बॉक्स ऑफिस पर आमिर खान की लाल सिंह चड्डा फिल्म रिलीज हो गयी है. फिल्म आने से पहले ही इसका देश में जगह जगह विरोध होना शुरू हो गया और बॉयकाट होने लगा. इसके बाद आमिर खान ने देश की जनता से फिल्म को देखने की अपील की और कई तरह के हथकंडे अपनाए लेकिन वो कामयाब नहीं हो सके. फिल्म की पहले दिन उम्मीद के हिसाब से बहुत धीमी शुरुआत हुई वहीँ दूसरे दिन की कमाई औंधे मुंह गिर गयी.
जानकारी के लिए बता दें रक्षाबंधन के मौके पर आमिर खान की लाल सिंह चड्ढा तो अक्षय कुमार की रक्षाबंधन फिल्म एक साथ रिलीज हुई. आमिर खान की फिल्म का देश में चौतरफा विरोध हो रहा है. जिसके चलते उन्हें बड़ा झटका लगा है. फिल्म ने पहले दिन महज 11.50 करोड़ रूपये की ओपनिंग ली. अगर बात की जाए तो इस साल रिलीज हुई कार्तिक आर्यन की भूल भुलैया-2 ने इससे अच्छा बिजनेस किया.
आमिर खान ने लाल सिंह चड्ढा फिल्म को लेकर जो उम्मीद लगाईं थी उसपर पानी फिरता जा रहा है. फिल्म फ्लॉप होने की तरफ बढती जा रही है. पहले दिन की कमाई के बाद अब लाल सिंह चड्ढा की दूसरे दिन की कमाई में बड़ी गिरवाट देखी गयी है. ट्रेड जानकारों के पूर्वानुमान के अनुसार फिल्म की दूसरे दिन की कमाई में 35 फीसदी की गिरावट आई है. दूसरे दिन की कमाई घटकर 7-9 करोड़ के बीच रह गयी है.
गौरतलब है कि इस साल रिलीज हुई कार्तिक आर्यन की भूल भुलैया-2 ने पहले दिन 14 करोड़ का बिजनेस किया और ये फिल्म उम्मीद से ज्यादा हिट गयी. वहीँ आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा ने दिल्ली और पंजाब में तो अच्छा बिजनेस किया लेकिन अन्य जगहों पर दर्शक जुटाने में वो सफल नहीं हो पाए. अब अगर ये फिल्म वीकेंड पर भी अच्छा बिजनेस नहीं कर पाती है तो फ्लॉप होने के चांस पूरे हैं.