अगर आप भी भारतीय हैं और हनीमून का प्लान कर रहे हैं तो नेपाल कम बजट में बेस्ट जगह है
पशुपति नाथ के बाद जायें यहां
काठमांडू पहुंचकर पशुपति नाथ के दर्शन करने के बाद शहर से अलग दूर पहाड़ों पर बसे चंद्रागिरी हिल्स को देखने जायें
खूबसूरत रास्ता
चंद्रागिरी हिल्स बेहद ऊँची पहाड़ी पर बसा जहाँ आपको रोपवे के माध्यम से जाना पड़ेगा रास्ते में आपको ऐसे मनमोहक द्रश्य देखने को मिलेंगे
काठमांडू
व्यू
चंद्रागिरी पहाड़ी से आप पूरे काठमांडू को एक ही जगह से देख सकते हो, ये नजारा आपका दिल जीत लेगा
हिमालय व्यू
भारतीयों के लिए नेपाल बेस्ट कम बजट में हनीमून पैलेस है यहां आपको हिमालय बेहद करीब से देखने को मिलता है
पशुपति नाथ की है बड़ी विशेषता
हिंदू धर्म में नेपाल में स्थित पशुपति नाथ की बड़ी विशेषता है. बड़ी संख्या में लोग यहाँ आते हैं.
नेपाल के मनमोहक व्यू
नेपाल में आपको प्राकृतिक सुंदरता काफी देखने को मिलेगी और नए कपल के लिए बेस्ट डेस्टिनेशन है