बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता आमिर खान की लाल सिंह चड्ढा 11 अगस्त को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो गयी है. फिल्म आने से पहले इसका हर तरफ विरोध हो रहा था और लोग बॉयकाट कर रहे थे. वहीँ दूसरी ओर इसी दिन अक्षय कुमार की फिल्म रक्षाबंधन भी रिलीज हुई है. लोगों की निगाहें दोनों फिल्मों पर टिकी हुई थी कि ये कितना कमाती हैं? अब इनकी पहले दिन की कमाई का आंकड़ा सामने आ गया है.
जानकारी के लिए बता दें देशभर में आमिर खान की लाल सिंह चड्ढा फिल्म का विरोध हो रहा था तो उन्होंने इस फिल्म को लेकर तमाम हथकंडे अपनाए. अपने फैंस से अपील की थी कि वो इस फिल्म जो जरुर देखें लेकिन आमिर खान का कोई भी हथकंडा काम नहीं आया और पहले दिन सिनेमा हॉल सूने पड़े रहे.
अब आमिर खान की लाल सिंह चड्ढा फिल्म की पहले दिन की कमाई सामने आ गयी है जिससे ये साबित होता है कि इस फिल्म का लोगों पर जादू नहीं चल सका. लाल सिंह चड्ढा ने पहले दिन महज 10-11 करोड़ की कमाई की है. पहले दिन का कलेक्शन काफी स्लो हुआ है और वहीँ देशभर में हो रहे विरोध का भी असर पड़ा है.
गौरतलब है कि आमिर खान की ये फिल्म पिछले काफी दिनों से चर्चा में बनी हुई थी और हुआ वही जिसका अंदेशा था. लंबे समय बाद पर्दे पर आमिर खान ने वापसी की है ऐसे में अगर ये फिल्म फ्लॉप हुई तो ये उनके लिए बड़ा झटका साबित होगा. आमिर खान की लाल सिंह चड्ढा फिल्म 180 करोड़ के बजट में बनी है. वहीँ अब देखना ये होगा कि आमिर की ये फिल्म वीकेंड पर धमाल मचा पायेगी या नहीं? या फिर फ्लॉप ही होगी.