Headlines

साउथ के ये एक्टर्स हैं सबसे अमीर अभिनेता, संपत्ति बॉलीवुड स्टार्स से भी ज्यादा

साउथ इंडस्ट्री बड़े-बड़े कलाकारों से भरी पडी है। साउथ के सुपरस्टारस की कलाकारी के दीवाने केवल साउथ मे ही नही है बल्कि पूरे देश से इन्हे बहुत प्यार मिलता है।आप ये तो जानते है कि बॉलीवुड मे ऐसे कई सुपरस्टार है जिनके पास बहुत संपत्ति है।लेकिन आज हम कुछ ऐसे सुपरस्टार की बात करेंगे जिनकी सम्पति बॉलीवुड के भी कई बड़े स्टार से कहीं ज्यादा है-

चिरंजीवी

साउथ के सुपरस्टार चिरंजीवी को साउथ फिल्मो का मेगास्टार माना जाता है। इनके फैंस देशभर मे मौजूद है।अगर इनकी कमाई की बात करें तो चिरंजीवी ने अपनी पहली फिल्म मे 27 करोड़ रुपए चार्ज किये थे। आपको बता दे कि आज चिरंजीवी के पास 150 करोड़ से लेकर 100 करोड़ के बंगले है और ये 10 लग्जरी गाड़ियो के मालिक है। कुल मिलाकर चिरंजीवी लगभग 1500 करोड़ के मालिक है। चिरंजीवी ने साउथ सिनेमा के साथ-साथ कई हिंदी फिल्मो मे भी काम किया है। जब आयकर का भुगतान करने की बात आती है तो चिरंजीवी का नाम देश के सबसे बड़े अमीरों में आता है।

जूनियर एन टी आर-

जूनियर नंदमुरारी तारका रामा राव साउथ फ़िल्म इंडस्ट्री के माशहूर कलाकार है, इन्होंने साउथ इंडस्ट्री को एक के बाद एक सुपरहिट फिल्मे दी है, इनकी एक्टिंग के दीवाने केवल साउथ मे ही नही है बल्कि पूरे देश मे है इनके फैंस के लिए ये भगवान की तरह है।आपको बता दे एन टी आर एक बड़े खानदान से ताल्लुक रखते है, इनके दादा एक समय में आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे है। ये एक्टिंग की लाइन मे खानदानी तौर पर है। आज एन टी आर अकेले कुल 2700 करोड़ की संपत्ति के मालिक है।

प्रभास

प्रभास ने अपनी कलाकारी से लोगो पर अपना खूब जादू चलाया है। ये अक्सर सुर्खियो मे रहते है, प्रभास ने बाहुबली और साहो जैसी फिल्मो से देश के लोगो का दिल जीत लिया है। प्रभास का नाम साउथ के अमीर स्टारो मे आता है।वही अगर प्रभास की संपत्ति की बात करे तो प्रभास आज 200 करोड़ की संपत्ति के मालिक है। साथ ही प्रभास के पास कई लुगजरी गाड़िया भी है.

रजनीकांत

रजनीकांत की फैन फॉलोइंग से तो सभी वाकिफ है।यही नही रजनीकांत के फैंस उन्हे अपना भगवान भी कहते है। आपको बता दे कि रजनीकांत की फिल्मे जितना पैसा कमाती है उससे कहीं अधिक लोगो का प्यार बटोरती है।रजनीकांत की संपत्ति के बारे मे जाने तो ये लगभग 200 करोड़ की संपत्ति के मालिक है।