौशल के बारे मे, इन दोनो की जोड़ी के बारे मे लोग अक्सर जानना चाहते है, आपको बता दे कि विक्की कौशल और कटरीना एक-दूसरे को डेट कर रहे थे, और फिर कुछ समय बाद दोनो ने शादी के बंधन मे बंधने का फैसला कर लिया।साल 2021 मे राजस्थान के बरवाड़ा स्थित सिक्स सेंस फोर्ट होटल में दोनो ने सीक्रेट रूप से शादी कर ली। इस शादी मे काफी कम लोग जैसे कि केवल परिवार के सदस्य और कुछ करीबी लोग ही शामिल हुए थे।
वहीं अगर हम इनके प्यार की शुरुआत की बात करे तो आपको बता दे कि,कटरीना कैफ ने कारण जौहर के माशहूर शो “कॉफी विद करण” मे अपने और विक्की कौशल की पहली मुलाकात के बारे मे बताते हुए कहा “कि विक्की कभी मेरी रडार पर नहीं थे। मैं पहले उनके बारे में ज्यादा कुछ नहीं जानती थी। मैंने बस विक्की का नाम सुना था, हम कभी मिले नहीं थे और न ही कभी बात की थी। लेकिन मैं जब विक्की से मिली तो मैं उन पर फिदा हो गई।” और बताया कि उन्होंने अपनी फीलिंग्स सबसे पहले जोया अख्तर से ही शेयर की थी। साथ ही कट्रीना कैफ ने कहा कि “यह मेरी नियति थी और यह वास्तव में होना था। इतने सारे संयोग थे कि एक समय यह सब इतना अवास्तविक सा लगने लगा था।”
हालांकि कटरीना,कारण जौहर के शो पर अपनी नयी फिल्म फोन भूत’ के को-स्टार सिद्धांत चतुर्वेदी और ईशान खट्टर के साथ गयी है। वही कटरीना ने अपने और विक्की के पर्सनल लाइफ के कुछ खुलासे किये है।इन दोनो की पहली मुलाकात निर्देशक जोया अख्तर की एक पार्टी मे हुई थी। और कटरीना की फीलिंग्स जानने वाली पहली शख्स भी निर्देशक जोया अख्तर थी।