जैसा कि आप जानते है कि भारत का भविष्य ही देश के युवा होते है और देश को आगे और कामयाब बनाने का जिम्मा देश के युवाओ को ही उठाना होता है। इसी के चलते अगर देश का युवा आगे बड़ेगा तो देश अपने आप ही आगे बड़ेगा। आज हम अपने भारत देश के कुछ ऐसे युवाओ के बारे मे आपको बताएंगे जिन्होंने अपनी लगन और कड़ी मेहनत से मात्र 22 साल की उम्र मे ही UPSC की परीक्षा पास कर IAS का पद हासिल किया।
टीना डाबी-
IAS टीना डाबी अक्सर चर्चे मे रहती है, उनका नाम ज्यादातर लोगो की जुबान पर रहता है आपको बता दे कि टीना डाबी ने केवल 22 साल की उम्र मे ही UPSC की परीक्षा पास कर ली थी। यही नही वे 2015 मे UPSC की ऑल इंडिया परीक्षा मे टॉपर रही थी। जो देश के युवाओ के लिए बहुत गर्व की बात है। बताया जा रहा है कि टीना डाबी की बहन रिया डाबी ने 23 साल की उम्र मे UPSC पास कर लिया है।
स्वाति मीणा-
IAS स्वाति मीणा राजस्थान से है, उनकी माँ पेट्रोल पंप चलाती थी। स्वाति मीणा का बचपन से सपना था कि वो एक डॉक्टर बने लेकिन उनकी चचेरी बहन एक अधिकारी बनी।जिन्हे देखकर उन्हे अधिकारी बनने की प्रेरणा मिली और उन्होंने उसी दिन तय कर लिया कि स्वाति भी एक अधिकारी ही बनेगी। इसके लिए स्वाति ने कड़ी मेहनत की और 2007 मे UPSC की परीक्षा पास कर IAS बनी।स्वाति ने इस परीक्षा ने 260वा रैंक प्राप्त किया था। स्वाति की पोस्टिंग मध्य प्रदेश कैडर मे हुई, जहाँ वो एक इमानदार और दिलेर अफसर साबित हुई है।
अम्रुतेश औरंगाबादकर-
अम्रुतेश औरंगाबादकर महाराष्ट्र के रहने वाले है। उनके पिता ग्राउंडवॉटर सर्वे डिपार्टमेंट के एक ईमानदार अधिकारी थे जिनकी ईमानदारी से प्रभावित होकर अम्रुतेश औरंगाबादकर मे IAS बनकर देश की सेवा करने की प्रेरणा जागी, उन्होंने तय कर लिया की वे एक ईमानदार अफसर बनेंगे। और इसी सपने को लेकर उन्होंने साल 2011 मे UPSC की परीक्षा पास कर ली और इसमे उन्होंने 10वां रैंक प्राप्त किया।
अनन्या सिंह–
प्रयागराज की रहने वाली अनन्या सिंह हमेशा से ही अपने स्कूल में आगे रहती थी.यही नहीं उन्होंने 10वीं और 12वीं में अपने जिले में टॉप किया था.उन्होंने बचपन में ही ये तय कर लिया था कि ये अधिकारी बनकर देश की सेवा का जिम्मा उठाएगी.स्कूल की पढाई खत्म करने के बाद ही इन्होने दिल्ली से अपनी ग्रेजुएशन पूरी की और फिर एक साल की तैयारी के बाद इन्होने पहले ही प्रयास में साल 2019 में UPSC की परीक्षा पास कर ली.आपको ये जानकार हैरानी होगी कि उस समय अनन्या की उम्र केवल 22 साल थी.
ऐसे ही कई युवाओ ने अपने ऐसे कारनामो से देश के युवाओ को प्रेरित किया है। इनके जज्बे ने देश के युवाओ मे भी एक नई उमंग भर दी है।यही नही इन सभी की ईमानदारी और देलेरी देश के भविष्य को प्रभावित भी करते है।