Headlines

रक्षा बंधन 11 अगस्त को है या 12 को? इस दिन गलती से न कर दें राखी बाँधने की गलती

भारत में भाई-बहन के पवित्र बंधन यानी कि रक्षा बंधन को सावन माह की शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा को मनाया जाता है. इस बार रक्षा बंधन को लेकर लोगों में काफी कंफ्यूज है कि वो कब मनायें और भाई को राखी कब बांधें. कुछ लोग 11 को मना रहे हैं. वहीँ कई ज्ञानी लोगों का मानना है कि इस दिन भद्रा काल होने की वजह से नहीं मनाना चाहिए. तो चलिए हम आपका सारा वहम दूर करते हैं.

जानकारी के लिए बता दें रक्षा बंधन का त्यौहार पूर्णिमा को ही मनाया जाता है. 11 अगस्त को 10 बजकर 37 मिनट से लेकर 12 अगस्त सुबह 7 बजे तक पूणिमा रहेगी. तो ऐसे में जिस दिन पूर्णमासी लग रही है उसी दिन रक्षाबंधन का त्यौहार मनाया जायेगा. वहीँ रही बात भद्रा काल की तो वो पाताललोक में हैं. जिसका प्रथ्वी पर कोई असर नहीं है.

तो ऐसे में अगर आप भी राखी बांधने को लेकर कंफ्यूज हैं तो सारे वहम निकालकर 11 अगस्त को ही राखी बांध सकते हैं. 12 अगस्त को राखी बांधने का कोई मुहूर्त नहीं है. सुबह 7 बजे ही पूर्णिमा खत्म हो जाएगी. भदा के पाताल में होने से किसी को कोई नुकसान नहीं है और इस दिन राखी बांधी जा सकती है.

गौरतलब है कि 11 अगस्त को भद्रा काल पड़ने के चक्कर में लोगों में संशय था जो बिलकुल साफ़ है. इसीलिए सभी बहनें निसंकोच 11 अगस्त को ही भाई-बहन के बंधन के त्यौहार को मनायें और 12 अगस्त को राखी बाँधने की गलती न करें ये दिन राखी बांधने के लिए शुभ नहीं है.